RRB NTPC CBT 2 Science Expected MCQ : क्या आप जानते हैं ? जनरल साइंस के इन सवालों के जवाब!

RRB NTPC CBT 2 Science Expected MCQ: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की तिथि जारी कर दी गई है। हालांकि अभी बोर्ड द्वारा केवल पे लेबल 4 और 6 के अंतर्गत क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के लिए द्वितीय चरण की परीक्षा की तिथि जारी की गई है। जो कि 9 एवं 10 मई 2022 को आयोजित की जाएगी।

यहां पर हमने रेलवे एनटीपीसी (RRB NTPC CBT 2) भर्ती परीक्षा के लिए जनरल साइंस की कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं, जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थी इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

Science Most Expected MCQ For RRB NTPC CBT 2- सीबीटी 2 परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण विज्ञान के ये प्रश्न

Q. A person uses spectacles of power +2D. He is suffering from: /एक व्यक्ति +2D शक्ति के चश्मे का उपयोग करता है। वह इससे पीडित है.

(a) Short sightedness or Myopia / छोटी दृष्टि या मायोपिया

(b) Long sightedness or Hypermetropia / लंबी दृष्टि या हाइपरमेटोपिया

(c) Presbyopia / प्रेसबायोपिया

(d) Astigmatism / दृष्टिवैषम्य

Ans:- (b)

Q. Which one of the following instruments is used to measure the pressure?

दाब मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

(a) Ammeter / एम्मिटर

(b) Manometer/ मैनोमीटर

(c) Lactometer / लाकटोमिटेर

(d) Picometer/ पिकोमीटर

Ans:- (b)

Q. What is the pH value of acid rain?

अम्लीय वर्षा का pH मान कितना होता है?

(a) Less than 5.6/5.6 से कम

(b) More than 5.6/5.6 से अधिक

(c) Equal to 7.0 /7.0 के बराबर 

(d) More than 7.0/7.0 से अधिक

Ans:- (a)

Q. Stainless steel resist corrosion due to.

स्टेनलेस स्टील किसके कारण जंग का विरोध करता है?

(a) Carbon / कार्बन

(b) Manganese / मैंगनीज

(c) Chromium / क्रोमियम

(d) Sulphur/ सल्फर

Ans:- (c)

Q. The columnar cells that are specialized for secretion are called________.

स्राव के लिए विशिष्ट स्तंभ _______ कहलाती हैं।

(a) Cuboidal epithelium /घनाकार उपकला

(b) Ciliated epithelium /सिलिअटेड एपिथेलियम

 (c) Glandular epithelium/ग्रंथि उपकला 

(d) Columnar epithelium / स्तंभकार उपकला

Ans:-(c)

Q. New cells generate from.

नई कोशिकाएँ उत्पन्न होती हैं?

(a) Bacterial fermentation / जीवाणु किण्वन

(b) Regeneration of old cells / पुरानी कोशिकाओं का पुनर्जनन

(c) Pre-existing cell / पहले से मौजूद कोशिका

(d) Abiotic materials/ अजैविक सामग्री

Ans:- (c)

Q. Select the duct which takes the urine out from the urinary bladder to the outside of the body.

उस वाहिनी का चयन करें जो मूत्र को मूत्राशय से शरीर के बाहर तक ले जाती है। 

(a) Urethra / मूत्रमार्ग

(b) Ureter/ मूत्रवाहिनी

(c)  Renal pelvis/ गुर्दे क्षोणी

(d) Bladder / मूत्राशय 

Ans:- (b)

Q. Main excretory product in birds and reptiles is .

पक्षियों और सरीसृपों में मुख्य उत्सर्जी उत्पाद है?

(a) Urea / यूरिया 

(b)Guanine/ गुआनिन

 (c)  Uric acid / यूरिक अम्ल

(d) Ammonia / अमोनिया

Ans:- (d)

Q. What is the total number of bones in Phalanges?

फालंगेस में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?

(a) 16

(b) 14

(c) 12

(d) 10

Ans:- (b)

Q. Which of the following has the highest density?

निम्नलिखित में से किसका घनत्व सबसे अधिक है?

(a) Graphite / सीसा

(b)  Coke / कोक

 (c) Charcoal /चारकोल

(d) Diamond/ हीरा

Ans:- (d)

इन्हे भी पढे:-

RRB NTPC CBT 2 Static GK: CBT 2 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘स्टैटिक जीके’ से इस लेवल के सवाल?

RRB NTPC CBT 2/Group D समसमायकी प्रश्न: परीक्षा में शामिल होने से पूर्व, हाल ही में घटित घटनाओं पर आधारित इन सवालों को जरूर पढ़ ले

यहां पर हमने रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 2 भर्ती परीक्षा के लिए जनरल साइंस (RRB NTPC CBT 2 Science Expected MCQ) के कुछ प्रश्नों का अध्ययन किया । रेलवे NTPC तथा RRB Group D परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी व नोट्स के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने-

Leave a Comment