RRB Group D

RRB GROUP D EXAM Analysis: [17 August Shift 2] जाने! कैसा रहा दूसरी शिफ्ट का एग्जाम, देखें सटीक विश्लेषण

RRB GROUP D EXAM Analysis 17 August Shift 2: 17 अगस्त से एक लंबे इंतजार के बाद अंततः रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आगाज हो चुका है यह परीक्षा रोजाना तीन शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. आज पहले शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम आज के दूसरी शिफ्ट में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण शेयर कर रहे हैं.

Read More: RRB Group ‘D’ Exam Today: ग्रुप ‘डी’ फेज 1 की परीक्षा आज से शुरू, जानें परीक्षा के लिए जारी आवश्यक दिशा-निर्देश 

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा कई फेज में आयोजित की जा रही है इसमें पहले फेज की परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त तथा दूसरे फेज की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होगी. बोर्ड द्वारा आगामी फेज की परीक्षाओं की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.

Join Us On Telegram Channel (Railway Exam Only)

आज ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की 2nd Shift में परीक्षार्थियों ने दिया यह फीडबैक

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की दूसरी शिफ्ट आज दोपहर 12: 45 बजे से आयोजित की गई. परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा मिले-जुले फीडबैक देखने को मिले कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पेपर को मॉडरेट लेवल बताया गया तो कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर को कठिन बताया.

रेलवे भर्ती रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दूसरी सेक्टर सफलतापूर्वक आयोजित की जा चुकी है जिस में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा का लेबल पिछली Shift की तरह इजी टू मोडरेड लेबल का ही रहा. सबसे पहले हम बात कर लेते हैं विज्ञान (Science) से पूछे गए सवालों की तो इस shift में न्यूमेरिकल से भी प्रश्न पूछे गए इसके अलावा दर्पण सूत्र, निकट दृष्टि दोष, रेडॉक्स अभिक्रिया, विटामिन B12, सोडियम बाई कार्बोनेट का सूत्र, से संबंधित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए.

इसके बाद बात की जाए जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से पूछे जाने वाले सवालों की तो पिछली शिफ्ट की तरह इस शिफ्ट में भी करंट अफेयर्स से संबंधित 6 से 7 सवाल पूछे गए. जैसे- मानव विकास सूचकांक 2021 में भारत का स्थान, द्रोणाचार्य पुरस्कार, भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार और कर्नाटक के मुख्यमंत्री से संबंधित सवाल परीक्षा में देखने को मिले, इसके साथ ही अनुच्छेद से संबंधित दो से तीन सवाल पिछले शिफ्ट की तरह इस शिफ्ट में भी पूछे गए. रीजनिंग में पूछे जाने वाले सवालों का लेबल भी आसान था जिन्हें हल करने में अभ्यर्थियों को अधिक परेशानी नहीं हुई.

RRB Group D Exam Analysis Difficulty Level

SUBJECTDifficulty Level
General ScienceEasy to Moderate
MathematicsEasy to Moderate
General Intelligence & ReasoningModerate
General Awareness and Current AffairsModerate

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे गए आज के सवाल [RRB group D Exam Analysis 17 August 2022 Shift 2]

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए थे जिन्हें सॉल्व करने के लिए 90 मिनट का समय अभ्यर्थियों को दिया गया था इनमें 25 प्रश्न जनरल साइंस, 25 प्रश्न गणित,  25  प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रिजनिंग तथा 20 प्रश्न जनरल अवेयरनेस/ करंट अफेयर  से पूछे गए थे.

General Science: सामान्य विज्ञान से पूछे गए सवाल

  • बुझे हुए चूने की अभिक्रिया क्लोरीन से कराने पर कौन सा मुख्य उत्पाद प्राप्त होगा
  • कटे हुए आलू पर आयोडीन का घोल डालने से उसका रंग गहरा नीला हो जाता है ऐसा क्यों है
  • R प्रतिरोध वाले एक तार को दो भागों में काटा जाता है प्रत्येक भाग का प्रतिरोध होता है
  • फ्लेमिंग के बाएं हाथ की नियम में अंगूठा एवं तर्जनी का प्रयोग किस की दिशा दिखाने के लिए किया जाता है
  • लोहे में जंग लगना कौन सी अभिक्रिया का उदाहरण है
  • एक वस्तु अभिसारी लेंस से 25 सेंटीमीटर की दूरी पर रखी है यदि उसका वास्तविक और उल्टा प्रतिबिंब 30 सेंटीमीटर की दूरी पर बनता है तो लेंस का आवर्धन क्या होगा?
  • पादप में गैस का आदान-प्रदान किस भाग से होता है
  • सोडियम बाई कार्बोनेट का सूत्र बताइए
  • समतल दर्पण की विशेषता क्या होती है
  • PH का फुल फॉर्म क्या होगा
  • कार्बन के अपरूप से संबंधित प्रश्न
  • निकट दृष्टि दोष से संबंधित एक सवाल पूछा गया
  • विटामिन B12 का रासायनिक नाम बताइए
  • अलैंगिक जनन से संबंधित भी एक प्रश्न था
  • ध्वनि किस में गमन नहीं करती है
  • क्लोरीन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास क्या होगा

Mathematics: गणित विषय से पूछे गए सवाल

  • गणित में लाभ और हानि से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
  • एक सवाल त्रिकोणमिति से भी था
  • कार्य और समय से संबंधित दो से तीन प्रश्न पूछे गए

General Intelligence & Reasoning से पूछे गए सवाल:

  • Inequality-2Q
  • Series-2Q
  • alphabet series-1Q
  • blood relation-1Q
  • direction and distance- 2- 3Q
  • sitting arrangement-3Q
  • counting figure-2Q
  • Calendar-1Q

General Awareness and Current Affairs से पूछे गए सवाल:

  • भारत की मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन है
  • स्टैचू ऑफ यूनिटी की ऊंचाई बताइए
  • निजामुद्दीन औलिया की दरगाह से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
  • राहुल गांधी की लोकसभा सीट कौन सी है जहां से वे चुनाव जीते थे
  • मानव विकास सूचकांक 2021 में भारत का स्थान कौन सा है
  • अनुच्छेद 21 का संबंध किससे है
  • वित्त आयोग किस अनुच्छेद से संबंधित है
  • अनुच्छेद 279 (A) का संबंध किससे है
  • मन्नार की खाड़ी से संबंधित प्रश्न
  • कर्नाटक के सीएम कौन हैं
  • अमरकंटक की चोटी से कौन सी नदी निकलती है
  • शंघाई हिरण का संबंध किस राज्य से है
  • 2021 का द्रोणाचार्य पुरस्कार संख्या गुरुंग को किस खेल के लिए दिया गया
  • सबसे बड़ा नदी द्वीप कौन सा है
  • ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने कितने मीटर भाला फेंक कर रिकॉर्ड बनाया
  • पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को आरक्षण से संबंधित प्रश्न पूछा गया

ये भी पढ़ें-

RRB GROUP D EXAM Analysis: [17 August Shift 1] जाने कैसा रहा पेपर, यहां देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

RRB Group D 2022: ‘मानव नेत्र और प्रकाश’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button