Super TET

SUPER TET Current Affairs MCQ: परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘करंट अफेयर्स’ के यह प्रश्न

SUPER TET 2022 Current Affairs MCQ: बतौर सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है । उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही सहायक अध्यापकों के लिए 17000 पदों पर भर्ती की जानी है । जिसकी आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ हो जाएगी, यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपको परीक्षा पैटर्न के अनुसार अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए। उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा में कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाने हैं। जिसके लिए 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा। इस आर्टिकल में हम उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर के प्रश्न का अध्ययन करेंगे जो कि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

Top 15 Current Affairs MCQ For UP SUPER TET Exam 2022-करंट अफेयर्स के ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

Q1.वरिष्ठ नागरिकों के लिए मसौदा की नीति हाल ही में किसके द्वारा जारी किया गया?

(a) तमिलनाडु

(b) केरल

(c) झारखंड

(d) कर्नाटक

Ans:- (a)

Q2.चेस्ट x-ray से कोविड पता लगाया जा सकेगा, इसका विकास किसके द्वारा किया गया है?

(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुडकी

(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जोधपुर

(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली

(d) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर

Ans:- (b)

Q3.इसरो द्वारा हाल ही में किस मिशन की घोषणा की गई है?

(a) आदित्य एल- 1

(b) आदित्य एल- 2

(c) आदित्य एल- 3

(d) आदित्य एल- 4

Ans:- (a)

Q4.भारत का पहला जियोलॉजिकल पार्क किस राज्य में विकसित किया जाएगा?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्यप्रदेश

(d) गुजरात

Ans:- (c)

Q5.21 वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष बन गए हैं?

(a) रोजर फेडरर

(b) नोवाक जोकोविच

(c) राफेल नडाल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q6. AP सेवा पोर्टल किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) अरुणाचल प्रदेश

Ans:- (a)

Q7.महिला एशियाई कप हॉकी 2022 का आयोजन कहां पर किया गया है?

(a) सऊदी अरब

(b) भारत

(c) चीन

(d) ओमान

Ans:- (d)

Q8. विश्व कुष्ठ दिवस 2022 कब मनाया गया है?

(a) 25 जनवरी

(b) 30 जनवरी

(c) 31 जनवरी

(d) 28 जनवरी

Ans:- (b)

Q9. पॉप्स किसके द्वारा लांच किया गया है?

(a) फोन पे 

(b) गुगल पे 

(c) पेटीएम

(d) आर.बी.आई

Ans:- (c)

Q10. 30 जनवरी 2022 को शहीद दिवस मनाया गया है?

(a) 74वां

(b) 73 वां

(c) 71 वां

(d) 72वां

Ans:- (a)

Q11.भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक वाहन चार्जिंग स्टेशन कहां पर स्थापित किया गया है?

(a)  नोएडा

(b) अहमदाबाद

(c) गुड़गांव

(d) इंदौर

Ans:- (c)

Q12.भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2021 में प्रथम स्थान पर है?

(a) डेनमार्क

(b) न्यूजीलैंड

(c) फिनलैंड

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q13.विशिष्ट सेवा पदक हाल ही में किसे प्रदान किया गया?

(a) अमिताभ बच्चन

(b) विराट कोहली

(c) नीरज चोपड़ा

(d) मीराबाई चानू

Ans:- (c)

Q14.प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 कितने बच्चों को प्रदान किया गया है?

(a) 30

(b) 27

(c) 28

(d) 29

Ans:- (d)

Q15.राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?

(a) 25 जनवरी

(b) 26 जनवरी

(c) 27 जनवरी

(d) 28 जनवरी

Ans:- (a)

Read More

SUPER TET Sanskrit Practice Set 3: यूपी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले संस्कृत के 15 संभावित सवाल यहां पढ़ें

SUPER TET Science Model Paper: बहुत जल्द आयोजित होगी यूपी में SUPER TET परीक्षा पूछे जा सकते हैं, विज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button