Connect with us

REET 2022

REET Exam Education Psychology: शिक्षा मनोविज्ञान के लेवल के सवाल पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में जरूर पढ़ें

Published

on

Psychology Questions For REET Exam 2022

Education Psychology For REET Exam: राजस्थान रीट 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जाएगा I यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। 20 मई से पहले रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न के साथ रीट परीक्षा से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर कर रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम शिक्षा मनोविज्ञान पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न का अध्ययन करेंगे जोकि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।

रीट परीक्षा के लिए शिक्षा मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Exam Education Psychology Multiple Choice Questions

Q. निर्मितवादी अधिगम के पक्षधर है? / favors constructivist learning

(a) स्किनर /Skinner

(b) लेवइगोत्स्की / Levigotsky

(c) कोहलर / Kohler

(d) मैसलो / Maslow

Ans- b

Q. विकास की गति एक व्यक्ति से दूसरे में भिन्न होती है, किंतु यह एक…….. अनुगमन करती है। नमूने का अनुगमन करती है।/ The pace of development varies from person to person, but it follows a ………. Follows up the sample.

(a) एड़ी से चोटी / heel to top

(b) अव्यवस्थित / disordered

(c) अप्रत्याशित /  unexpected

(d) क्रमबद्ध और व्यवस्थित / orderly and systematically

Ans- d

Q. जब जुड़वां बच्चे अलग-अलग युग्मों कोट्स से पैदा होते है, तो उन्हें कहा जाता है?/ When twins are born from different pairs of coats, they are called –

(a) सिबलिंग्स / Siblings

(b) स्पॉउस / Spouse

(c) आईडेंटिकल ट्वीन्स / Identical tweens

(d) फ्रेटनल ट्वीन्स / Fraternal tweens

Ans- d

Q. संज्ञानात्मक क्षेत्र का सही क्रम है?/ The correct order of cognitive field is –

(a) मूल्यांकन- अनुप्रयोग-विश्लेषण-संश्लेषण-अवबोध ज्ञान / Evaluation-Application-Analysis-Synthesis-Comprehension Knowledge

(b) मूल्यांकन-संश्लेषण- विश्लेषण-अनुप्रयोग-अवबोध ज्ञान / Evaluation-Synthesis-Analysis-Application-Comprehension Knowledge

(c) ज्ञान-अनुप्रयोग-अवबोध-विश्लेषण-संश्लेषण-मूल्यांकन / Knowledge-Application-Perception-Analysis-Synthesis-Evaluation

(d) ज्ञान-अवबोध-अनुप्रयोग-विश्लेषण-संश्लेषण-मूल्यांकन /Knowledge-Comprehension-Application-Analysis-Synthesis-Evaluation

Ans- d

Q. जजोंक का यह मानना है कि संज्ञान और भाव………. ..होते हैं। Judges believe that cognition and emotion are ………….

(a) स्वतंत्र / independent

(b) अंतर्संबंधित /  interrelated

(c) एकीकृत / Integrated

(d) अन्योन्याश्रित / interdependent

Ans- a

Q. “दण्ड से छुटकारा पाने के लिए विधेयता”- यह अवस्था कोहलबर्ग के निम्न नैतिक विकास स्तर से संबंधित है?/ “The predicament to get rid of punishment” – this stage is related to Kohlberg’s low level of moral development –

(a) पूर्व नैतिक या पूर्व पारंपरिक स्तर / pre-moral or pre-traditional level

(b) पारंपरिक नैतिक स्तर / Traditional moral standard

(c) पश्च पारंपरिक स्तर /Post Conventional Level

(d) सहज नैतिक स्तर / innate moral standard

Ans- a

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम के निर्मित करण का सिद्धांत नहीं है ? /Which of the following is not a principle of constructed causation of learning?

(a) अधिगम संदर्भित है। Learning is contextual.

(b) अधिगम तात्कालिक है। Learning is instantaneous.

(c) अधिगम सामाजिक है।  Learning is social.

(d) अधिगम एक सक्रिय क्रिया है। Learning is an active activity.

Ans- b

Q. विकास के संदर्भ में कौन सा कथन सही है ?/ Which statement is correct regarding development?

(a) यह प्रौढ़ होने पर रूक जाता है।/ It stops on maturity.

(b) यह वृद्धि का एक हिस्सा है।/ It is a part of growth.

(c) यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। / It is a continuous process.

(d) इसे सामान्यतया कद, काठी एवं वजन के संदर्भ में लिया जाता है।/ It is generally taken in terms of height, saddle and weight.

Ans- c

Q. प्याजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत के किस चरण में बच्चों में संरक्षण का सिद्धांत विकसित होता है?/ At which stage of Piaget’s theory of cognitive development, the principle of conservation develops in children?

(a) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था / Tangible operational state

(b) पोस्ट-औपचारिक अवस्था /  Post-formal stage

(c) पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था / Pre-operational state

(d) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था / Formal operational stage

Ans- a

Q. एक बच्चा कौन सा संज्ञानात्मक सिद्धांत प्राप्त कर लेता है, जब वह इसे समझने में सक्षम होता है कि दो सेमी वाले एक गेंद में मिट्टी (क्ले) की मात्रा समान रहती है चाहें गेंद को चपटा किया जाए या उसे गेंद रूप दिया जाये?/ Which cognitive principle is acquired by a child when he is able to understand that a ball of 2 cm has the same amount of clay whether the ball is flattened or given a ball shape?

(a) संरक्षण / Protection

(b) परिकल्पना / hypothesis

(c) अनुत्क्रमणीयता /  irreversibility

(d) आयतन /  Volume

Ans- a

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Read Also:-

REET 2022 Information Technology MCQ: रीट परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सूचना तकनीकी’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें

REET 2022 learning: रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ की महत्वपूर्ण परिभाषाएं एवं संभावित सवाल यहां पढ़े

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET July 2023 Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडगॉजी’ की ऐसे प्रश्न जो TET परीक्षा में ज़रूर पूछे जाते है

Published

on

By

CTET Hindi Pedagogy Practice MCQ

Hindi Pedagogy For CTET July Exam 2023: .

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर  27 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है

 सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक होता है.  जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों ही पेपर में पेडगॉजी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम हिंदी पेडागोजी की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल लो की पैटर्न को समझने में मदद कर सकते हैं.

हमारे द्वारा प्रतिदिन CTET July 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट, प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की जा रही है। इसी संदर्भ में आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र’ (Hindi Pedagogy For CTET Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं और आगे भी उनके पूछे जाने की संभावना है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

हिंदी पेडगॉजी—CTET July Exam 2023 Hindi Pedagogy Important Questions

Q. भाषा उस ध्वन्यात्मक रूप को दिया जाने वाला नाम है जो कि

(a) आत्मा की आवाज है।

(b) अभिव्यक्ति का व्यवहार है।

(c) ह्रदय तंत्र की झंकार है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (d)

Q. निम्न में से किस सोपान के द्वारा बालक में भाषा का जन्म होता है ?

(a) जिज्ञासा

(b) अभ्यास

(c) अनुकरण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (a)

Q. मातृ भाषा से अभिप्राय है?

 (a)क्षेत्र विशेष की भाषा 

 (b) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द

(c) परिजनों की भाषा

(d) वातावरण की भाषा 

Ans :- (b)

Q. 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत कीराजभाषा बनी जिसका उल्लेख है

(a) अनुच्छेद 21A में

(b) अनुच्छेद 443 में

(c) अनुच्छेद 334 में

(d) अनुच्छेद 343 में

Ans :- (d)

Q. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है?

(a) भाषा का गतिशील होना

(b) भाषा का व्यवहारिक होना

(c) भाषा बिम्ब का बनना

(d) भाषा का उपयोगी होना

Ans :- ©

Q. कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम

कहलाती है?

(a) अनुकरण विधि

(b)व्यतिरेकी विधि

(c) व्याकरण अनुवाद विधि

(d)  ध्वन्यात्मक विधि

Ans :- (a)

Q. एक शिक्षक अपने बालकों को पायो जी मैंने उपयोग में लाएगा ।

(a) भाषा-संसर्ग उपागम

(b) व्यतिरेकी उपागम

(c) ध्वन्यात्मक उपागम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ©

Q. शिक्षण विधि शिक्षण कार्य में सहयोग करती है ?

(a) लक्ष्य प्राप्ति में

(b) उद्देश्य प्राप्ति में

(c) कभी लक्ष्य कभी उद्देश्य प्राप्ति में

(d) लक्ष्य प्राप्ति तथा उद्देश्य पूर्ति में

Ans :- (b)

Q. भाषा बिम्ब की उपयोगिता है ?

(a) भाषा व्यवहार में

(b) भाषा स्थायित्व में

(c) भाषा विकास में

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (d)

Q. अंतर्निहित भाषा दक्षता का संबंध …… के साथ है।

(a) जीन पियाजे

(b) नोम चोम्स्की

(c) वायगोस्टकी

(d) बर्नाड शॉ

Ans :- (b)

Q. कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?

(a) श्रवण कौशल

(b) वाचन कौशल

(c) पठन कौशल

(d) उच्चारण कौशल

Ans :- (d)

Q. कौन-सी विधि को स्वसंशोधन विधि भी कहते हैं?

(a) पेस्टोलॉजी विधि

(b) जेकोटॉट विधि

(c) डाल्टन विधि

(d) मांटेसरी विधि।

Ans :- (b)

Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों का भाषा विकास सर्वाधिक रूप से निर्भर करता है?

(a) भाषा की पाठ्य पुस्तक पर

(b) भाषा के व्याकरण पर 

 (c) बालक की परिपक्वता पर

(d) समृद्ध भाषिक परिवेश पर।

Ans :- (d)

Q. प्रत्यक्ष विधि के प्रवर्तक फ्रिज एवं पामेर को माना जाता है भारत देश में इसकी शुरुआत किस के प्रयासों से की गई?

(a) प्रो. येटस, मद्रास

(b) प्रो. ट्विंकल, जबलपुर

(c) प्रो. बोकिल, कोलकाता

(d) प्रो. युकिल, मुम्बई।

Ans :- (a)

Read More:-

CTET 2023: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

REET 2022

REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

Published

on

By

REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions

REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम रेट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 46,500 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भारती की जानी है। जिसके लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।

कला एवं संस्कृति से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावितRajasthan Art and Culture MCQ For REET Exam

Q. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) भीलवाड़ा

(b) जयपुर

(c) अलवर

(d) झालावाड़

Ans:- (d)

Q. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?

(a) चरी नृत्य

(b) कालबेलिया नृत्य

(c) भवाई नृत्य

(d) तेरहताली नृत्य

Ans:- (a)

Q. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) झालावाड़

Ans:- ©

Q. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?

(a) डांग नृत्य 

(b) ढोल नृत्य

(c) नाहर नृत्य

(d) घुड़ला नृत्य

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-

(a) झेला नृत्य – सहरिया

(b) रतवई नृत्य मेव

(c) चरवा नृत्य – माली

(d) मछली नृत्य – कंजर

Ans:- (d)

Q. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?

(a) सीकर, खण्डेला

(b) दौसा, लालसोट

(c) करौली, भरतपुर

(d) कुचामन, नागौर

Ans:- (d)

Q. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?

(a)फड़

(b)ख्याल

(c) दंगल

(d) रम्मत

Ans:- (b)

Q. चारबेंत कहाँ का लोकनाट्य है?

(a) जयपुर

(b) जालोर

(c) भरतपुर

(d) टोंक

Ans:- (d)

Q. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?

(a) रम्मत

(b) भवाई

(c) चारपैंत

(d) लीलाएँ

Ans:- (b)

Q. किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है

(a) पंछिड़ा गीत

(b) झोरावा गीत

(c) तेजा गीत

(d) लावणी गीत

Ans:- ©

Read More:-

REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!

REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!

इस आर्टिकल में राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions) का अध्ययन किया जो कि आगामी REET Mains की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

REET 2022

REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!

Published

on

By

REET Mains Exam

Rajasthan GK Quiz For REET Mains Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER अजमेर द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे और परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।

REET Mains Rajasthan GK MCQ Test—राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. नकली आभूषण बनाने की कला राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध है ?

(a) सवाई माधोपुर

(b) धौलपुर

(c) बूंदी

(d) जोधपुर

Ans:- (b)

Q.1857 की क्रांति में इलाहाबाद में किसने नेतृत्व किया था ?

(a) नाना साहब

(b) रानी लक्ष्मी बाई

(c) बहादुर शाह जफर

(d) लियाकत अली

Ans:- (d)

Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) मेवाती बोली- अलवर

(b) गोड़वाड़ी बोली – पाली

(c) मेवाड़ी बोली – उदयपुर

(d) ढूँढ़ाड़ी बोली – बीकानेर

Ans:- (d)

Q. वीर तेजाजी की बहिन का नाम है ?

(a) तेजल बाई

(b) सहजो बाई

(c) राजल बाई

(d) ईशु बाई

Ans:- ©

Q. दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक दादूदयाल का जन्म किस नगर में हुआ था ?

(a) सांभर

(b) जयपुर

(c) बडौदा

(d) अहमदाबाद

Ans:- (d)

Q. खुमाण रासो के रचयिता हैं ?

(a) दलपत विजय

(b) नल्लसिंह भाट

(c) नरपति नाल्ह

(d) सांरंगधर / जोधराज

Ans:- (a)

Q. किस नदी को चर्मण्यवती और राजस्थान का कामधेनु के नाम से जाना जाता है ?

(a) बनास

(b) कोठारी

(c) चम्बल

(d) बाणगंगा

Ans:- ©

Q. ‘अर्जुन की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?

(a) बाणगंगा

(b) कोठारी 

(c) मेज

(d) खारी

Ans:- (a)

Q. रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) गंभीरी

(b) बेड़च

(c) मथाई

(d) माही

Ans:- ©

Q. पिछौला झील का निर्माण एक बंजारे के द्वारा मेवाड़ के किस शासक के समय करवाया गया ?

(a) राणा सांगा

(b) मोकल

(c) राणा लाखा

(d) राणा कुम्भा

Ans:- (c)

Read More:-

REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!

REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!

Continue Reading

Trending