Connect with us

RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2 GK/GS Final Revision MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पहले ‘सामान्य ज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

Published

on

RRB NTPC CBT 2 Science Final Revision Series

RRB NTPC CBT 2 GK/GS Expected MCQ: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 (RRB NTPC CBT 2) पे लेवल 5 ,3 और 2 के लिए दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 12 जून से 17 जून 2022 तक किया जाना है। जिसके लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। परीक्षा 13 शहरों में आयोजित की जाएगी , यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए Gk और GS के संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए कि परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके।

आगामी रेलवे एनटीपीसी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है जीके जीएस के यह सवाल—RRB NTPC CBT 2 GK/GS objective Type Questions

Q. गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है?

Republic Day celebration organized in?

(a) 22-26 जनवरी के मध्य Between 22-26 January

(b) 23-28 जनवरी के मध्य Between 23-28 January

(c) 22-27 जनवरी के मध्य Between 22-27 January

(d) 23-30 जनवरी के मध्य Between 23-30 January

Ans- d

Q. प्रत्येक वर्ष गणतन्त्र दिवस समारोह के दौरान बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन कब किया जाता है?

When is the Beating Retreat ceremony organized every year during the Republic Day celebrations ?

(a) 26 जनवरी 26 January

(b) 28 जनवरी 28 January

(c) 29 जनवरी 29 January 

(d) 30 जनवरी 30 January

Ans- c

Q. BRO द्वारा बनायी जा रही 980 मीटर लंबी सेला सुरंग कहां स्थित है ?

Where is the 980 meter long Sela Tunnel being built by BRO located?

(a) जम्मू कश्मीर Jammu and Kashmir

(b) असम Assam

(c) केरल Kerala

(d) अरूणाचल प्रदेश Arunachal Pradesh

Ans- d

Q. ‘स्मार्ट मनी’ शब्द का प्रयोग होता है?

The term ‘smart money’ is used in –

(a) बैंक के बचत खाता में bank savings account

(b) बैंक के चालू खाता में in the current account of the bank

(c) इंटरनेट बैंकिंग में Internet banking

(d) क्रेडिट कार्ड में in credit card

Ans- d

Q. W.T.O. का पूर्ववर्ती नाम था?

What was the previous name of W.T.O.?

(a) OCED

(b) UNCTAD

(c) GATT

(d) UNIDO

Ans- c

Q. चरकुला प्रमुख लोकनृत्य है?

Charkula is the main folk dance of?

(a) बुन्देलखण्ड का Bundelkhand

(b) ब्रजभूमि का Brajbhoomi

(c) अवध का Abadh

(d) पूर्वांचल का Purvanchal

Ans- b

Q. पारिस्थितिक पदछाप के माप की इकाई है?

What is the unit of measurement of ecological footprint?

(a) भुमण्डलीय हेक्टेयर global hectare

(b) नैनोमीटरnanometer

(c) हाँपर क्यूबिक फूट Hopper Cubic Feet

(d) क्यूबिक टनCubic Ton

Ans- a

Q. निम्नलिखित अधिनियम में से किस अधिनियम द्वारा पहली बार गवर्नर जनरल का पद सृजित किया गया?

Which of the following Acts created the office of Governor General for the first time?

(a) 1773 का रेग्युलेंटिग एक्ट Regulatory Act of 1773

(b) 1784 का पिट्स इंडिया एक्ट Pitt’s India Act of 1784

(c) 1861 का भारतीय परिषद् अधिनियम Indian Council Act of 1861

(d) 1793 का चार्टर एक्ट Charter Act of 1793

Ans-a

Read More:-

RRB NTPC CBT 2 General Awareness: हाल ही में घटित घटनाक्रम से जुड़े ऐसे सवाल, जो आगामी रेलवे एनटीपीसी CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

RRB NTPC CBT-2 GA MCQ: परीक्षा के अंतिम दिनों में जरूर पढ़ें ‘जनरल अवेयरनेस’ के यह संभावित प्रश्न

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB NTPC

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!

Published

on

By

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए

Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।

Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।

Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।

Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Continue Reading

RRB Group D

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB

Published

on

By

RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।  

इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती  के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।

Read More: RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-

बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में  ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी  बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा 

Read More:

RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

RRB Group D Mountain Peak: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्वत शिखर’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!

Continue Reading

Trending