RRB NTPC
RRB NTPC CBT 2 Science Expected MCQ : क्या आप जानते हैं ? जनरल साइंस के इन सवालों के जवाब!
RRB NTPC CBT 2 Science Expected MCQ: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। हालांकि अभी बोर्ड द्वारा केवल पे लेबल 4 और 6 के अंतर्गत क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा की तिथि जारी की गई है। जो कि 9 एवं 10 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।
यहां पर हमने रेलवे एनटीपीसी (RRB NTPC CBT 2) भर्ती परीक्षा के लिए जनरल साइंस की कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थी इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।
Science Most Expected MCQ For RRB NTPC CBT 2- सीबीटी 2 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विज्ञान के ये प्रश्न
Q. A person uses spectacles of power +2D. He is suffering from: /एक व्यक्ति +2D शक्ति के चश्मे का उपयोग करता है। वह इससे पीडित है.
(a) Short sightedness or Myopia / छोटी दृष्टि या मायोपिया
(b) Long sightedness or Hypermetropia / लंबी दृष्टि या हाइपरमेटोपिया
(c) Presbyopia / प्रेसबायोपिया
(d) Astigmatism / दृष्टिवैषम्य
Ans:- (b)
Q. Which one of the following instruments is used to measure the pressure?
दाब मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
(a) Ammeter / एम्मिटर
(b) Manometer/ मैनोमीटर
(c) Lactometer / लाकटोमिटेर
(d) Picometer/ पिकोमीटर
Ans:- (b)
Q. What is the pH value of acid rain?
अम्लीय वर्षा का pH मान कितना होता है?
(a) Less than 5.6/5.6 से कम
(b) More than 5.6/5.6 से अधिक
(c) Equal to 7.0 /7.0 के बराबर
(d) More than 7.0/7.0 से अधिक
Ans:- (a)
Q. Stainless steel resist corrosion due to.
स्टेनलेस स्टील किसके कारण जंग का विरोध करता है?
(a) Carbon / कार्बन
(b) Manganese / मैंगनीज
(c) Chromium / क्रोमियम
(d) Sulphur/ सल्फर
Ans:- (c)
Q. The columnar cells that are specialized for secretion are called________.
स्राव के लिए विशिष्ट स्तंभ _______ कहलाती हैं।
(a) Cuboidal epithelium /घनाकार उपकला
(b) Ciliated epithelium /सिलिअटेड एपिथेलियम
(c) Glandular epithelium/ग्रंथि उपकला
(d) Columnar epithelium / स्तंभकार उपकला
Ans:-(c)
Q. New cells generate from.
नई कोशिकाएँ उत्पन्न होती हैं?
(a) Bacterial fermentation / जीवाणु किण्वन
(b) Regeneration of old cells / पुरानी कोशिकाओं का पुनर्जनन
(c) Pre-existing cell / पहले से मौजूद कोशिका
(d) Abiotic materials/ अजैविक सामग्री
Ans:- (c)
Q. Select the duct which takes the urine out from the urinary bladder to the outside of the body.
उस वाहिनी का चयन करें जो मूत्र को मूत्राशय से शरीर के बाहर तक ले जाती है।
(a) Urethra / मूत्रमार्ग
(b) Ureter/ मूत्रवाहिनी
(c) Renal pelvis/ गुर्दे क्षोणी
(d) Bladder / मूत्राशय
Ans:- (b)
Q. Main excretory product in birds and reptiles is .
पक्षियों और सरीसृपों में मुख्य उत्सर्जी उत्पाद है?
(a) Urea / यूरिया
(b)Guanine/ गुआनिन
(c) Uric acid / यूरिक अम्ल
(d) Ammonia / अमोनिया
Ans:- (d)
Q. What is the total number of bones in Phalanges?
फालंगेस में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?
(a) 16
(b) 14
(c) 12
(d) 10
Ans:- (b)
Q. Which of the following has the highest density?
निम्नलिखित में से किसका घनत्व सबसे अधिक है?
(a) Graphite / सीसा
(b) Coke / कोक
(c) Charcoal /चारकोल
(d) Diamond/ हीरा
Ans:- (d)
इन्हे भी पढे:-
RRB NTPC CBT 2 Static GK: CBT 2 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘स्टैटिक जीके’ से इस लेवल के सवाल?
यहां पर हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 भर्ती परीक्षा के लिए जनरल साइंस (RRB NTPC CBT 2 Science Expected MCQ) के कुछ प्रश्नों का अध्ययन किया । रेलवे NTPC तथा RRB Group D परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी व नोट्स के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने-
RRB Group D
RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी
RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.
साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)
लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.
जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती
Region | Expected Vacancy |
मध्य | 28606 |
पूर्व तट | 8278 |
पूर्व मध्य | 14439 |
पूर्व | 30327 |
मेट्रो | 1069 |
उत्तर मध्य | 18383 |
पूर्वोत्तर | 14118 |
पूर्वोत्तर सीमा | 15705 |
उत्तर | 38967 |
उत्तर पश्चिमी | 15207 |
दक्षिण मध्य | 16947 |
दक्षिण पूर्व मध्य | 8025 |
दक्षिण पूर्व | 17661 |
दक्षिण | 22357 |
दक्षिण पश्चिम | 6581 |
पश्चिम मध्य | 11636 |
पश्चिम | 30667 |
कुल | 298973 |
Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.
RRB NTPC
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!
RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट
Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए
Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।
Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।
Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।
Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।
इन पदों पर की जाएगी भर्ती
भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
RRB Group D
रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB
RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।
इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-
बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा
Read More:
RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में