RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 Exam 2022: परीक्षा के अंतिम दिनो में ‘GA’ के ये सवाल जरूर पढ़ लेवें
RRB NTPC CBT 2 Exam GA MCQ: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा शुरू होने में अब कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. लेवल 4 और 6 के लिए सीबीटी 2 परीक्षा 9 व 10 मई 2022 को आयोजित की जाएगी, इसके साथ ही रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आगामी CBT 2 परीक्षाओं की तिथि जल्द ही घोषित करने वाला है. रेलवे भर्ती परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के आखिरी दिन बेहद महत्वपूर्ण है जिनमें “जनरल अवेयरनेस” (GA) के साथ सभी महत्वपूर्ण विषयों का रिवीजन करना बेहद जरूरी है.
इस आर्टिकल में हम आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए “जनरल अवेयरनेस” के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं. यह प्रश्न आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ऐसे में अभ्यर्थियों को इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए.
रेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे जा सकते है जनरल अवेयरनेस के ये सवाल- RRB NTPC CBT 2 GA MCQ
Q.1 अभी हाल ही में जेसन को नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है। वे किस खेल से संबंधित हैं ?
More recently, Jason has been awarded the title of knighthood. To which sport are they related?
a. साइक्लिस्ट / Cyclist
b. क्रिकेट / Cricket
c. फुटबॉल / Football
d. हॉकी / Hockey
Ans.a
Q.2 अभी हाल ही में जी केशव पिल्लई का निधन हो गया। वे कौन थे ?
G Keshav Pillai passed away recently. Who were they?
a. राजनेता / Politician
b. पत्रकार / Journalist
C. अभिनेता / Actor
d. एथलीट / Athlete
Ans.c
Q.3 उपराष्ट्रपति ने कदमत और एंड्रोथ नामक द्वीपों में कला और विज्ञान महाविद्यालयों का उद्घाटन किया। ये द्वीप कहाँ स्थित हैं ?
a. कर्नाटक / Karnataka
b. लक्षद्वीप / Lakshadweep
c. गुजरात / Gujarat
d. अंडमान और निकोबार / Andaman and Nicobar
Ans.b
Q.4 निम्नलिखित में से किसने आठवाँ अंडर 19 एशिया कप खिताब जीता है ?
Who among the following has won the 8th U-19 Asia Cup title ?
a. भारत / India
b. श्रीलंका / Sri lanka
C. पाकिस्तान / Pakistan
d. बांग्लादेश / Bangladesh
Ans.a
Q.5 अभी हाल ही में बेट्टी व्हाइट का निधन हो गया। वे कौन थीं ?
Recently Betty White passed away. who were they?
a. अभिनेत्री / Actress
b. नर्तकी / Dancer
c. गायिका / Singer
d. डायरेक्टर / Director
Ans.a
Q.6 निम्नलिखित में से किसने 100 दिवसीय ‘पढ़े भारत अभियान शुरू किया ?
Who among the following launched the 100-day ‘Padhe Bharat’ campaign ?
a. धर्मेन्द्र प्रधान / Dharmendra Pradhan
b. नरेंद्र मोदी / Narendra Modi
c. रामनाथ कोविंद / Ramnath Kovind
d. अरविन्द केजरीवाल / Arvind Kejriwal
Ans.a
Q.7 निम्नलिखित में से कौनसा देश प्लेटिनम जुबली पर महारानी एलिजावेथ के सामान में द्वीपों का नाम बदलने वाला है ?
Which of the following countries is going to rename the islands in line with Queen Elizabeth’s on Platinum Jubilee?
a. म्यांमार / Myanmar
b. फ्रांस / France
c. इंग्लैंड / England
d. ऑस्ट्रेलिया / Australia
Ans.d
Q.8 निम्नलिखित में से किसने अभी हाल ही में अपना 64 वां स्थापना दिवस मनाया ?
Who among the following celebrated its 64th Foundation Day recently?
a. बिहार / Bihar
c. भारतीय स्टेट बैंक / SBI
b. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन / ISRO
d. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन / DRDO
Ans. d
Q.9 निम्नलिखित में से किसने विजय राज और वरुण शर्मा को ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है ?
Who among the following has appointed Vijay Raj and Varun Sharma as brand ambassadors?
a. कोका कोला / Coca Cola
b. रिजर्व बैंक / Reserve Bank
c. इंजमायट्रिप / Ease My Trip
d. सोमानी / Somany
Ans.c
Q.10 निम्नलिखित में से किस राज्य ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के कार्यान्वयन में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
Which of the following state has topped in the implementation of Syama Prasad Mookerjee Rurban Mission ?
a• तेलंगाना / Telangana
b. तमिलनाडु / Tamilnadu
c. गुजरात / Gujarat
d. ओडिशा / Odisha
Ans.a
Q.11 उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडु ने किस राज्य में संत कुरियकोस एलियास चावरा की 150 वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लिया ?
a. तमिलनाडु / Tamilnadu
b. केरल / Kerala
C. ओडिशा / Odisha
d. सिक्किम / Sikkim
Ans.b
Q.12 निम्नलिखित में से किस राज्य में पहली बार बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक बोट बनी ?
In which of the following state the first battery operated electric boat built ?
a. गुजरात / Gujarat
b. पश्चिम बंगाल / West Bengal
C. तमिलनाडु / Tamilnadu
d. केरल / Kerala
Ans. d
Q.13 निम्नलिखित में से किस शहर में वाटर टैक्सी सर्विस शुरू की जाएगी ?
In which of the following cities water taxi service will be started?
a. वाराणसी / Varanasi
b. आगरा / Agra
c. मुंबई / Mumbai
d. कोच्चि / Cocchi
Ans. c
Q.14 निम्न में से कौन सा राज्य देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है?
Which of the following state has become the first LPG-enabled and smoke-free state in the country?
a. हिमाचल प्रदेश / Himachal Pradesh
b. पश्चिम बंगाल / West Bengal
c. तमिलनाडु / Tamilnadu
d. केरल / Kerala
Ans.a
Q.15 निम्नलिखित में से किस भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी को साल की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के रूप में नामित किया गया है?
Which of the following Indian women’s cricketer has been named the Cricketer of the Year?
a. स्मृति मंधाना / Smriti Mandhana
b. शैफाली वर्मा/ Shaifali Verma
c. हरमनप्रीत कौर / Harmanpreet Kaur
d. जेमिमा रोड्रिग्स / Jemimah Rodrigues
Ans. a
यहां हमने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा हेतु जनरल अवेयरनेस के कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया है रेलवे भर्ती परीक्षाओं से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट व प्रैक्टिस तक प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
ये भी पढ़ें-
RRB Group D Static GK: ‘स्टैटिक जीके’ के प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का लेवल
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB NTPC
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए
Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।
Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।
Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।
Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D
रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB
RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।
इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-
बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा
Read More:
RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में