SUPER TET 2022 Child Psychology: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा यूपी सुपर टेट परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द किया जाएगा। जिसके माध्यम से 17000 से अधिक पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती की जाएगी। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता (UPTET) परीक्षा के संपन्न होने के बाद से ही अभ्यर्थी इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है यहां पर हमने बाल मनोविज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं |
परीक्षा में पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न — Super TET 2022 Child Psychology Important questions
Q. हेरेडिटरी जीनियस नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?
(a) कैटेल
(b) गाल्टन
(c) टरमैन
(d) पीयर्सन
Ans:- (b)
Q. 1986 की शिक्षा नीति की कार्य योजना का कौन-सा भाग दिव्यांगों की शिक्षा से जुड़ा है?
(a) 12वां
(b) 13वां
(c) 14वां
(d) 15वां
Ans:- (d)
Q. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 को कितने भागों में बांटा गया है?
(a) 10
(b) 11
(c) 12
(d) 13
Ans:- (c)
Q. हेनरी फेयोल ने प्रबन्धन के कितने तत्व बतायें है?
(a) दो
(b) पांच
(c) सात
(d) नौ
Ans:- (b)
Q.एक परीक्षण अगर मंद बुद्धि एवं कुशाग्र बुद्धि छात्रों में अन्तर करने में सक्षम नहीं है तो परीक्षण में किसका अभाव है
(a) विभेदकता
(b) मितव्ययिता
(c) वैधता
(d) विश्वसनीयता
Ans:- (a)
Q.’पिछड़े बालक वह बालक है जो अपनी कक्षा के ठीक नीचे वाली कक्षा के प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाता.
(a) शोनल एवं शोनेल
(b) बार्टन हॉल
(c) सिरिल बर्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q.समय सारिणी बनाते समय निम्न में से किस सिद्धान्त का ध्यान रखना चाहिए?
(a) समय की उपलब्धता का सिद्धान्त
(b) अवकाश का सिद्धान्त
(c) लचीलेपन का सिद्धान्त
(d) विभिन्नता का सिद्धान्त
(e) उपरोक्त सभी
Ans:- (e)
Q. मिड-डे-मील योजना के बारे में असत्य कथन बताइये?
(a) शुरूआत में इसे 2408 पिछडे ब्लॉक में शुरू किया गया
(b) में इसे पके हुये भोजन की व्यवस्था
(c) रसोईयों का चयन और निष्कासन ग्राम प्रधान की ईच्छा पर
(d) प्राथमिक स्तर पर 150ग्राम खाद्यान्न से निर्मित सामग्री दी जाती है
(e) c और d दोनो
Ans:- (e)
Q.RTE – 2009 में निम्नलिखित में से किन शब्दों की व्याख्या की गई है?
(a) प्रारंभिक शिक्षा
(b) बालक
(c) समुचित सरकार
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Read More:-
यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ (SUPER TET 2022 Child Psychology) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने