Railway Group D Science MCQ: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड शीघ्र ही ग्रुप डी की परीक्षा तिथि जारी करने वाला है। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी तैयारी को जारी रखें, ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सके। इस परीक्षा के लिए देश भर से लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए यह अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही है।
यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी ध्यान से पढ़नी चाहिए। यहां पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए ‘सामान्य विज्ञान’ के कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जो कि रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं। परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी के स्तर को बेहतर बना सकते हैं।
परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन सवालों को एक नजर अवश्य पढ़ लेवे—Railway Group D General science Important MCQ
Q1. फ्लोरोसेंट ट्यूबों में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला पदार्थ क्या है?
(a) सोडियम ऑक्साइड और आर्गन
(b) सोडियम वाष्प और नियॉन
(c) पारा वाष्प और आर्गन
(d) पारा ऑक्साइड और नियोनव
Ans:- (b)
Q2. निम्नलिखित में से किस धातु का उपयोग लोहे को गैल्वनाइज करने के लिए किया जाता है?
(a) कॉपर
(b) लीड
(c) जिंक
(d) पारा
Ans:- (c)
Q3. मानव शरीर में अधिकतम प्रतिशत में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व पाया जाता है?
(a) कार्बन
(b) हाइड्रोजन
(c) नाइट्रोजन
(d) ऑक्सीजन
Ans:- (c)
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा शुद्ध पदार्थ है?
(a) कार्बोडाई ऑक्साइड
(b) ब्रास
(c) वायु
(d) आयरन
Ans:- (d)
Q5. निम्नलिखित में से कौन ओजोन कीटनाशक है?
(a) D.D.T.
(b) बेंजीन
(c) मिथाइल ब्रोमाइड
(d) एथिलीन ओज़ोनाइड
Ans:- (c)
Q6. गोबर गैस में कौन सा प्रचुर मात्रा में है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) मीथेन
(c) ऑक्सीजन
(d) हाइड्रोजन
Ans:- (b)
Q7. पीयूष ग्रन्थि शरीर में कहाँ अवस्थित होती है?
(a) हृदय के नीचे
(b) मस्तिष्क के नीचे
(c) गले में
(d) उदर में
Ans:- (b)
Q8. जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती हैं, क्योंकि उनमें निम्नलिखित की परत विद्यमान होती है?
(a) सीसा
(b) क्रोमियम
(c) यशद
(d) वंग
Ans:- (c)
Q9. कपड़े से स्याही और जंग के धबे छुड़ाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग होता है ?
(a) ऑक्जेलिक अम्ल का
(b) एल्कोहल का
(c) ईथार
(d) मिट्टी का तेल
Ans:- (a)
Q10. निम्नलिखित की कोशिका, सूक्ष्मतम जीवित कोशिका है?
(a) बैक्टीरियम
(b) ब्रेड मोल्ड
(c) माइकोप्लाज्मा
(d) वायरस
Ans:- (c)
Q11. वाशिंग मशीन की कार्यप्रणाली निम्नलिखित सिद्धांत पर आधारित है?
(a) अपकेन्द्रण
(b) अपोहन
(c) विलोम परासरण
(d) विसरण
Ans:- (a)
Q12. वास्तविक रूप से एक्स-रे होते हैं?
(a) धीमी गति के इलेक्ट्रॉन
(b) तेज गति के इलेक्ट्रॉन
(c) विद्युत चुंबकीय तरंगें
(d) धीमी गति के न्यूट्रॉन
Ans:- (c)
Q13. निम्नलिखित में से किसे मार्श गैस कहते हैं?
(a) एथिलीन
(b) ब्यूटेन
(c) प्रोपेन और ब्यूटेन का मिश्रण
(d) मीथेन
Ans:- (d)
Q14. जब कीडनी खराब हो जाती है, तो_______ का संचर होता है?
(a) शरीर में वसा
(b) शरीर में प्रोटीन
(c) रक्त में शुगर
(d) रक्त में नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थ
Ans:- (d)
Q15. रेलगाड़ी जब स्टेशन पर पहुंचती है, तो वह अपनी स्वाभाविक ध्वनि आवृत्ति से बढ़ती हुई लगती है, इसका कारण है?
(a) परावर्तन
(b) डॉप्लर प्रभाव
(c) अपवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये जनरल साइंस से संबंधित सवाल का अध्ययन किया ( Railway Group D Science MCQ ) जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।