RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2: मई माह से शुरू होगी परीक्षा बेहतर तैयारी के लिए पढ़ें भारत के प्रमुख लोक नृत्य से संबंधित ये सवाल
Folk Dance MCQ for RRB NTPC CBT 2: रेलवे एनटीपीसी एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों की सभी मांगों को रेलवे ने स्वीकार कर लिया है बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमिटी बनाई थी कमेटी की सिफारिशों और छात्रों की मांग के आधार पर रेलवे ने कहा है कि अब भर्ती में तय सीटों के 20 गुना यूनीक उमीदवारों का चयन किया जाएगा और साथ ही जिम उमीदवारों को पहले ही योग्य घोषित किया जा चुका है वह योग्य बने रहेंगे गुरुवार को जारी नोटिफिकेशन के द्वारा यह जानकारी दी गई है, एनटीपीसी एग्जाम से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ऐसे में अभ्यर्थियों को अपनी RRB NTPC CBT 2 परीक्षा की तैयारियों पर एक रणनीति के तहत फोकस करना बेहद आवश्यक है, इसी संदर्भ में आज हम आपके लिए भारत के ‘प्रमुख लोक नृत्य’ से संबंधित सवाल लेकर आए हैं जिनमें से एक से दो सवाल आपको परीक्षा में अवश्य पूछे जा सकते हैं इसलिए इन सवालों का अभ्यास जरूर करें.
भारत के प्रमुख ‘लोक नृत्य’ से संबंधित ऐसे सवाल जो आगामी NTPC CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Famous Folk Dance of India for RRB NTPC CBT 2 Exam 2022
Q.1 Kaathi is a / काठी क्या है?
(a) Caste / जाति
(b) Tribe / जनजाति
(c) Wooden Art / लकड़ी कला
(d) Folk Dance / लोक नृत्य
Ans.(d)
Q.2 Mohiniyattam is a classical dance form of/ मोहिनीअट्टम …….. का एक शास्त्रीय नृत्य रूप है।
(a) Maharashtra / महाराष्ट्र
(b) Tamil Nadu / तमिलनाडु
(c) Rajasthan / राजस्थान
(d) Kerala / केरल
Ans. (d)
Q.3 Folk Dance Tera tali is related to which of the following state of India?/लोक नृत्य तेरा ताली भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) Bihar / विहार
(b) Rajasthan / राजस्थान
(c) Manipur / मणिपुर
(d) Jharkhand / झारखंड
Ans. b
Q.4 Name the popular folk dance of Puducherry?/पुदुचेरी के लोकप्रिय लोक नृत्य का नाम बताइए?
(a) Garba / गरबा
(b) Garadi / गरदी
(c) Alkap / अलकाप
(d) Gambhira / गम्भीरा
Ans. b
Q.5 Which of the following states will you go to enjoy the famous Gaura-Gauri Puja that is celebrated every year?/हर साल मनाए जाने वाले प्रसिद्ध गौरा-गौरी पूजा का आनंद लेने के लिए आप कौन से राज्य जाएंगे?
(a) Chhattisgarh / छत्तीसगढ़
(b) Rajasthan / राजस्थान
(c) Gujarat / गुजरात
(d) Uttarakhand / उत्तराखंड
Ans. (a)
Q.6 “Sattriya” is a dance form which has its origins in which state of India?/“सतारिया” एक नृत्य शैली है। इसकी उत्पत्ति भारत के किस राज्य में हुई है?
(a) Karnataka / कर्नाटक
(b) Andhra Pradesh / आंध्र प्रदेश
(c) Tamil Nadu / तमिलनाडु
(d) Assam / असम
Ans.(d)
Q.7 Losar festival is celebrated by which of the following religions?/ लोसार त्यौहार निम्र में से किस धर्म द्वारा मनाया -जाता है?
(a) Sikhism / सिख धर्म
(b) Buddhism / बुद्ध धर्म
(c) Jainism / जैन धर्म
(d) Hinduism / हिन्दू धर्म
Ans. (b)
Q.8 Papeti is the festival of/ पापेटी का त्योहार है।
(a) Parsis / पारसियों
(b) Hindus / हिंदुओं
(c) Christians / ईसाइयों
(d) Islams / इस्लाम
Ans. (a)
Q.9 Which of the following dances is the folk dance of Uttar Pradesh?/निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य उत्तर प्रदेश का लोक नृत्य है?
(a) Raslila / रासलीला
(b) Mayur Dance / मयूर नृत्य
(c) Khyal dance / ख्याल नृत्य
(d) All of these / ऊपर के सभी
Ans. d
Q.10 Jhora folk dance belongs to which state?/झोरा लोक नृत्य किस राज्य का है?
(a) Uttarakhand / उत्तराखंड
(b) Karnataka /कर्नाटक
(c) Assam / असम
(d) Rajasthan / राजस्थान
Ans. a
Q.11 Bhand Pather is a traditional of the region of Kashmir./ भांड पाथेर कश्मीर का एक पारंपरिक है।
(a) Painting / चित्रकारी
(b) Music / संगीत
(c) Sport / खेल
(d) Dance drama / नृत्य नाटक
Ans. (d)
Q.12 Lezim is a folk dance associated with which state of India?/ लेज़िम भारत के किस राज्य से जुड़ा एक लोक नृत्य है?
(a) Gujarat / गुजरात
(b) Manipur / मणिपुर
(c) Maharashtra / महाराष्ट्र
(d) Goa / गोवा
Ans. (c)
Q.13 Which of the following folk dances belongs to Nagaland?/ निम्नलिखित लोक नृत्यों में से कौन सा नागालैंड से संबंधित है?
(a) Akiri Dance / अकीरी नृत्य
(b) Loor Dance / लूर नृत्य
(c) Monyo Asho / मोनीया अशो
(d) Lavani Dance / लावणी नृत्य
Ans. (c)
Q.14 is the folk dance of Punjab./ पंजाब का लोक नृत्य है।
(a) Bhangra / भांगड़ा
(b) Garba / गरवा
(c) Kathak / कथक
(d) Baul / बाउल
Ans. (a)
Q.15 ‘Mayurbhanj Chhau’ is a folk dance form of which state?/ ‘मयूरभंज छऊ’ किस राज्य का लोक नृत्य है?
(a) Odisha
(b) Rajasthan
(c) Maharashtra
(d) Karnataka
Ans. (a)
Read More:-
इस आर्टिकल में हमने RRB NTPC CBT 2 परीक्षा के लिए ‘भारत के प्रमुख लोक नृत्य‘ (Folk Dance MCQ for RRB NTPC CBT 2) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB NTPC
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए
Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।
Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।
Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।
Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D
रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB
RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।
इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-
बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा
Read More:
RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में