RRB Group D
RRB Group D Physics प्रैक्टिस सेट 12: रेलवे बोर्ड 4 मार्च के बाद करेगा परीक्षा की नई तिथि निर्धारित, पूछे जाएंगे ‘भौतिक विज्ञान’ के ये सवाल

Physics Questions for RRB Group D: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे, अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी के लिए लगभग 1.03 लाख पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा की तिथि शीघ्र ही रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित कर दी जाएगी। यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपको अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करना आवश्यक है। हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम ‘भौतिक विज्ञान’ से संबंधित प्रैक्टिस सेट (Physics Questions for RRB Group D) शेयर कर रहे हैं। जिसका अभ्यास करके आप अपनी तैयारी को परख सकते हैं।
परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता पाने के लिए पढ़ें भौतिक विज्ञान के यह सवाल—Physics Questions for RRB Group D Exam 2022
Q1. The splitting of different colours of light in a prism is):/प्रिज्म में प्रकाश का विभिन्न रंगों में विभाजित हो जाना क्या है ?
(a) Reflection of light/ प्रकाश का परावर्तन
(b) Dispersion of light / प्रकाश क विक्षेपण
(c) Diffraction of light / प्रकाश का विवर्तन
(d) Refraction of light / प्रकाश का अपवर्तन
Ans- (b)
Q2. A boat will submerge when it displaces water equal to its own: एक नाव डूब जाएगी जब यह पानी को अपने ….. के बराबर विस्थापित करती है :
(a) volume / आयतन
(b) weight/ वज़न
(c) surface area/ पृष्ठ क्षेत्रफल
(d) density/ घनत्व
Ans- (b)
Q3. If the diameter of a capillary is then the rise of water in it will be/ यदि किसी केशिका का व्यास दोगुना कर दिया जाये, तो इसमें जल की वृद्धि होगी –
(a) two times / दो गुना
(b) halff आधी
(c) four times/ चार गुना
(d) no change/ कोई परिवर्तन नहीं
Ans- (b)
Q4. Which of the following is used in oven ?/ निम्न में से किसका प्रयोग ओवन में किया जाता है ?
(a) X-rays / एक्स-रे
(b) UV rays / यूवी विकिरण
(c) Microwaves / सूक्ष्मतरंगें
(d) Radio waves/ रेडियो तरंगें
Ans -(c)
Q5. The mass of a star is two times the mass of the Sun. How it will come to an end?/ किसी तारे का द्रव्यमान सूर्य के द्रव्यमान से दोगुना है। इसका अंत कैसे होगा ?
(c) White Dwarf / सफ़ेद वामन
(a) Neutron Star/न्यूट्रॉन स्टार
(b) Black hole/ ब्लेक होल
(d) Red Giant/ लाल दानव
Ans (a)
Q6. Rain drops fall from great height. Which among the following statements is true regarding it? बारिश की बूँदें काफी ऊंचाई से गिरती है। इस सम्बन्ध में निम्न में से कोन से कथन सही हैं ?
(a) they fall with that ultimate velocity. which are different for different droplets / वे परम वेग से गिरेगी जो अलग-अलग बूंदों के लिए भिन्न-भिन्न होता है।
(b) they fall with same ultimate velocity. / वे एक ही परम वेग से गिरती है।
(c) their velocity increases and they fall with different velocity on the earth/ वेग में वृद्धि होती है और वे धरती पर अलग-अलग वेग से गिरती है।
(d) their velocity increases and they fall with same velocity on the earth/ उनका वेग बढ़ता है तथा वे एकसमान वेग से धरती पर गिरती है।
Ans- (a)
Q7. On which of the following techniques photo state machine works?/ निम्न में से किस तकनीक पर फोटोस्टेट मशीन कार्य करती है ?
(a) Magnetic Image-Making/ चुंबकीय प्रतिविम्ब निर्माण
(b) Thermal Image- Making / उष्म बिम्ब निर्माण
(c) Electrostatic Image- Making/ विद्युतस्थैतिक बिम्ब निर्माण/
(d) Electromagnetic Image – Making/ विद्युतचुंबकीय बिम्ब निर्माण
Ans – (c)
Q8. One Kilowatt hour is equal to-/ एक किलोवाट घंटा किसके बराबर होता है ?
(a) 3.6 Megajoule/3.6 मेगाजूल
(b) 3.8 Mega Joule/ 3.8 मेगाजूल
(c) 3.2 Mega Joule/ 3.2 मेगाजूल
(d) 4.0 Mega Joule/ 4.0 मेगाजूल
Ans- (a)
Q9. What is the minimum escape velocity of rocket to be launched into space? / अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किये जाने वाले रॉकेट का न्यूनतम पलायन वेग क्या होता है ?
(a) 5Km/Sec.
(b) 6Km/Sec.
(c) 11Km/Sec.
(d) 15Km/Sec.
Ans-(c)
Q10. Which of the following statements is true when we see rainbow?/ इंद्रधनुष को देखने के सम्बन्ध में निम्न में से कौन से कथन सही है ?
(a) We face sun and raindrops/ हम सूर्य तथा बारिश की बूंदों को देखते हैं।
(b) The Sun remains behind us and we face raindrops/ सूर्य हमारे पीछे रहता है तथा हम बारिश की बूंदों के सम्मुख होते हैं।
(c) In light rainfall. we face Sun/ हल्की बारिश में. हम सूर्य के सम्मुख होते हैं।
(d) The sky remains clear and the sun is at lower position in the sky/ आसमान साफ़ रहता है और सूर्य आसमान में निचली स्थिति में होता है।
Ans- (b)
Q11. How much calorie.of energy is released by a boiled egg? / किसी उबले हुए अंडे से कितनी कैलोरी ऊर्जा मुक्त होती है ?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 77
Ans – (d)
Q12. An ice block with a piece of lead embedded in it floats in water. If ice melts the water level/ सीसा जडित बर्फ का एक टुकड़ा पानी में तेरता है। यदि बर्फ पिघल जाए हे तो जलस्तर–
(a) Rises/ बढेगा
(b) Falls/ कम होगा
(c) Remains same / समान रहेगा
(d) Falls first and then rises/ पहले कम होगा उसके बाद बढ़ेगा।
Ans – (b)
Q13. The plastic material commonly used for making gear wheels is / दांतेदार पहियों को बनाने में आमतोर पर प्रयुक्त प्लास्टिक सामग्री हे –
(a) Polyesters / पोलिएस्टर
(b) Nylons/नायलॉन
(c) Bakelite / बेकेलाईट
(d) Polystyrene / पॉलीस्टीरिन
Ans-(b)
Q14.Sun do not reach the earth because, earth’s atmosphere is surrounded by / सूर्य की पाराबैगनी किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुँच पाती हैं क्योंकि, पृथ्वी का वायुमंडल घिरा हुआ है ?
(a) Carbon dioxide / कार्बन डाइऑक्साइड से
(b) Ammonia/ अमोनिया से
(c) Chlorine/ क्लोरीन से
(d) Ozone/ ओजोन से
Ans-(d)
Read more:-
इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिये भौतिक विज्ञान से संबंधित के कुछ (Physics Questions for RRB Group D) महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB Group D
Railway Bharti 2023: रेलवे की सभी परीक्षाओं में पूछे जाते है NCERT के ये सवाल, अभी पढ़ें

NCERT Science MCQ For Railway Exams 2023: भारतीय रेलवे में नौकरी पाना हर युवा का सपना होता है, यदि आप भी रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिये बेहद महत्वपूर्ण है। दरअसल भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा इस साल बड़ी संख्या में ग्रुप डी/अप्रेंटिस समेत अन्य पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, ऐसें में यदि आप भी इन परीक्षाओं में शामिल होने की सोच रहे है तो आपको विज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बना लेनी चाहिए।
रेलवे भर्ती परीक्षाओं में सामान्य विज्ञान से जुड़े कई सवाल पूछे जाते है, विगत परीक्षाओं की बात करें तो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में विज्ञान से भर भर के सवाल पूछे गये थे, जिसमें अधिकाश सवाल NCERT से पूछे गये थे। इस आर्टिकल में हम NCERT Science के बेहद महत्वपूर्ण सवाल ले कर आये है जो आपको आगामी रेलवे भर्ती परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मददगार होंगें।
Read More: GK Questions: रेलवे सहित सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल
सामान्य विज्ञान के परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न—NCERT Science Expected Questions For RRB Group D / Railway Apprentice Exam 2023
1. Which gas is used for the manufacture of bleaching powder?
विरंजक चूर्ण के निर्माण के लिए कौन सी गैस का उपयोग किया जाता है
a. Chlorine gas (क्लोरीन गैस)
b. Hydrogen gas (हाइड्रोजन गैस)
c. Oxygen gas (ऑक्सीजन गैस)
d. Neon gas (नियोन गैस)
Ans- a
2. Which of the following statement is true in terms of Bleaching Powder uses?
विरंजक चूर्ण का निम्न से से किसमे प्रयोग किया जाता है ?
1. कपड़ा उद्योग में कपास और लिनन ब्लीचिंग के लिए
2. पेपर कारखानों में लकड़ी लुगदी के लिए
3. तांड़ी में कपड़े धोने के लिए
4. कई रासायनिक उद्योगों में एक ऑक्सीकरण एजेंट के रूप में
5. पीने के पानी को रोगाणुओं से मुक्त करने के लिए
a. 1,3 & 4
b. 1,3,4 & 5
c. 2,4 & 5
d. All of the above (उपर्युक्त सभी)
Ans- d
3. Bryophytes are often called as amphibian plants because they –
ब्रायोफाइट्स को अक्सर उभयचर पौधे कहा जाता है क्योंकि वे
(a) are found both in water and on land / पानी और जमीन दोनों में पाए जाते हैं
(b) do not have habitat preference / कोई स्थाई आवास नहीं है
(c) can eat insects / कीड़े खा सकते हैं
(d) appear like frog / मेंढक की तरह दिखाई देते हैं।
Ans- a
4. Which one of the following is the function of pancreatic juice?
अग्याशय रस का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है, और लाइपेज़ कार्बोहाइड्रेटों को
(b) ट्रिप्सिन पायसीभूत वसाओं को पचा देता है, और लाइपेज़ प्रोटीनों को
(c) ट्रिप्सिन और लाइपेज़ वसाओं को पचा देते हैं
(d) ट्रिप्सिन प्रोटीनों को पचा देता है और लाइपेज़ वसाओं को
Ans- d
5. An object of height 2 mm is placed at a distance of 20 cm in front of a convex mirror. If the radius of curvature of the mirror is 40 cm, find the height of the image.,
2mm ऊंचाई वाले एक वस्तु को उत्तल दर्पण के सामने 20cm की दूरी पर रखा गया है। दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 cm है तो प्रतिबिम्ब की ऊंचाई ज्ञात करे। :
(a) 3mm
(b) 1mm
(c) 4mm
(d) 5mm
Ans- b
6. An object is placed 8 cm in front of a concave mirror of focal length 16 cm. Calculate the position of the image.
16 सेमी फोकस दूरी के अवतल दर्पण के सामने एक वस्तु 8 सेमी दूरी पर रखी है। प्रतिबिम्ब की स्थिति की गणना कीजिए।
(a) 20 सेमी. आभासी- सीधा
(b) 32 सेमी. आभासी सीधा
(c) 16 सेमी. आभासी- सीधा
(d) 15 सेमी. आभासी- सीधा
Ans- c
7. Baking Powder is made from the mixture of baking soda and?
बेकिंग पाउडर ……… और बेकिंग सोडा के मिश्रण से बनता है।
a. Water (जल)
b. Formic Acid (फार्मिक एसिड )
c. tartaric acid (टारटेरिक एसिड)
d. Oxylic Acid (ऑक्सालिक एसिड)
Ans- c
8. Carbon dioxide produced during baking powder formation reaction can cause ———-
बेकिंग पाउडर गठन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पादित कार्बन डाइ ऑक्साइड ———– बनाने में वृद्धि कर सकती है।
a. bread or cake to rise making them soft and spongy (रोटी या केक को नरम और स्पंज बनाने में वृद्धि कर सकती है)
b. Acidity
c. Basic
d. None of the above (उपर्युक्त में से कोई नहीं)
Ans- a
9. If the focal length of the concave mirror is 10 cm and the distance of the object from the concave mirror is 15 cm, then the distance of the image of the object the mirror will be –
यदि अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी है तथा वस्तु की अवतल दर्पण से दूरी 15 सेमी है, तो दर्पण से वस्तु के प्रतिबिम्ब की दूरी होगी –
(a) 30 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 10 सेमी
(d) -30 सेमी
Ans- d
10. The refractive index of water is 1.33. What will be the speed of light in water?
जल का अपवर्तनांक 1.33 है। जल मे प्रकाश का वेग कितना होगे?
(a) 3.33 x 108 m/s
(b) 1.12 x 108 m/s
(c) 5.76 x 108 m/s
(d) 2.25 x 108 m/s
Ans- d
11. In the process of formation of Sodium Hydroxide from aqueous solution of NaCl (Electrolysis process), which gas is given off at anode and cathode?
NaCl के जलीय घोल से सोडियम हाइड्रॉक्साइड के गठन की प्रक्रिया में (इलेक्ट्रोलिसिस प्रक्रिया), एनोड और कैथोड पर कौन सी गैस मुक्त की जाती है ?
a. Hydrogen gas at cathode and chlorine gas at anode (कैथोड पर हाइड्रोजन गैस व एनोड पर क्लोरीन गैस)
b. Hydrogen gas at anode and chlorine gas at cathode ( कैथोड पर क्लोरीन गैस व एनोड पर हाइड्रोजन गैस)
c. Both at Anode (दोनों एनोड पर)
d. Both at Cathode (दोनों कैथोड पर)
Ans- a
12. Which of the following are true for an element?
निम्नलिखित में से कौन एक तत्व के लिए सत्य है?
(i) Atomic number = number of protons + number of electrons
(ii) Mass number = number of protons + number of neutrons
(iii) Atomic mass = number of protons = number of neutrons
(iv) Atomic number = number of protons = number of electrons
(a) (i) and (ii)
(b) (i) and (iii)
(c) (ii) and (iii)
(d) (ii) and (iv)
Ans- d
13. Magnetic field intensity inside a long straight current carrying solenoid –
किसी लंबी सीधी धारावाही परिनालिका के भीतर चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता –
(a) greater at the ends than at the center / केंद्र की अपेक्षा सिरों पर अधिक होती है।
(b) lowest in the middle / मध्य में सबसे कम होती है।
(c) is equal at all points / सभी बिंदुओं पर समान होती है
(d) increases from one end to the other / एक सिरे से दूसरे सिरे की ओर बढ़ती जाती है।
Ans- c
14. Carbohydrates are the compounds of:
कार्बोहाइड्रेट यौगिक हैं:
(a) Carbon and hydrogen
(b) Carbon, oxygen and hydrogen
(c) Carbon, oxygen, hydrogen and nitrogen
(d) Carbon, nitrogen and hydrogen
Ans- b
15. The length of an object placed in front of a concave mirror is 20 cm. If the length of the image formed by the object is 10 cm, then find the linear magnification of the image formed in the concave mirror.
एक अवतल दर्पण के सम्मुख रखी वस्तु की लम्बाई 20 सेमी है। यदि वस्तु द्वारा बने प्रतिबिम्ब की लम्बाई 10 सेमी है, तब अवतल दर्पण’ बने प्रतिबिम्ब का रेखीय आवर्धन ज्ञात कीजिए।
a) – 1/2 सेमी.
b) – 1/3 सेमी.
c) – 1/4 सेमी.
d) – 1/5 सेमी.
Ans- a
Read Also:-
RRB Group D Cut-off 2022: रेलवे ग्रुप डी कट-ऑफ तथा पासिंग मार्क्स, यहाँ करें चेक
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
RRB Group D
GK Questions: रेलवे सहित सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में पूछे जाते है ये सवाल

Physics GK Questions Based on Lens for Railway Recruitment Exams: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए साल 2023 में नौकरियों की भरमार है केंद्र सरकार सहित विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा मिशन मोड में भर्ती की जा रही है, ऐसें में यदि आपको इन प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करनी है तो आपको GK याने सामान्य ज्ञान पर अच्छी पकड़ बना लेनी चाहिए। रेलवे, एससीसी, PSC सहित लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से सवाल ज़रूर पूछे जाते है। इस आर्टिकल में हम भौतिक विज्ञान के अन्तर्गत परीक्षाओं में पूछे जाने वाले लेंस से जुड़े कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल ले कर आये है जो आपको इस साल आयोजित होने वाली रेलवे सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छे अंक हासिल करने में मदद कर सकते है।
MCQ Based on Lens For Railway Recruitment Exam 2023- रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा रहें है ये
1. Which of the following lens will diverge the ray of light more?
निम्नलिखित में से कौन सा लेंस प्रकाश की किरण को अधिक अपसारित करेगा?
A. 2 D
B. 1 D
C. -0.4 D
D. -0.8 D
Ans- D
2. What does the power of the concave lens of focal length 20 cm?
20 सेमी फोकल लंबाई के अवतल लेंस की शक्ति क्या है?
A. 5D
B. -50
C. 10D
D. 20D
Ans- B
3. A spherical mirror and a spherical lens have each of a focal length -15 cm. The mirror and lens are likely to be –
एक गोलीय दर्पण और एक गोलाकार लेस में प्रत्येक की फोकल लंबाई 15 सेमी है। दर्पण और लेस कौनसा होने की संभावना है
A. Both concev दोनों अवतल
B. Both convex दोनों उत्तल
C. Mirror is concave and lens is convex दर्पण अवतल है और लेंस उत्तल है
D. Mirror is convex and lens is concave दर्पण उतल है और लेंस अवतल है
Ans- A
4. Find the focal length of a lens of power -2D.
-2D शक्ति के लेंस की फोकल लंबाई ज्ञात कीजिए।
A. + 0.5 cm
B. -0.5 cm
C. -50 cm
D. +50 cm
Ans- C
5. Ab object is 9 cm from a magnifying lens and its image is formed 36 cm from the lens. Magnification of the lens is.
आवर्धक लेंस से AB वस्तु 9 सेमी की दूरी पर है और इसका प्रतिबिंब लैस से 36 सेमी पर बनता है। लेंस का ऑवर्धन है।
A. 4
B. 2
C. 0.25
D. 0.5
Ans- A
6. Convex lens focus a real, point sized image at focus, the object is placed.
उत्तल लेंस एक वास्तविक, बिंदु आकार का प्रतिबिंब फोकस पर बनाता है, वस्तु को पर रखा गया है।
A. At focus, फोकस पर
B. Between Fand 2F, F3 2Fate
C. At infinity, अनंत पर
D. At 2F, 2F पर
Ans- C
7. Myopia and hypermetropia can be corrected by.
मायोपिया और हाइपरमेट्रोपिया ———— द्वारा ठीक किया जा सकता है।
A. Concave and plano-convex lens अवतल और समतल उत्तल लेंस
B. Concave and convex lens. अवतल और उतल लेंस
C. Convex and concave lens उत्तल और अवतल लेंस
D. Plano-concave lens for both defects दोनों दोषों के लिए समतल अवतल लेंस
Ans- B
8. A student conducts an experiment using a convex lens. He places the object at a distance of 60 cm in front of the lens and observes that the image is formed at a distance of 30 cm behind the lens. What is the power of the lens?
एक छात्र उत्तल लेंस का उपयोग करके एक प्रयोग करता है। वह वस्तु को लेंस के सामने 60 सेमी की दूरी पर रखता है और देखता है कि प्रतिबिंब, लेंस के पीछे 30% सेमी की दूरी पर बनता है। लेंस की शक्ति क्या है?
A. 0.005 dioptre
B. 0.05 dioptre
C. 5 dioptre
D. 50 dioptre
Ans- C
9. A convex lens of focal length 12 cm produces a magnification of -1. The object should be placed at;
फोकल लंबाई 12 सेमी का उत्तल लेंस – 1 का आवर्धन उत्पन्न करता है। वस्तु को कहाँ रखा जाना चाहिए;
A. -12 cm
B. -24 cm
C. 48 cm
D. -96 cm
Ans- B
10. Where should an object be placed in front of a convex lens to get a real image of the size of the object? वस्तु के आकार का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए किसी लेस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए? वस्तु को उत्तल
A. At the principal focus of the lens लैस के मुख्य फोकस पर
B. At twice the focal length दुगुनी फोकल लंबाई पर
C. At infinity अनंत पर
D. Between the optical centre of the lens and its principal focus लैस के प्रकाशिक केंद्र और उसके मुख्य फोकस के बीच
Ans- B
11. Which of the following lenses would you prefer to use while reading small letters found in dictionary?
शब्दकोश में पाए जाने वाले छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्नलिखित में से किस लेंस का उपयोग करना पसंद करेंगे?
A. convex lens of focal length 50 cm फोकल लंबाई का एक उत्तल लेंस 50 सेमी
B. A concave lens of focal length 50 cm फोकल लंबाई का एक अवतल लैस 50 सेमी
C. A convex lens of focal length 5 cm फोकल लंबाई का उत्तल लेस 5 सेमी
D. A concave lens of focal length 5 cm SCIENCE फोकल लंबाई का एक अवतल लेंस 5 सेमी
Ans- C
12. A convex lens forms a real, inverted and same sized image as the object placed at a distance of 40 cm from it. The power of the lens is ——– D.
एक उत्तल लैस एक वास्तविक, उल्टा और उसी आकार का प्रतिबिम्ब बनाता है, जो उससे 40 सेमी की दूरी पर रखी वस्तु का होता है। लेंस की शक्ति ———– D है।
A. +20
B. -20
C. +5
D. -5
Ans- C
Read More:-
उपरोक्त आर्टिकल में हमने ”उत्तल, अवतल लेंस और आवर्धन क्षमता” से जुड़े महत्वपूर्ण (MCQ Based on Lens for Railway Exams) प्रश्न का अध्ययन किया। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET 2023: ‘गणित पेडागोजी’ के ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे अगले माह होने वाली सीटेट परीक्षा में!
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET 2023: सीटेट परीक्षा में ‘लेव वाइगोत्सकी’ के सिद्धांत से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
-
Sanskrit3 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET EVS MCQ: महज कुछ ही दिनों बाद आयोजित होने वाली सीटेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्यावरण पेडागोजी’ के संभावित प्रश्न!
-
Uncategorized11 months ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET August 2023: ‘हिंदी पेडगॉजी’ पर आधारित कुछ इस लेबल के प्रश्नों का अध्ययन भी एक बार अवश्य करें!
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET 2023: ‘जीन पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के सिद्धांत’ पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!
-
CTET & Teaching2 months ago
CTET 2023: पर्यावरण के अंतर्गत ‘आश्रय’ (Shelter) से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं!