Connect with us

RRB Group D

RRB Group D: रेलवे परीक्षा में पूछे जाएंगे अंतिम 6 महीनों के घटनाक्रम से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

Published

on

RRB Group D 2022 General Awareness: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के आयोजन का समय नजदीक आता जा रहा है परीक्षा में अब लगभग 15 दिन का समय शेष है ऐसे में  परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में व्यस्त हैं  इन बचे हुए दिनों का उचित लाभ लेते हुए एक रणनीति बनाकर Mock Test / विगत वर्षों में पूछे गए सवालों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक है. ऑनलाइन CBT मोड पर आयोजित होने वाली इस परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट का ध्यान भी देना होगा.

 रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज के इस आर्टिकल में हम पिछले 6 महीनों में (RRB Group D 2022 General Awareness) घटित घटना क्रम से जुड़े सवाल लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास आपको परीक्षा के दृष्टिकोण से जरूर करना चाहिए.

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अंतिम 6 महीनों के घटनाक्रम से जुड़े सवालों पर नजर, जरूर डालें—RRB group D last 6 month general awareness question

Q. Which state’s chief minister has announced breakfast scheme to provide nutritious breakfast on all working days for all government primary school students from 1st to 5th standards?/ किम राज्य के मुख्यमंत्री ने पहली से पांचवीं कक्षा तक के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के लिए सभी कार्य दिवसों में पौष्टिक नाश्ता प्रदान करने के लिए नाश्ता योजना की घोषणा की है?

A. Tamil Nadu / तमिलनाडु 

B. Karnataka / कर्नाटक

C. Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश 

D. Kerala / केरल

Ans- A 

Q. Which state/UT’s government will provide free sewer connections under -Mukhyamantri Muft Sewer Connection Yojana”? / मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना के तहत किस राज्य / केंद्र शासित प्रदेश की सरकार मुफ्त सीव कनेक्शन प्रदान करेगी?

A. Jammu and Kashmir / जम्मू और कश्मीर

B. Punjab / पंजाब 

C. Haryana / हरियाणा 

D. Delhi / दिल्ली 

Ans- D 

Q. Name the person who has scaled Mount Everest mountain for the record 26th time along the traditional southeast ridge route./ उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसने पारंपरिक दक्षिणपूर्व रिज मार्ग के साथ रिकॉर्ड 26वीं बार माउंट एवरेस्ट पर्वत को फतह किया है।

A. Anshu Jamsenpa / अंशु जामसेनपा

B. Ang Rita Sherpa / आंग रीता शेरपा 

C. Kami Rita / कामी रीता 

D. Priyanka Mohite / प्रियंका मोहिते 

Ans- C 

Q. Yoon Suk-yeol has been sworn in as the president of which country? / यूं सुक-योल ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है?

A.  China / चीन 

B. Malaysia / मलेशिया 

C. Japan / जापान 

D. South Korea / दक्षिण कोरिया 

Ans- D 

Q. World’s Largest Glass Bottom Bridge “Bach Long pedestrian bridge” has been opened in which of the following country?/ विश्व का सबसे बड़ा ग्लास बॉटम ब्रिज बाच नांग पैदल यात्री पुन निम्नलिखित में से किस देश में खोला गया है?

A. Vietnam / वियतनाम 

B. Myanmar / म्यांमार 

C. Thailand / थाइलैंड

D. Maldives / मालदीव्स 

Ans- A

Q. 29 अगस्त, 2022 को किस राज्य द्वारा ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’ का शुभारंभ किया जाएगा?

(a) उत्तराखंड

(b) हिमाचल प्रदेश

(c) असम

(d) ओडिशा

Ans- a

Q. India’s first organic waste-powered EV charging station has been inaugurated in ———- . / भारत के पहले जैविक कचरे से संचालित ईवी चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन ———— में किया गया है

A. Jaipur, Rajasthan / जयपुर, राजस्थान 

B. Mumbai, Maharashtra / मुंबई, महाराष्ट्र 

C. Chennai, Tamil Nadu / चेन्नई, तमिलनाडू 

D. Gurugram, Haryana / गुरुग्राम , हरियाणा 

Ans- B

Q. हाल ही में किन राज्यों ने सीमा विवाद को हल करने के लिए ‘नमसाई घोषणा’ पर हस्ताक्षर किए है?

(a) असम और अरुणाचल प्रदेश

(b) राजस्थान और गुजरात

(c) मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ 

(d) कर्नाटक और केरल

Ans- a

Q. हाल ही में कौन-सा राज्य वाहन ट्रैकिंग शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?

 (a) राजस्थान

(b) उत्तर प्रदेश

(c) मध्य प्रदेश

(d) हिमाचल प्रदेश

Ans- d

Q. Which of the following company has dethroned Apple Inc. to become the world’s most valuable company? / निम्नलिखित में से किस कंपनी ने दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी बनने के लिए Apple Inc. को पछाड दिया है?

A. Tata Consultancy Services / टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 

B. Saudi Aramco / सऊदी आरामको 

C. Alphabet Inc. / अल्फावेट इंक 

D. Tiger Midco LLC / टाइगर मिडको एललसी 

Ans- b 

Q. Which state cabinet has approved the ‘Gene Bank, a first-of-its-kind project in India for biodiversity conservation? / किस राज्य कैबिनेट ने जैव विविधता संरक्षण के लिए भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना ‘जीन बैंक’ को मंजूरी दी है?

A. Gujarat / गुजरात  

B. Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश

C. Madhya Pradesh / मध्य प्रदेश 

D. Maharashtra महाराष्ट्र

Ans- D 

Q. International Labour Day is observed every year on ———–. / अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस हर साल ———- को मनाया जाता है।

A. 1 May /  1 मई 

B. 2 May / 2 मई 

C. 3 May / 3  मई 

D. 4 May / 4 मई 

Ans- A

Q. जुलाई, 2022 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित देश के पहले डिजिटल लोक अदालत का शुभारंभ कहाँ किया गया?

(a) जयपुर

(b) भोपाल 

(c) कोच्चि

(d) पुरी

Ans- a

Q. ग्रीष्मकालीन ओलंपिक 2028 कहाँ आयोजित किया जाएगा?

(a) टोक्यो

(b) पेरिस

(c) लॉस एंजिल्स

(d) विक्टोरिया

Ans- c

Q. Name the noted snow leopard expert and wildlife conservationist who has won the prestigious Whitley Gold Award. / उस प्रसिद्ध हिम तेंदुआ विशेषज्ञ और वन्यजीव संरक्षणवादी का नाम बताइए, जिन्होंने प्रतिष्ठित व्हिटली गोल्ड अवार्ड जीता है।

A. Vinod Sharma / विनोद शर्मा 

B. Narinder Singh Kapany / नरिंदर सिंह कंपनी

C. Annpurna Devi / अन्नपूर्णा देवी 

D. Charudutt Mishra/  चारुदत्त मिश्रा 

Ans- D

Q. 20 जुलाई 2022 को कौन श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए है?

(a) गोटाबाया राजपक्षे 

(b) रानासिंघे प्रेमदासा

(c) महिंदा राजपक्षे

(d) रानिल विक्रमसिंघे

Ans- d

Q. Who is the author of the new book titled “Leaders, Politicians, Citizens”? / लीडर, पॉलिटिशियन, सिटीजन्स” नामक नई पुस्तक के लेखक कौन हैं?

A. Ramesh Thamilmani / रमेश थमिलमनी 

B. Rasheed Kidwai / रशीद किदवई 

C. Ramesh Kandula / रमेश कुंडला 

D. Amitava Kumar / अमिताभ कुमार

Ans- B

Q. जुलाई, 2022 में INS सिंधुध्वज को विशाखापत्तनम में डीकमिशन किया गया है। यह है –

(a) मालवाहक जहाज

(b) युद्धपोत

(c) पनडुब्बी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

Q. Which state has launched Mukhyamantri Mitaan Yojana’ for doorstep delivery of 100 public services?/ किम राज्य ने 100 सार्वजनिक सेवाओं की टोरस्टेप डिलीवरी के लिए ‘मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की है?

A. Telangana / तेलंगाना   

B. Chhattisgarh / छत्तीसगढ़ 

C. Jammu & Kashmir / जम्मू  & कश्मीर 

D. Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश

Ans- B

Q. हाल ही में किसे अंतरराष्ट्रीय टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है?

(a) एंडी मरे

(b) डोनाल्ड यंग

(c) लेटन हेविट

(d) मराट साफिन

Ans- c

Q. Which state’s ‘Miyan Ka Bada’ railway station has been renamed as “Mahesh Nagar Halt / किस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “महेश नगर हॉल्ट” कर दिया गया है?

A. Uttarakhand / उत्तराखंड  

B. Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश 

C. Bihar / बिहार 

D. Rajasthan / राजस्थान 

Ans- D 

Read more:

RRB Group D 2022: रेलवे परीक्षा में अंतरिक्ष विज्ञान से बार-बार पूछे जाने वाले 15 संभावित सवाल, यहां पढ़िए

RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं विज्ञान के यह सवाल, अभी पढ़ें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में अंतिम 6 महीनों के घटनाक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D 2022 General Awareness) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

1 Comment

  1. Deepak Thakre

    August 1, 2022 at 10:23 PM

    Best gk group d ke liye thanks 👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

Railway Loco Pilot: महिलाओं के लिए मिसाल बनी रेलवे लोकों पायलट नीलम, जानें ट्रेन चलाने वाली इस महिला की दिलचस्प कहानी

Published

on

By

Woman Railway Loco pilot Neelam: आज के आधुनिक युग मे भी कई लोगों के मन मे ये धारणा रहती है कि महिलाये कुछ नहीं कर सकती। वे सिर्फ घर ही संभाल सकती है, इस बजह से कई जगह ऐसी भी है जहा पर लड़कियों को उनकी रुचि का काम करने नहीं दिया जाता है। घर वाले अपनी बेटियों को ज्यादा अहमियत नहीं दी जाती है और ससुराल मे सिर्फ उनको घर का काम करने की जिम्मेदारी दे दी जाती है। लेकिन लोगों ये नहीं पता होता है कि लड़किया, लड़कों से कई अधिक बेहतर काम कर सकती।

बहुत सी महिलायें ऐसी है जो लोगों के मन की धारणा को गलत साबित करके लड़कों के काम को बेहतर तरीके के साथ करके अन्य लड़कियों के लिए एक प्रेरणा के रूप मे खरी उतर रही है। कुछ ऐसी ही कहानी है रेल्वे लोको पायलट के रूप मे कार्यरत नीलम की, इस लेख मे आपको नीलम की कुछ कहानी बताने वाले है कि कैसे वो अपने घर और नौकरी दोनों को स्पष्ट रूप से संभाल रही है। आइए जानते है नीलम की दिलचस्प कहानी जो हर महिला को सब कुछ कर सकने की प्रेरणा से भर देगी।

बहुत कम महिलायें ही करती है रेलवे लोकों पायलट की जॉब- नीलम

आपने अमूमन पुरुषों को ही रेल चलाते हुए देखा होगा लेकिन माथे पर लाल बिंदी, भरी हुई मांग और हाथ में लाल चूड़ी पहने हुए महिला लोकों पायलेट नीलम राथल रेल में सवार हजारों यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाती है, मालगाड़ी और पैसेंजर रेल चलाने वाली उत्तर-पश्चिमी रेलवे की सीनियर असिस्टेंट लोको पायलट नीलम बताती है कि जब वे पेसीजर ट्रेन चलाती है तो कई लोग उन्हें देख कर हेरान रह जाते है कुछ लड़कीया उन्हे देखकर काफी खुश भी होती है कि एक महिला ट्रेन चल रही है।

नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ भी है

नीलम के बारे मे आपको बात कि वे राजस्थान कोटा की रहनी वाली है, नीलम राथल की दो छोटी बेटियाँ है। वे बताती है कि घर और नौकरी का संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण रहता है, फिर भी वे अपना संतुलन बखूबी तौर से निभाती है।

वे कहती है कि उनके इस काम को लेकर कई लोग ताने सुनाते है लेकिन वे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देती है और अपना काम पूरे मन से करती है। नीलम मानती है कि महिलाओ को हर क्षेत्र में आना चाहिए। क्योंकि महिला पुरुष से बेहतर काम कर सकती है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण कहते हैं कि हमारा प्रयास सदैव रहता है कि नीलम राथल जैसी महिलाओं के माध्यम से नारी शक्ति के मुहीम को बढ़ावा मिल सके। महिलाये अपना कार्य बहुत ही धैर्य और लगाव से करती है जो कि पुरुषों से बेहतर रहता है।

News Source: BBC News Hindi

Read More:

Continue Reading

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB Group D

Railway Bharti 2023: रेलवे की सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है NCERT के ये सवाल, अभी पढ़ें

Published

on

By

NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023

NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, यदि आप भी रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल बड़ी संख्या में ग्रुप डी/अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, ऐसें में यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको विज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बना लेनी चाहिए।

रेलवे भर्ती परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते है, विगत परीक्षाओं की बात करें तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में विज्ञान से भर भर के सवाल पूछे गये थे, जिसमें अधिकाश सवाल NCERT से पूछे गये थे। इस आर्टिकल में हम NCERT Science के बेहद महत्वपूर्ण सवाल ले कर आये है जो आपको आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मददगार होंगें।

Read More: GK Questions: रेलवे सहित सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल

सामान्य विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—NCERT Science Expected Questions For RRB Group D / Railway Apprentice Exam 2023

1. Which gas is used for the manufacture of bleaching powder?

विरंजक चूर्ण के निर्माण के लिए कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है

a. Chlorine gas (क्लोरीन गैस)

b. Hydrogen gas (हाइड्रोजन गैस) 

c. Oxygen gas (ऑक्सीजन गैस)

d. Neon gas (नियोन गैस)

Ans- a

2. Which of the following statement is true in terms of Bleaching Powder uses? 

विरंजक चूर्ण का निम्न से से किसमे प्रयोग किया जाता है ? 

1. कपड़ा उद्योग में कपास और लिनन ब्लीचिंग के लिए

2. पेपर कारखानों में लकड़ी लुगदी के लिए 

3. तांड़ी में कपड़े धोने के लिए

4. कई रासायनिक उद्योगों में एक ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में 

5. पीने के पानी को रोगाणुओं से मुक्त करने के लिए

a. 1,3 & 4

b. 1,3,4 & 5

c. 2,4 & 5 

d. All of the above (उपर्युक्त सभी)

Ans- d

3. Bryophytes are often called as amphibian plants because they –

ब्रायोफाइट्स को अक्सर उभयचर पौधे कहा जाता है क्योंकि वे

(a) are found both in water and on land / पानी  और जमीन दोनों में पाए जाते हैं

(b) do not have habitat preference / कोई स्थाई आवास  नहीं है

(c) can eat insects / कीड़े खा सकते हैं 

(d) appear like frog / मेंढक की तरह दिखाई देते हैं।

Ans- a

4. Which one of the following is the function of pancreatic juice? 

अग्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है? 

(a) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज़ कार्बोहाइड्रेटों को

(b) ट्रिप्सिन पायसीभूत वसाओं को पचा देता है, और लाइपेज़ प्रोटीनों को 

(c) ट्रिप्सिन और लाइपेज़ वसाओं को पचा देते हैं 

(d) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज़ वसाओं को

Ans- d

5. An object of height 2 mm is placed at a distance of 20 cm in front of a convex mirror. If the radius of curvature of the mirror is 40 cm, find the height of the image., 

2mm ऊंचाई वाले एक वस्तु को उत्तल दर्पण के सामने 20cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई ज्ञात करे। :

(a) 3mm 

(b) 1mm

(c) 4mm 

(d) 5mm

Ans- b 

6. An object is placed 8 cm in front of a concave mirror of focal length 16 cm. Calculate the position of the image. 

16 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु 8 सेमी दूरी पर रखी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति की गणना कीजिए। 

(a) 20 सेमी. आभासी- सीधा

(b) 32 सेमी. आभासी सीधा 

(c) 16 सेमी. आभासी- सीधा

(d) 15 सेमी. आभासी- सीधा

Ans- c

7. Baking Powder is made from the mixture of baking soda and?

बेकिंग पाउडर ……… और बेकिंग सोडा के मिश्रण से बनता है।

a. Water (जल)

b. Formic Acid (फार्मिक एसिड ) 

c. tartaric acid (टारटेरिक एसिड)

d. Oxylic Acid (ऑक्सालिक एसिड)

Ans- c 

8. Carbon dioxide produced during baking powder formation reaction can cause  ———-

बेकिंग पाउडर गठन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पादित कार्बन डाइ ऑक्साइड ———–  बनाने में वृद्धि कर सकती है। 

a.  bread or cake to rise making them soft and spongy (रोटी या केक को नरम और स्पंज बनाने में वृद्धि कर सकती है)

b. Acidity

c. Basic

d. None of the above (उपर्युक्त में से कोई नहीं)

Ans- a

9. If the focal length of the concave mirror is 10 cm and the distance of the object from the concave mirror is 15 cm, then the distance of the image of the object the mirror will be –

यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है, तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी  –

(a) 30 सेमी

(b) 20 सेमी 

(c) 10 सेमी

(d) -30 सेमी

Ans- d 

10. The refractive index of water is 1.33. What will be the speed of light in water? 

जल का अपवर्तनांक 1.33 है। जल मे प्रकाश का वेग कितना होगे?

(a) 3.33 x 108 m/s 

(b) 1.12 x 108 m/s

(c) 5.76 x 108 m/s 

(d) 2.25 x 108 m/s

Ans- d

11. In the process of formation of Sodium Hydroxide from aqueous solution of NaCl (Electrolysis process), which gas is given off at anode and cathode?

 NaCl के जलीय घोल से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के गठन की प्रक्रिया में (इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया), एनोड और कैथोड पर कौन सी गैस मुक्त की जाती है ?

a. Hydrogen gas at cathode and chlorine gas at anode (कैथोड  पर हाइड्रोजन गैस व एनोड पर क्लोरीन गैस)

b. Hydrogen gas at anode and chlorine gas at cathode ( कैथोड पर क्लोरीन गैस व एनोड पर हाइड्रोजन गैस)

c. Both at Anode (दोनों एनोड पर) 

d. Both at Cathode (दोनों कैथोड पर)

Ans- a 

12. Which of the following are true for an element?

 निम्नलिखित में से कौन एक तत्व के लिए सत्य है? 

(i) Atomic number = number of protons + number of electrons 

(ii) Mass number = number of protons + number of neutrons 

(iii) Atomic mass = number of protons = number of neutrons

(iv) Atomic number = number of protons = number of electrons

(a) (i) and (ii)

(b) (i) and (iii)

(c) (ii) and (iii)

(d) (ii) and (iv)

Ans- d 

13. Magnetic field intensity inside a long straight current carrying solenoid –

किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता –

(a) greater at the ends than at the center / केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है। 

(b) lowest in the middle / मध्य में सबसे कम होती है। 

(c) is equal at all points / सभी बिंदुओं पर समान होती है 

(d) increases from one end to the other / एक सिरे से  दूसरे सिरे की ओर बढ़ती जाती है।

Ans- c

14. Carbohydrates are the compounds of:

 कार्बोहाइड्रेट यौगिक हैं:

(a) Carbon and hydrogen 

(b) Carbon, oxygen and hydrogen

(c) Carbon, oxygen, hydrogen and nitrogen 

(d) Carbon, nitrogen and hydrogen

Ans- b  

15. The length of an object placed in front of a concave mirror is 20 cm. If the length of the image formed by the object is 10 cm, then find the linear magnification of the image formed in the concave mirror.

एक अवतल दर्पण के सम्मुख रखी वस्तु की लम्बाई 20 सेमी है। यदि वस्तु द्वारा बने प्रतिबिम्ब की लम्बाई 10 सेमी है, तब अवतल दर्पण’ बने प्रतिबिम्ब का रेखीय आवर्धन ज्ञात कीजिए।

a) – 1/2 सेमी. 

b) – 1/3 सेमी.

c) – 1/4 सेमी.

d) – 1/5 सेमी.

Ans- a

Read Also:-

RRB Group D Cut-off 2022: रेलवे ग्रुप डी कट-ऑफ तथा पासिंग मार्क्स, यहाँ करें चेक

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Continue Reading

Trending