RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 Last 6th Month GA MCQ: पिछले 6 महीनों में घटित समसामयिकी सवालों को हल कर, जाने! अपनी तैयारी का लेबल
Last 6 Month GA MCQ for RRB NTPC: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी कर रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 नॉन पॉपुलर कैटेगरी के लिए लेवल 4 और 6 CBT-2 परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है इन परीक्षाओं का आयोजन 9 और 10 मई को किया जाएगा एनटीपीसी सीबीटी -1में सफल हुए परीक्षार्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैंपरीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस आर्टिकल में हम ‘जनरल अवेयरनेस’ (GA) के अंतिम छह महीनों में घटित समसामयिकी प्रश्नों का संग्रह लेकर आए हैं, जिन्हें आप को परीक्षा से पूर्व एक नजर अवश्य पढ़ लेना चाहिए.
जनरल अवेयरनेस के इन सवालों से करें रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की, अंतिम तैयारी—Railway NTPC CBT 2 Exam 2022 Last 6 Month GA MCQ
1.ओडिशा कैबिनेट ने “बंदे उत्कल जननी” और “ग्लोरी टू मदर उत्कल” को राज्य गान का दर्जा दिया है। यह किसके द्वारा लिखा गया है?
a) Lakshmikanata Mohapatra/ लक्ष्मीकांता महापात्र
b) Dar Yasin/डार यासीन
c) Mukhtar Khan/मुख्तार खान
d) hanni Anand/ चन्नी आनंद
Ans.a
2. किसको ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया के पदक से सम्मानित किया जाएगा?
a) Vaneeza Rupani
b) Shobha Sekhar
c) Shobhana Narasimhan
d) Saurabh Lodha
Ans.b
3.Who has been named 2020 recipient of the World Food Prize? किसको 2020 का विश्व खाद्य पुरस्कार दिया गया है?
a) Akshay Kumar
b) Rattan Lal
c) Javed Akhtar
d) Vinay Badhwar
Ans.b
4.दक्षिण भारत की पहली और देश की दूसरी किसान रेल किस शहर के बीच रवाना हुई?
(a) New Delhi and Lucknow / नई दिल्ली और लखनऊ
(b) Ahmedabad and Mumbai/ अहमदाबाद और मुंबई
(c) Varanasi and Indore/ वाराणसी और इंदौर
(d) Anantapur and New Delhi/ अनंतपुर और नई दिल्ली
Ans.d
5.हुबली रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धरूधा स्वामीजी रेलवे स्टेशन किया जाएगा। यह किस राज्य में है?
(a) Tripura/ त्रिपुरा
(b) Karnataka / कर्नाटक
(c) Jharkhand / झारखंड
(d) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
Ans.b
6.निम्नलिखित में से किसके द्वारा बिहार में कोसी रेल मेगा ब्रिज का उद्घाटन किया गया ?
(a) Viral Acharya/ विरल आचार्य
(b) S Jaishankar/ एस जयशंकर
(c) Narendra Modi/ नरेंद्र मोदी
(d) M. Venkaiah Naidu/ एम वेंकैया नायडू
Ans.c
9.Konkan Railway delivered two modern Diesel-Electric Multiple Unit (DMUC) trains to which country? कोंकण रेलवे ने किस देश को दो आधुनिक डीज़ल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (DMUC) ट्रेनें दी?
(a) Nicaragua / निकारागुआ
(b) Cuba/क्यूबा
(c) Mozambique / मोजाम्बिक
(d) Nepal/ नेपाल
Ans.d
10.A book titled “Voices of Dissent” has been authored whom? “वॉयस ऑफ डिसेंट” नामक इनमें से किसके द्वारा लिखी गई है
(a) Yatish Yadav/ यतीश यादव
(b) Barack Obama /बराक ओबामा
(c) Arundhati Roy / अरुंधति रॉय
(d) Romila Thapar/ रोमिला थापर
Ans.d
11.The Bowring and Lady Curzon Medical College and Research Institute in has been named after former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. It is in which city? बॉरिंग और लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। यह किस शहर में है?
(a) Lucknow/लखनऊ
(b) Bengaluru/बेंगलुरु
(c) Bagalkot/बागलकोट
(d) Dibrugarh/ डिब्रूगढ़
Ans.b
12.Which country has given the name of Cyclonic Storm “Burevi”? किस देश ने चक्रवाती तूफान “बुरखी” का नाम दिया है?
(a) Maldives/ मालदीव
(b) Iran/ईरान
(c) Bangladesh/बांग्लादेश
(d) Thailand/थाईलैंड
Ans.a
13.Who becomes first Indian to be appointed as global CEO of Bata? इनमें से कौन बाटा के वैश्विक सीईओ के रूप में नियुक्त होने वाले पहले भारतीय बन गए?
(a) Sandeep Kataria/ संदीप कटारिया
(b) MK Saggar/एमके सागर
(c) Ashima Goyal/ आशिमा गोयल
(d) Shashanka Bhide/शशांक भिड़े
Ans.a
14.Which State has approved the proposal for the 6th National Park, “Raimona National Park”?किस राज्य ने 6 वें राष्ट्रीय उद्यान, “रायमोना नेशनल पार्क के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?
(a) Uttarakhand
(b) Madhya Pradesh
(c) Assam
(d) Himachal Pradesh
Ans.c
15.Who has been appointed as the Prime Minister Narendra Modi’s “Fit India” Ambassador? किसको प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के “फिट इंडिया” के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
(a) Kuldeep Handoo / कुलदीप हांडू
(b) Sourav Ganguly/सौरव गांगुली
(c) Harbhajan Singh/ हरभजन सिंह
(d) Khushi Chindaliya/ खुशी चिदलिया
Ans.a
यहां हमने रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए है (Last 6 Month GA MCQ for RRB NTPC) आरआरबी एनटीपीसी सहित रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB NTPC
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए
Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।
Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।
Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।
Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D
रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB
RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।
इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-
बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा
Read More:
RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching12 months ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में