Super TET CDP MCQ Test: उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली यूपी सुपर टेट भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है। प्रदेश में 17000 से अधिक पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा I यूपी टेट (UPTET) परीक्षा के परिणाम आने के पश्चात अभ्यर्थियों को सुपर टेट (Super TET) 2022 के ऑफिशल नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, कि बहुत जल्द सुपर टेट परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह अपनी परीक्षा की तैयारी प्रारंभ कर दें। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर हमने बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (CDP) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें ।
सुपर टेट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के ऐसे प्रश्न—CDP MCQ For UP Super TET 2022
Q1. शिक्षण कार्य के मुख्य घटक हैं?
(A) शिक्षक – छात्र – अभिभावक
(B) शिक्षक – छात्र – प्रधानाचार्य
(C) शिक्षक – छात्र – पाठ्यक्रम
(D) शिक्षक और छात्र
Ans:- (c)
Q2. निम्नलिखित द्वारा दिए गए सिद्धांत पर अभिक्रमित अनुदेशन आधारित है?
(A) बी. एस. ब्लूम
(B) बी. के. पासी
(C) हरबर्ट स्पेन्सर
(D) बी. एफ. स्किनर
Ans:- (d)
Q3. शिक्षण सहायक सामग्री किस उपागम से संबद्ध है?
(A) बहुइन्द्रिय उपागम
(B) प्रणाली उपागम
(C) कठोरशिल्प उपागम
(D) मदशिल्प उपागम
Ans:- (c)
Q4. ‘जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना के सिफारिश का आधार था?
(A) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986
(B) शिक्षा आयोग
(C) माध्यमिक शिक्षा आयोग
(D) पिछड़ा वर्ग आयोग
Ans:- (a)
Q5. राधाकृष्णन् आयोग का मुख्य संबंध था?
(A) अध्यापक शिक्षा
(B) महिला शिक्षा
(C) उच्च शिक्षा
(D) तकनीकी शिक्षा
Ans:- (c)
Q6. निम्नलिखित कथनों में कौन-सा सही है?
(a) पिछड़े बालकों के अध्ययन के जनक – सिरिल बर्ट
(b ) प्रतिभाशाली बालकों के अध्ययन के जनक-रॉबर्ट होबिंगहॉर्स्ट
(c) सृजनशील बालकों के अध्ययन के जनक – पॉल टॉरेन्स
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q7. हेवार्ड और औरलैन्स्की ने विशिष्ट बालकों के कितने प्रकार माने है?
(a)6
(b) 9
(c) 7
(d)11
Ans:- (b)
Q8. प्रतिभाशाली बालक उन एक प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है जो बाकी बालकों से ज्यादा बुद्धिमान होते है” यह परिभाषा किसकी है।
(a) स्किनर
(b) होबिंगहॉर्स्ट
(c) टर्मन
(d) पॉल विटि
Ans:- (a)
Q9. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना के बारे में कौन-सा कथन सत्य है?
(a) इस योजना में 75 प्रतिशत छात्रायें SC/ST/OBC वर्ग से ली जाती है।
(b ) इसे जुलाई 2004 में ब्लॉक स्तर पर शुरू किया गया
(c) यह उच्च प्राथमिक शिक्षा के लिए बनाई गई योजना है
(d) उपरोक्त सभी
Ans:- (d)
Q10. ग्राम शिक्षा समीति की स्थापना किसके अन्तर्गत हुई?
(a) पंचायत राज अधिनियम 1947
(b ) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (b)
Q11. मापन के कितने तत्व माने गये है?
(a)1
(b) 3
(c) 2
(d) 4
Ans:- इस प्रश्न का उत्तर नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य दें??????
Read More:-
SUPER TET 2022 Science Practice MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएँगे विज्ञान के ये सवाल
यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ‘ ‘बाल विकास शिक्षा शास्त्र’‘ (Super TET CDP MCQ Test) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने
(B). 3