Connect with us

RRB NTPC

RRB NTPC Physics Previous Year Question: रेलवे परीक्षा में पूछे जा चुके हैं ‘भौतिक विज्ञान’ के यह सवाल अभी पढ़ें!

Published

on

Physics Previous Year Question For RRB NTPC: भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा 30 मार्च 2022 को आरआरबी एनटीपीसी CBT -1 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया । रेलवे द्वारा जारी किए गए नई नोटिफिकेशन के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 की परीक्षा का आयोजन मई माह में किया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों को एक बार अवश्य देख लेना चाहिए जिससे कि परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का लेवल पता चल सके यहां पर हमने रेलवे में पूछे जा चुके भौतिक विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं जो कि विगत वर्ष में पूछे जा चुके हैं परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़े ।

Physics Previous Year Question For RRB NTPC Exam 2022

Q1. When the whistle of a fast moving rail engine crosses the station, it is heard ascending-descending, this effect is called

/एक तेज चलने वाले रेल इंजन की सीटी जब वह स्टेशन को पार करता है तो आरोह-अवरोह करती सुनाई पड़ती है, इसकों कहते है

[a] Peltier Effect/पेल्टियर प्रभाव

[b] Doppler effect / डॉप्लर का प्रभाव

[c] Ultrasonic voice / अल्ट्रासॉनिक आवाज

[d] Subsonic effect / सबसौनिक प्रभाव

Ans:-(b)

Q2. The image formed on the retina of the eye is /आंख के रेटिना पर बना बिम्ब होता है?

[a] Real and inverted/ वास्तविक और उल्टा

[b] erect and real / सीधा खडा और वास्तविक

[c] Virtual and erect / आभासी और सीधा खड़ा

[d] Enlarged and real / बढा हुआ और वास्तविक

Ans:-(a)

Q3. If a person cannot see a clear object with his eye at a distance of less than 75 cm, then with which disease he is suffering?

एक व्यक्ति 75 सेमी० से कम दूरी पर स्थित किसी वस्तु को अपनी आंख से स्पष्ट नही देख सकता है तो वह किस रोग से पीडित है?

[a] Astigmia / अबिंदुकता

[b] Myopia / निकट दृष्टि

[c]. Hypermetropia / दीर्घ दृष्टि

[d] Presbyopia / जरा दूरदर्शिता

Ans:-(C)

Q4. What is measured by echolocation used in ships? /जहाजों में क्या मापने के लिए इकोलोकेशन का उपयोग किया जाता है?

[a] water depth / पानी की गहराई

[b] Density of marine vegetation / समुद्री वनस्पति की सघन

[c] Depth of light / प्रकाश की गहराई

[d] Density of fishes / मछलियों की संघनता

Ans:-(a)

Q5. Sound is a form of _____ that produces hearing.

/ ध्वनि_____ का एक रूप है जो सुनने की अनुभूति पैदा करती है?

[a] Mechanical energy/ यांत्रिक ऊर्जा

[b] Echoes / अनुगूंज

[c] Electromagnetic wave / विद्युत चुंबकीय तरंग

[d] Vibrational energy / कंपन ऊर्जा

Ans:-(d)

Q6. if the focus length of a mirror is + 15, it is.

/यदि किसी दर्पण की फोकस लंबाई + 15 है, तो यह है?

[a] convex mirror / उत्तल दर्पण

[b] concave mirror / अवतल दर्पण

[c] Double lens/ डबल लेंस

[d] plane mirror/ समतल दर्पण

Ans:-(a)

Q7. If the radius of the Earth is reduced by 1%, what will be the effect on g?

/ यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% घटा दिया जाए तो g पर क्या प्रभाव पडेगा?

[a] Will decrease / घटेगा

[b] Will increase/ बढेगा

[c] Will remain unchanged / अपरिवर्तित रहेगा

[d]  Will decrease first, then increase / पहले घटेगा, बाद बा

Ans:-(b)

Q8. The waves that cannot be polarized are called.

/ऐंसी तरंगे जिनका ध्रुवीकरण नही हो सकता है, कहलाती है?

[a] Transverse waves /अनुप्रस्थ तरंगे

[b] Light waves/ प्रकाश तरंगें

[c] Electromagnetic waves / विद्युत चुंबकीय तरंगें

[d] Longitudinal waves / अनुदैर्ध्य तरंगें

Ans:-(d)

Q9. When the temperature of a medium increases, the velocity of light in the medium is.

/ जब किसी माध्यम का ताप बढता है, तो माध्यम में प्रकाश वेग

[a] Increases / बढ़ जाता है

[b] Decreases / घट जाता है

[c] Remains unchanged / अपरिवर्तित रहता है

[d] Decreases rapidly / तेजी से घटता है

Ans:- (c)

Q10. At the absolute zero temperature –

/ परम शून्य ताप पर-

[a] Water starts to freeze / पानी जमना शुरू हो जाता है

[b] Molecular motion is stopped / आण्विक गति अवरूद्ध हो जाती है

[c] All gases turn to liquid state / सभी गैस द्रव में बदल जाती है

[d] All of the above / उपर्यकत सभी

Ans:-(b)

इस आर्टिकल में हमने रेलवे परीक्षा में पूछे चुके भौतिक विज्ञान के सवाल (Physics Previous Year Question For RRB NTPC) का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Read More:-

RRB Group D/NTPC CBT 2: [3 April] जाने आज के मुख्य समसमायकी प्रश्न, रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाएँगे ये सवाल

RRB NTPC CBT 2 Science Previous year MCQ: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे की पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB NTPC

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!

Published

on

By

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए

Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।

Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।

Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।

Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Continue Reading

RRB Group D

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB

Published

on

By

RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।  

इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती  के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।

Read More: RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-

बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में  ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी  बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा 

Read More:

RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

RRB Group D Mountain Peak: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्वत शिखर’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!

Continue Reading

Trending