RRB Group D Static GK: ‘स्टैटिक जीके’ के 15 संभावित सवाल जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

RRB Group D Exam 2022: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड ( RRB) के द्वारा आयोजित होने वाली ग्रुप डी (RRB Group D) परीक्षा का आयोजन जुलाई माह से किया जाएगा । यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी। बता दे कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए देश भर से करोड़ो अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को अभी से प्रारंभ कर दें, जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

इस आर्टिकल में ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान (Static GK) से पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं। जिन की परीक्षा में पूछे जाने की प्रबल संभावना है, अभ्यर्थी इन प्रश्नों को परीक्षा से पूर्व अवश्य पढ़ें ।

स्टैटिक जीके के ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे ग्रुप डी परीक्षा में —Railway Group D Static GK Important Questions

Q. यू.एन. (UN) के आठवें महासचिव बान की मून (Ban Ki Moon) मूलत: कहाँ के निवासी हैं?

(A) जापान

(B) चीन

(C) दक्षिण कोरिया

(D) उत्तर कोरिया

Ans- C

Q. निम्नलिखित में से किसने टिप्पणी की थी कि “दक्षिण अफ्रीका ने महात्मा को बनाया था ?

(A) बिपिन चंद्र पाल – 

(B) चंद्रन देवनेसन

(C) बाल गंगाधर तिलक 

(D) जवाहर लाल नेहरू

Ans- B

Q. भारत में किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के स्वागत के लिए 1911 में गेटवे ऑफ इंडिया को पारंपरिक शैली में बनवाया गया था।

(A) यूरोपीय 

(C) फारसी

(B) पश्चिमी

(D) इंडो-सारसेनिक

Ans- D

Q. आधुनिक विद्युत जनरेटर, सिद्धांत पर कार्य करता है। 

(A) विद्युत प्रेरण

(B) चुंबकीय प्रेरण

(C) विद्युत-चुंबकीय प्रेरण 

(D) विद्युत ऊर्जा

Ans- C

Q. गुजरात स्थित जूनागढ़ की गिरनार पहाड़ियां………आमों की किस्म के लिए प्रसिद्ध है।

(A) केसर

(B) दशहरी

(C) अल्फान्सो 

(D) तोतापुरी

Ans- A

Q. निम्नलिखित में कौन सी ई-शॉपिंग (e-shopping) वेबसाइट नहीं है?

(A) www.pepperfry.com

(B) www.flipkart.com

(C) www.twitter.com 

(D) www.jabong.com

Ans- C

Q. गन्ने के पौधे को रासायनिक ऊर्जा में बदलने वाले प्रभावी परिवर्तकों में से एक हैं।

(A) वायु

(B) सूर्य के प्रकाश

(C) रस 

(D) जल 

Ans- B

Q. एक अलग संकाय के रूप में मैक्रोइकोनॉमिक्स के संस्थापक जनक के रूप में किसे जाना जाता है?

(A) अमर्त्य सेन (Amartya Sen) 

(B) एडम स्मिथ (Adam Smith)

(C) कार्ल मार्क्स (Kal Marx)

(D) जॉन मेनार्ड कीन्स (John Maynard Keynes)

Ans- D

Q. सहसंयोजक बंध दो परमाणुओं के बीच इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी के परिणामस्वरूप निर्मित होते हैं ताकि दोनों पूरी तरह से भरे हुए………… कोश को प्राप्त कर सकें।

(A) बाह्यतम

(B) उचित

(C) सबसे आंतरिक

(D) केंद्रीय

 Ans-A

Q. आंख की फोकस दूरी को समायोजित कर निकट और दूर की वस्तुओं पर ध्यान केन्द्रित करने की क्षमता को क्या कहा जाता है?

(A) अपवर्तक 

(B) समायोजन

(C) समंजन 

(D) उपयुक्तता

Ans- C

Q. प्रथम गोलमेज सम्मेलन (Round Table Conference) कब शुरू हुआ था?

(A) अक्टूबर, 1929

(B) सितंबर, 1931

(C) अगस्त, 1932

(D) नवंबर, 1930

Ans- D

Q. भारत में………. में परमाणु ऊर्जा की गतिविधियों की निगरानी के लिए परमाणु ऊर्जा आयोग (Atomic Energy Commission) की स्थापना की गई थी।

(A) अगस्त, 1949 

(C) जनवरी, 1948

(B) दिसंबर, 1950

(D) अगस्त, 1948

Ans- D

Q. इनमे से “लखनऊ कढ़ाई” किस पारंपरिक कला के लिए प्रसिद्ध है? 

(A) फुलका 

(B) कंथा 

(C) चिकनकारी 

(D) पैचवर्क

Ans- C

ये भी पढे :-

RRB Group D Science प्रैक्टिस सेट 10: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘विज्ञान’ से इस लेवल के सवाल

RRB Group D Biology Practice Set 13: ‘जीव विज्ञान’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो कि रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं अभी पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान (RRB Group D Static GK) के महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया। रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Comment