Science For REET level 2 Exam 2022: देश की बड़ी परीक्षाओं में से एक माने जाने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) का आयोजन जुलाई माह में किया जाना है । जिस के लिए बोर्ड के द्वारा तैयारी कर ली गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा का आयोजन 23 से 24 जुलाई 2022 को किया जाएगा बता दें कि रीट परीक्षा एक पात्रता परीक्षा होती है। जिसमें पास अभ्यर्थियों को राजस्थान में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलता है, यदि आप भी राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे है, तो आपको रीट परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर देना चाहिए ताकि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। यहां पर हम रीट लेवल 2 के लिए विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण विज्ञान के प्रश्न—REET 2022 Science Multiple Choice Questions
Q. कार्बोहाइड्रेड की सर्वाधिक मात्रा होती है?
(a) गेंहू
(b) आलू
(c) बाजरा
(d) चावल
Ans :- (d)
Q. तात्कालिक ऊर्जा का स्त्रोत किसे माना जाता है?
(a) लैक्टोज
(b) ग्लूकोज
(c) माल्टोज
(d) गलैक्टोज
Ans :- (b)
Q. आवश्यक अमीनों अम्लों की संख्या होती है?
(a) 10
(b) 20
(c) 300
(d) 280
Ans :- (a)
Q. निम्न में से कौनसा एन्जाइम प्रोटीन के पाचन में सहायता करता है?
(a) टाइलिन
(b) लाइसोजाइम
(c) पेप्सिन
(d) लाइपेज
Ans :- ©
Q. मानव शरीर में सबसे कठोर पदार्थ है?
(a) किरेटिन
(b) इनेमल
(c) डेन्टाइन
(d) पल्पगुहा/मज्जागुहा
Ans :- (b)
Q. दाँत का सर्वाधिक भाग बना होता है?
(a) इनैमल से
(b) डेन्टाइन से
(c) पल्पगुहा
(d) कोई नहीं
Ans :- (b)
Q. किसे “ट्रेफिक पुलिस मैन’ के नाम से जाना जाता है?
(a) गलट
(b) ग्लोटस
(c) एपिग्लोटस
(d) कोई नहीं
Ans :- ©
Q. दूध में उपस्थि केसीन नामक प्रोटीन को कैल्शियम पैरा केसीनेट में परिवर्तित करने का कार्य कौनसा एन्जाइम करता है?
(a) लाइपेज
(b) पेप्सिन
(c) रेनिन
(d) जठर लाइपज
Ans :- ©
Q. रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन विज्ञान की कौनसी शाखा में किया जाता है?
(a) हीमेटोलोजी
(b) एन्जियोलोजी
(c) मायोलोजी
(d) ओन्कोलोजी
Ans :- (b)
Q. निम्न में से कौनसी प्रोटीन रक्त का थक्का बनाने में सहायता करती है ?
(a) प्रोथोम्बिन
(b) फाइब्रोनोजन
(c) दोनों
(d) हिपेरिन
Ans :- ©
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.