RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 Science MCQ: रेलवे एनटीपीसी परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘जनरल साइंस’ के ऐसे सवाल
RRB NTPC CBT 2 Science MCQ: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा का संशोधित रिजल्ट 30 मार्च 2022 को जारी कर दिया। 35 हजार से अधिक पदों पर आयोजित इस परीक्षा में एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नवीनतम जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा मई माह में आयोजित की जा सकती है। यदि आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अभी से अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा में केवल एक माह का समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें जिससे की परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त हो सके Iयहां पर हमने आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए जनरल साइंस की कुछ महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ।
रेलवे एनटीपीसी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है विज्ञान की यह प्रश्न— RRB NTPC CBT 2 Science Important Questions
Q. निम्नलिखित में से कौन सा अंडे देने वाला स्तनपायी है ?/ Which of following is an egg laying mammal?
a) खरगोश (Rabbit)
b) कंगारू ( Kangaroo)
c) बतख (Duck)
d) प्लैटिप (Platypus )
Ans.c
Q. समुद्र के पानी के अलवणीकरण के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली तकनीकों में से एक है?
/One of the techniques used for desalination sea water
a) निस्पंदन (Filtration)
b) आसवन (Distillation)
c) वाष्पीकरण (Evaporation )
d) संघनन (Condensation)
Ans.b
Q. निम्नलिखित में से कौन प्रजातियों की संख्या को बनाए रखने और उनकी विलुप्तता को रोकने के लिए आवश्यक है ?
/Which of the following is necessary to maintain the num of species and prevent their extinction ?
a) प्रजनन (Reproduction)
b) संचरण (Transmission)
c) श्वसन (Respiration )
d) पाचन (Digestion)
Ans. a
Q. ग्लिसरॉल को के साथ मिलाने पर लिपिड बनते है। /Lipids are formed by mixing glycerol with.
a) वसीय अम्ल ( fatty acid)
b) पेप्टाइड (peptide )
c) ओलिगोसैकेराइड (oligosaccharide)
d) डाइसैकेराइड (disaccharide)
Ans.a
Q. किस वैज्ञानिक ने ‘द थ्योरी ऑफ इवोलूशन’ का प्रतिपादन किया ?/ Which scientis propounded ‘The theory of Evolution’?
a) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (Alexander Fleming)
b) आइजक न्यूटन (Isaac Newton )
c) अरस्तू (Aristotle)
d) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)
Ans.d
Q. एक विलयन में पानी की 800g मात्रा में 200 g लवण की मात्रा है। द्रव्यमान प्रतिशत द्वारा विलयन की सांद्रता की गणना कीजिए।/ A solution contains 800g of water with 200g of salt. Calculate the concentration of the solution by the mass percent ?
a) 11.61%
b) 12.8%
c) 20.0%
d) 12.57%
Ans. c
Q.’ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ (प्रजाति की उत्पत्ति) नामक पुस्तक किसने लिखी थी ?/ Who wrote the book ‘Origin of Species’?
a) लैमार्क (Lamarck)
b) बोजमैन (Weissman)
c) डार्विन (Darwin)
d) ओपरिन (Oparin)
Ans. c
Q. परमाणु बम का आविष्कार करने वाली टीम का हिस्सा निम्नलिखित में से कौन थे ?/Who among the following was part of the team that invented the atomic bomb?
a) अल्फ्रेड नोबेल (alfred nobel)
b) जूलियस ओपनहीमर (Julius Openheimer)
c) जॉन डाल्टन (John Dalton)
d) रॉबर्ट बेकन (Robert Bacon)
Ans. b
Q.•टार्टरिक एसिड किसका एक घटक है ?/ Tartaric acid is a component of
a) वाशिंग सोडा (washing soda)
b) सिरका (vinegar)
c) बेकिंग सोडा (Baking soda)
d) बेकिंग पाउडर (Baking powder)
Ans. b
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक धातु और अधातु दोनों के रूप में ही कार्य नहीं करता है ? /Which one of the following does not act as both a metal and non-metal?
a) बोरॉन (boron)
b) आर्सेनिक (arsenic)
c) बिस्मथ ( Bismuth )
d) जर्मेनियम (Germanium)
Ans. c
Q. मानव नेत्र के रेटीना पर बना प्रतिबिम्ब होता है?/ The image, formed on the retina of the human eye is:
a) वास्तविक और उल्टा (Real and inverted)
b) काल्पनिक और उलटा (Virtual and inverted)
c) वास्तविक और सीधा (Real and erect )
d) काल्पनिक और सीधा (Virtual and erect)
Ans. a
Q. उन्नीसवीं शताब्दी में, ने प्राकृतिक चयन द्वारा प्रजातियों के विकास का सिद्धांत प्रस्तुत किया था। /In the nineteenth century……………. had proposed the theory of evolution of species by natural selection ?
a) जोहान मेंडेल (Johann Mendel)
b) चार्ल्स डार्विन (Charles Darwin)
c) जॉन डाल्टन (John Dalton)
d) जोहान डॉबेराइनर (Johann Dobreiner)
Ans. b
Q. तीसरे आवर्त के तत्वों में कक्षों की संख्या होती है?/ The number of shells in the elements of the third period is
a) 2
b) 1
c) 4
d) 3
Ans. d
Read More:-
रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB NTPC
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए
Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।
Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।
Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।
Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D
रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB
RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।
इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-
बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा
Read More:
RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में
Bhupendra sambhariya Sambhariya
April 2, 2022 at 9:51 AM
A