MCQ on Solar System For SUPER TET 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के संपन्न होने के पश्चात,अभ्यर्थियों को अब यूपी सुपर टेट भर्ती परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। उत्तर प्रदेश में शीघ्र ही17000 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द प्रारंभ होने वाली है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपको अभी से इसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए । ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। इस आर्टिकल में हम यूपी सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए सौर प्रणाली से संबंधित ऐसे प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि विगत वर्ष में आयोजित सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें ।
परीक्षा में पूछे जाने वाले सौर प्रणाली के 15 संभावित सवाल यहां पढ़ें — Solar System Important Questions For SUPER TET 2022
Q1.सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह कौन सा है?
(a) सूर्य
(b) शुक्र
(c) पृथ्वी
(d) चन्द्रमा
Ans:- (b)
Q2.सूर्य के रासायनिक मिश्रण में हाइड्रोजन का प्रतिशत कितना है?
(a) 61%
(b) 75%
(c) 54%
(d) 71%
Ans:- (d)
Q3.चंद्रमा पर पहली बार अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे?
(a) चंद्रयान-2
(b) चंद्रयान – 1
(c) अपोलो – 11
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Q4.अरुण (यूरेनस) ग्रह की खोज किसने की?
(a) विलियम हर्शेल
(b) न्यूटन
(c) केप्लर
(d) गैलीलियो
Ans:- (a)
Q5. निम्नलिखित में से कौन से ग्रहों के चारों ओर घूमने वाले उपग्रह नहीं है?
(a) वरुण तथा प्लूटो
(b) मंगल तथा बुध
(c) बुध तथा शुक्र
(d) मंगल तथा शुक्र
Ans:- (c)
Q6. सौरमंडल का कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी कितना बड़ा है?
(a) यम
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) बुध
Ans:- (b)
Q7.किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है?
(a) मंगल
(b) शनि
(c) पृथ्वी
(d) शुक्र
Ans:- (d)
Q8.बृहस्पति ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है?
(a) लगभग 12 वर्ष
(b) लगभग 15 वर्ष
(c) लगभग 10 वर्ष
(d) लगभग 20 वर्ष
Ans:- (a)
Q10.उत्तरी ध्रुव की खोज किसने की थी?
(a) तस्मान
(b) रॉबर्ट पियरी
(c) जॉन केबॉट
(d) एमण्ड सेन
Ans:- (b)
Q11. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य सर्वाधिक दूरी किसके दौरान होती है?
(a) अपसौर
(b) उपसौर
(c) उत्तर अयनांत
(d) दक्षिण अयनात
Ans:- (a)
Q12.किसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा था?
(a) अरस्तु
(b) हेरोडोटस
(c) हिकेटियस
(d) इरेटोस्थनीज
Ans:- (d)
Q13.निम्नलिखित ग्रहों में से किसके चारों ओर वलय है?
(a) शनि
(b) अरुण
(c) बृहस्पति
(d) वरुण
Ans:- (a)
Q14.नासा के किससे संबंधित मिशन का नाम ‘जूनो ‘ है?
(a) बृहस्पति
(b) मंगल
(c) शनि
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans:- (a)
Q15.तारों का रंग किस पर निर्भर करता है ?
(a) दूरी पर
(b) आकार पर
(c) तापमान पर
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (c)
Read More:-
Super TET Science MCQ: यूपी सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले विज्ञान के 15 संभावित सवाल यहां पढ़े
Prithvi ki bahan mangal hai
Mangal prithvi ki bahan
शुक्र ko prthivi ki bahan kaha jaata hai