RRB Group D

RRB Group D Exam 2022:’धातु एवं अधातु’ पर आधारित कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में

Metal and Non Metal MCQ For RRB Group D Exam: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार काफी लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड के द्वारा अभी तक परीक्षा की तिथि को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जुलाई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के बाद परीक्षा में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें, एवं विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों के माध्यम से भी अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते हैं ।

 यहां पर हम रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए नियमित रूप से परीक्षा पैटर्न पर आधारित शेयर करते आ रहे हैं, इसी श्रंखला में आज हम जनरल साइंस के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक धातु एवं अधातु पर आधारित  प्रश्न (Metal and Non Metal MCQ For RRB Group D Exam) आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिन का अध्ययन आपको एक बार अवश्य कर लेना चाहिए I

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है धातु एवं अधातु पर आधारित यह प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 Metals and Non Metals Important MCQ

Q. निम्नलिखित में से कौन सा विभिन्न रूपों में मौजूद हो सकता है?/ Which of the following can exist in different forms?

(a) सिलिकॉन/ Silicon

(b) पोटैशियम/ Potassium

(c) कार्बन/ Carbon

(d) मैग्नीशियम/ Magnesium

Ans:- ©

Q. ग्रैफीन क्या है?/ What is graphene?

(a) कार्बन का अपरूप/ allotrope of carbon

(b) एक लोकप्रिय ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर/ a popular graphics software

(c) एक पौराणिक जानवर/ a mythical animal

(d) एक संक्रमित घाव है।/ There is an infected wound.

Ans:- (a)

Q. शुष्क बर्फ क्या है?/ What is dry ice?

(a) ठोस कार्बन डाई ऑक्साइड /solid carbon dioxide

(b) NaCl स्फटिक/ NaCl crystals

(c) -50 डिग्री c पर जमी बर्फ/ ice frozen at -50 degree C

(d) ठोस HO/  solid H2O

Ans:- (a)

Q. जल और अन्य पदार्थों से रंगीन अशुद्धियों और बुरी गंधों को अधिशोषित करने के लिए कार्बन के निम्नलिखित में से किस अपररूप का उपयोग किया।/ Colored impurities and bad odors from water and other substances Which of the following allotropes of carbon is used to adsorb odours?

(a) ग्रेफाइट/ graphite

(b) चारकोल/ Charcoal

(c) कोक या कोयला/ Coke or Coal

(d) कार्बन ब्लैक/ arbon Black

Ans:- (b)

Q. शीशा पेंसिल में शीशे का प्रतिशत

The percentage of glass in glass pencil

(a) 50

(b) 0

(c) 70

(d) 100

Ans:- (b)

Q. सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम क्या है?/ What is the common name of sodium carbonate?

(a) खाने का सोडा/ baking soda

(b) धोवन सोडा/ washing soda

(c) ब्लीचिंग पाउडर/ Bleaching powder

(d) साधारण नमक/common salt

Ans:- (b)

Q. सोडियम एक अभिक्रियाशील धातु है, जो खुले में रखे जाने पर के साथ अभिक्रिया करके विस्फोट के साथ आग पकड़ लेती है।/Sodium is a reactive metal which, when kept in the open, reacts with it and catches fire with explosion.

(a) ऑक्सीजन/ Oxygen

(b) हाइड्रोजन/ Hydrogen

(c) नाइट्रोजन/  Nitrogen

(d) फास्फोरस/Phosphorus.

Ans:- (a)

Q. एक डायमंड में, प्रत्येक कार्बन परमाणु_____ से बंधे होते हैं।/ In a diamond, each carbon atom is bonded to

(a) पांच अन्य कार्बन परमाणुओं/ five other carbon atoms

(b) तीन अन्य कार्बन परमाणुओं/  three other carbon atoms

(c) दो अन्य कार्बन परमाणुओं/ two other carbon atoms

(d) चार अन्य कार्बन परमाणुओं/  four other carbon atoms

Ans:- (d)

Q. “कास्टिक सोडा” का रासायनिक नाम है।/The chemical name of “caustic soda” is

(a) सोडियम क्लोराइड/ sodium chloride

(b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड/ sodium hydroxide

(c) सोडियम कार्बोनेट/ sodium carbonate

(d) सोडियम परॉक्साइड/ sodium peroxide

Ans:- (b)

Read More:-

RRB Group D Science: रेलवे परीक्षा में पूछे जाते हैं ‘मानव रक्त’ पर आधारित एक से दो प्रश्न अभी पढ़ें

RRB Group D GK MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा से पहले ‘जीके’ के इन सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button