SUPER TET 2022: ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें!

Super TET Child Psychology: उत्तर प्रदेश में 17 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जानी है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड के द्वारा सुपर टेट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही प्रारंभ होने वाली है। यदि आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने जा रही है। तो आपको अपनी तैयारी से प्रारंभ कर देना चाहिए जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त की जा सके I

हमारे द्वारा प्रतिदिन सुपर टेट परीक्षा के लिए प्रैक्टिस सेट शेयर किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम बाल मनोविज्ञान (Child Psychology) से संबंधित प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो इस प्रकार है।

सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे बाल मनोविज्ञान के ऐसे प्रश्न — Super TET Child Psychology Important MCQ

Q.समानुभूति कौशल में व्यक्ति?

(a) दूसरो की परेशानियों को समझता है

(b) दूसरों को पसंद करता है

(c) दूसरों की इच्छा अनुसार कार्य करता है

(d) हमेशा भ्रम में रहता है

Ans:- (a)

Q.मूल्य वह है जो मानव इच्छाओं की तुष्टि करें यह विचार दिया गया है?

(a) अरस्तू द्वारा

(b) ह्यूम द्वारा

(c) अर्बन द्वारा

(d) हॉफडिंग ने

Ans:- (c)

Q.अलग ढंग से कार्य करने तथा नए तरीकों का इस्तेमाल करने की योजना कहलाती है?

(a) सृजनात्मकता

(b) व्यक्तित्व विकास

(c) जागरूकता

(d) नवीनता

Ans:- (a)

Q. निम्नलिखित मूल्यों में से NCERT ने शैक्षिक संदर्भ में किसको स्वीकार किया है ?

(a) सफाई एवं सच्चाई

(b) श्रम

(c) समानता एवं सहयोग

(d) उपयुक्त सभी

Ans:- (d)

Q.राष्ट्रीय अस्थि विकलांग संस्थान स्थित है?

(a) देहरादून में

(b) कोलकाता में

(c) मुंबई में

d) सिकंदराबाद में

Ans:- (b)

Q.निम्नलिखित में से कौन सा कथन शिक्षण के संदर्भ में सही नहीं है?

(a) शिक्षण एक अंतः क्रियात्मक प्रक्रिया है

(b) शिक्षण एक त्रिमुखी प्रक्रिया है

(c) शिक्षण एक प्रभाव निर्देशित प्रक्रिया है

(d) शिक्षण केवल कक्षा तक सीमित रहने वाली प्रक्रिया है

Ans:- (d)

Q.उद्दीपन-अनुक्रिया सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया?

(a) पावलाव

(b) थार्नडाइक

(c) स्किनर

(d) कोहलर

Ans:- (b)

Q. पढने और लिखने की अक्षमता है?

(a) ऑटिज्म

(b) डिस्लेक्सिया

(c) डिस्प्रेक्सिया

(d) अप्रेक्सिया

Ans:- (b)

Q. परम शून्य स्थित होती है?

(a) नामित स्केल में

(b) अंतरित स्केल में

(c) क्रमित स्केल में

(d) आनुपातिक स्केल में

Ans:- (d)

Q.पाठ प्रस्तावना कौशल का मुख्य संगठक क्या है?

(a) पूर्वज्ञान

(b) व्याख्यान

(c) श्यामपट्ट लेखन

(d) गृह कार्य

Ans:- (a)

Read More:-

SUPER TET 2022 Current Affairs MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाते हैं करंट अफेयर से संबंधित कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न

SUPER TET 2022 Sanskrit Practice Set 3: संस्कृत व्याकरण के इन सवालों के जवाब देकर, चेक करें अपनी तैयारी का लेबल

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश सुपर टेट भर्ती परीक्षा के लिए ‘बाल मनोविज्ञान’ (Super TET Child Psychology) से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न का अध्ययन किया। परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने

1 thought on “SUPER TET 2022: ‘बाल मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें!”

Leave a Comment