RRB Group D

RRB Group D Final Revision MCQ: विज्ञान के अंतर्गत ऊर्जा एवं शक्ति पर आधारित इन सवालों से करें ग्रुप डी परीक्षा की फाइनल तैयारी!

Energy and Power MCQ For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अब 15 दिन से भी कम का समय शेष रह गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा आयोजित इस परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त 2022 से कई शिफ्टों में किया जाएगा । जिसमें देश भर से अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा के अंतिम दिनों में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अब फाइनल तैयारी प्रारंभ कर दें जिसके लिए अभ्यर्थियों को नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट के साथ-साथ पुराना पढ़े हुए का रिवीजन अवश्य करें जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता अर्जित की जा सके।

इस आर्टिकल में हम ग्रुप डी परीक्षा के लिए विज्ञान के अंतर्गत ऊर्जा एवं शक्ति से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल आपके लिए लेकर आए हैं। जोकि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य पढ़ ले I

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ऊर्जा एवं शक्ति से जुड़े यह प्रश्न— RRB Group D Exam 2022 Energy and Power Related Questions

Q1. कार्य करने की दर या ऊर्जा स्थानांतरण की दर को कहते हैं।/ The rate of doing work or the rate of transfer of energy is called.

(a) शक्ति/ Shakti

(b) कृत कार्य/work done

(c) आवेग/ impulse

(d) बल/ force 

Ans- a

Q2. यदि कोई कारक t समय में w कार्य करता है, तो उसकी पॉवर (p) होगी./ If a factor W does work in time t, then its power (p) will be

(a) समय कार्य (t-W)/ Time Work (t-W)

(b) समय x कार्य (t x w)/ time x work (t x w)

(c) कार्य समय (W/t) /Work/Time (W/t)

(d) समय/कार्य (t/w)/ Time/Work (t/W)

Ans- c

Q3. शक्ति = W/T, जहाँ w का अर्थ है।/Power = W/T, where W stands for.

(a) ऊर्जा/ Energy 

(b) भार/ load

(c) वाट/ Watt 

(d) कार्य/work

Ans- d

Q4. निम्नलिखित में से कौन सी भौतिक राशि किए गए कार्य की दर कहलाती है?/  Which of the following physical quantities is called the rate of work done?

(a) शक्ति /Shakti

(b) संवेग/ momentum

(c) बल/ force 

(d) ऊर्जा/Energy

Ans- a

Q5. मोहन का वजन 40 किलोग्राम है तथा वह 10 सेकण्ड में 50 सीढ़ियाँ चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 सेंटीमीटर हो तो मोहन की शक्ति क्या है? ( g = 10 मी/से²) /Mohan’s weight is 40 kg and he climbs 50 steps in 10 seconds. If the height of each step is 15 cm, then what is Mohan’s power? (g = 10 m/s²) 

(a) 200 वाट/ 200 watts 

(b) 400 वाट/ 400 watts

(c) 300 वाट/  300 watts

(d) 100 वाट/ 100 watts

Ans- c

Q6. यदि कोई लड़का 4 मिनट में 600 न्यूटन बल के साथ 20 मीटर की दूरी तय करता है, तो लड़के द्वारा खपत की गई शक्ति की मात्रा कितनी है?/If a boy covers a distance of 20 meters in 4 minutes with a force of 600 Newton, then what is the amount of power consumed by the boy? 

(a) 50 वॉट/50 watts 

(b) 100 वॉट/100 watts 

(c) 80 वॉट/80 watts  

(d) 25 वॉट/25 watts

Ans- a

Q7. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 40 सीढ़ियां 9 सेकण्ड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊंचाई 15cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। ( मान लीजिए g = 10ms-2)/ A boy of mass 50 kg climbs 40 steps in 9 seconds. If the height of each ladder is 15cm, find its power. (Suppose g = 10ms²)

(a) 333.33W/ 333.33W

(b) 333.34 J/ 333.34 J

(c) 333.34 ms/ 333.34 ms

(d) 387.5W/ 387.5W

Ans- a

Q8. उस भौतिक मात्रा का नाम बताएँ, जो बल और वेग के गुणनफल के बराबर है।/ Name the physical quantity which is equal to the product of force and velocity.

(a) कार्य/work

(b) ऊर्जा /energy

(c) शक्ति/ Shakti

(d) त्वरण/acceleration

(e) संवेग /momentum

Ans- c

Q9. एक 40kg भार वाली लड़की 45 में 5m तक ऊँची होने वाली सीढ़ियों पर तेजी से चढ़ जाती है। उसके द्वारा विकसित शक्ति होगी।/A girl weighing 40kg climbs up a step up to 5m high in 4s. The power developed by him will be there.

(a) 500W

(b) 200W

(c) 2000W

(d) 100w

Ans- a

Q10. 50 kg द्रव्यमान का एक लड़का 45 सीढ़ियां 10 सेकंड में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीदी की ऊँचाई 16 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। (मान लीजिए g-10ms-²)/A boy of mass 50 kg climbs 45 steps in 10 seconds. If the height of each string is 16 cm, then find its power. (Let’s say g = 10ms-²)

(a) 337.5ms 

(b) 387.5 W

(c) 360W

(d) 360 J

Ans- c

Q11. औसत शक्ति निम्न में से किसके बराबर होती है? /Average power is equal to which of the following? 

(a) लिया गया समय/ कुल मुक्त ऊर्जा,/ time taken / total free energy

(b) कुल मुक्त ऊर्जा/ कुल प्रयुक्त ऊर्जा/ total free energy / total energy used 

(c) किया गया कुल समय / तय दूरी/ Total time covered / Distance covered

(d) कुल प्रयुक्त ऊर्जा / कुल समय /Total Energy Used / Total Time

Ans- d

Q12. 50 kg के भार का एक लड़का 40 सीढियां 10s में चढ़ता है। यदि प्रत्येक सीढ़ी की ऊँचाई 15 cm है, तो उसकी शक्ति ज्ञात कीजिए। (मानें g = 10ms² )/  A boy weighing 50 kg climbs 40 steps in 10s. If the height of each ladder is 15 cm, find its power. (Assume g = 10ms²)

(a) 337.5W 

(b) 300J

(c) 300w

(d) 300ms

Ans- c

Q13. 50kg भार का एक लड़का, 45 चरणों की सीढ़ियां 95 में चढ़ जाता है। यदि प्रत्येक चरण की ऊँचाई 15 cm हैं, तो उसकी शक्ति का पता लगाएं। (g = 10ms-²)/ A boy weighing 50kg climbs the stairs of 45 steps in 9s. If the height of each step is 15 cm, find its power. (take g = 10ms-²) 

(a) 325W

(b) 275 W 

(c) 475W

(d) 375W

Ans- d

Q14. यदि 40N भार वाली कोई लड़की 160w की शक्ति से 20 सेकेंड तक रस्सी पर चढ़ती है तो वह कितनी ऊँचाई तक पहुँच सकेगी?/ If a girl weighing 40N climbs a rope with a force of 160 W for 20 seconds, what height will she reach?

(a) 80 मीटर /80 meters 

(b) 4 मीटर/ 4 meters

(c) 8 मीटर/  8 meters 

(d) 0.8 मीटर/ 0.8 meters 

Ans- a

Q15.  Q16. यदि कोई एजेंट समय ‘t’ में ‘W’ काम करता है, तो उसकी पॉवर होगी / If an agent does work ‘W’ in time ‘t’, then his power will be

(a) Wxt

(b) W+t

(c) t/w

(d) W/t

Ans- d

Read More:-

RRB Group D: रेलवे परीक्षा में पूछे जाएंगे अंतिम 6 महीनों के घटनाक्रम से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए संभावित प्रश्न

RRB Group D Blood MCQ: क्या आपको पता है मानव रक्त से जुड़े इन सवालों के जवाब!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जाने वाले ऊर्जा एवं शक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण (Energy and Power MCQ For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button