Connect with us

UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET 2022: ‘सामान्य जागरूकता’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य पढ़ें!

Published

on

General Awareness For UPSSSC PET Exam 2022

General Awareness For UPSSSC PET Exam 2022: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली है। जिसमें 37 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि प्रदेश के सरकारी विभाग में ग्रुप सी के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए यूपी PET परीक्षा क्वालीफाई होना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में वे उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं। उन्हें इस परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ प्राप्त करना बहुत आवश्यक हो जाता है।

अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम सामान्य जागरूकता से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक नजर अवश्य पढ़ ले।

उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य जागरूकता के महत्वपूर्ण प्रश्न—General Awareness Important MCQ For UPSSSC PET Exam 2022

1. हाल ही में जारी यात्रा और पर्यटन विकास सूचकांक, 2021 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है ? / What is the rank of India in the recently released Travel and Tourism Development Index 2021?

(A) 52वां  

(B) 54वां

(C) 55वां 

(D) 57वां 

Ans- B 

2. देश का पहला चिकित्सा शहर (Medical City) कहां स्थापित किया जाएगा / Where will the country’s first medical city be established?

(A) पुणे में / Pune

(B) हैदराबाद में / Hyderabad

(C) बंगलुरू में  / Bangalore

(D) अहमदाबाद में  / Ahmedabad

Ans- A 

3. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की 140वीं बैठक का आयोजन, वर्ष 2023 में किस देश में किया जाएगा? / Which country will organize the 140th meeting of the International Olympic Committee (IOC) in the year 2023?

(A) चीन / China

(B) भारत  / India

(C) इटली / Italy

(D) स्विट्जरलैंड / Switzerland

Ans- B 

4. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस देश के साथ उद्योग और विकसित प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग के लिए द्विपक्षीय समझौता ज्ञापन से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है / With which country the Union Cabinet has approved the proposal related to bilateral MoU for cooperation in the field of industry and developed technologies? 

(A) सऊदी अरब / Saudi Arabia 

(B) संयुक्त अरब अमीरात / United Arab Emirates

(C) ओमान / Oman

(D) कतर / Qatar

Ans- B 

5. पुस्तक ‘द पीपुल्स लीडर’ के लेखक कौन हैं / Who is the author of the book ‘The People’s Leader’?

(A) रवींद्र नाथ महतो / Rabindra Nath Mahato 

(B) शिबू सोरेन / Shibu Soren

(C) विवेकानंद झा / Vivekananda Jha

(D) बाबूलाल मरांडी / Babulal Marandi 

Ans- C

6. पुस्तक ममता: बियॉन्ड, 2021 के लेखक कौन हैं / Who is the author of the book Mamta: Beyond 2021?

(A) अरूप बनर्जी / Arup Banerjee 

(B) जयंत घोषाल / Jayant Ghoshal

(C) अरुणव सिन्हा / Arunav Sinha

(D) उत्पल चटर्जी  / Utpal Chatterjee

Ans- B 

7. मई, 2022 में प्रसार भारती ने किस देश में स्थित ओआरटीएम के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया / In May 2022, Prasar Bharati signed an agreement with ORTM based in which country?

(A) सेशेल्स / Seychelles

(B) मेडागास्कर / Madagascar

(C) मालदीव / Maldives

(D) श्रीलंका / Sri Lanka

Ans- B 

8. किस राज्य में एक सामुदायिक रेडियो चैनल ‘रेडियो जयघोष ‘ शुरू किया गया है / In which state a community radio-channel ‘Radio Jaighosh’ has been started? 

(A) छत्तीसगढ / Chhattisgarh

(B) उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

(C) मध्य प्रदेश / Madhya Pradesh

(D) महाराष्ट्र / Maharashtra

Ans-B

9. जून, 2022 में किस राज्य में देखो महोत्सव’ मनाया गया / In which state ‘Baikho Mahotsav’ was celebrated in June 2022?

(A) असम / Assam

(B) मणिपुर / Manipur

(C) सिक्किम / Sikkim

(D) मिजोरम / Mizoram

Ans- A 

10. भारत ने कब तक पेट्रोल में 20% एथनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य निर्धारण किया है / By which time India has set a target of 20% ethanol blending in petrol?

(A) 2029-30

(B) 2025-26 

(C) 2023-24

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans- B

11. किस संस्थान द्वारा भारत में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप स्कूल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया है / Which institute has launched Startup School India program to promote startup culture in India?

(A) मेटा (फेसबुक)  / Meta (Facebook)

(B) माइक्रोसॉफ्ट / Microsoft

(C) गूगल / Google

(D) अमेजन / Amazon

Ans- C

12. भारत का पहला ‘लैवेंडर महोत्सव’ का आयोजन किस राज्य/संघ शासित प्रदेश में किया गया / India’s first ‘Lavender Festival’ was organized in which state/UT? 

(A) गोवा / Goa

(B) जम्मू-कश्मीर / Jammu and Kashmir

(C) अरुणाच प्रदेश / Arunachal Pradesh

(D) केरल / Kerala

Ans- B 

13. 7 अप्रैल को मनाये गये विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है / What is the theme of World Health Day 2022 celebrated on 7th April?

(A) हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य / our planet, our health 

(B) पीपुल्स चॉइस फॉर वेलनेस  / People’s Choice for Wellness

(C) सभी के लिए लंबा जीवन / Long life for all 

(D) यूनाइटेड फॉर डिग्निटी / United for Dignit

Ans- A 

14. अगस्त, 2022 में राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस कब मनाया गया / When was the National Javelin Throwing Day observed in August, 2022? 

(A) 10 अगस्त  / 10 August

(B) 8 अगस्त / 8 August

(C) 7 अगस्त / 7 August

(D) 12 अगस्त / 12 August

Ans- C

15. केंद्रसरकार ने किसकी अध्यक्षता में भारतीय कपास परिषद के गठन की घोषणा की / Under whose chairmanship the Central Government announced the formation of the Cotton Council of India?

(A) सुरेश भाई कोटक / Suresh Bhai Kotak

(B) दिनेश पालीवाल / Dinesh Paliwal 

(C) एम. राजू / M.Raju

(D) पीयूष गोयल / Piyush Goyal

Ans- A 

Read Also:-

UPSSSC PET EXAM 2022: PET परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो ‘इकनोमिक’ के इन सवालों को हल कर, जांचे! अपनी तैयारी

UPSSSC PET 2022 SCORING TOPICS: करेंट अफेयर्स के इन टॉपिक से पूछे जाएँगे सबसे अधिक सवाल, इन्हें जरूर पढ़ लें

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (General Awareness For UPSSSC PET Exam 2022) ”सामान्य जागरूकता” से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

UPSSSC PET Exam 2023

UPSSSC PET 2023: सामान्य विज्ञान के कुछ ऐसे ही सवाल उत्तर प्रदेश PET परीक्षा में आपको उत्तम परिणाम दिलाएंगे,अभी पढ़ें

Published

on

By

UPSSSC PET 2023 Science MCQ Test: 28 और 29 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षाकी तैयारी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा की जा रहे हैं बता दे कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों बेरोजगार युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं यदि आप भी इसका हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा के लिए उपयोगी पाठ्यक्रम के अनुसार सामान्य विज्ञान से पूछे जाने वाले प्रश्नों को शेयर करने जा रहे हैं जिनका अभ्यास आपको परीक्षा में उत्तम अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए ने एक बार अवश्य पढ़ ले.

PET पाठ्यक्रम पर आधारित सामान्य विज्ञान के बेहद जरूरी सवाल, इन्हें जरूर पढ़ें—upsssc PET exam general science MCQ test 2023

Q.1 रेशम कीट के अध्ययन को क्या कहते है ?

1. औतिकी

2. साइटोलॉजी

3. सीरोलॉजी 

4. सेरीकल्चर

Ans-4

Q.2 तंत्रिका तंत्र के अध्ययन को कहा जाता है ?

1. न्यूरोलॉजी

2. नेफ्रोलॉजी

3. श्रौणिकी

4. कैरियोलॉजी

Ans-1

Q.3 आनुवांशिकी के जनक किसे कहते है ?

1. लुईश पाश्चर

2. एडवर्ड जेनर

3. कार्ल माक्स

4. ग्रेगर मेंडल

Ans-4

Q.4 रोग विज्ञान का अध्ययन कहलाता है

1. पैथोलॉजी

2. लिमनोलॉजी

3. पेलियोबोटनी

4. ओलीरीकल्चर

Ans-1

Q.5 मधुमक्खी पालन किस शाखा से सम्बन्धित है ?

1. एपीकल्चर

2. हिस्टोलॉजी

3. फाइकोलॉजी

4. डेन्ड्रोलॉजी

Ans-1

Q.6 पुष्प विज्ञान की शाखा है?

1. एन्थोलॉजी

2. पोमोलॉजी

3. पेडोलॉजी

4. सूक्ष्मजैविकी

Ans-1

Q.7 किसी पौधे के किस भाग में मेसोफाइल कोशिकाएं (mesophyll cells) पाई जाती हैं?

1. पत्ती

2. बीज

3. तना

4. जड़ 

Ans-1

Q.8 थायमिन की कमी से ……. होता है।

1.  स्कर्वी

2. पेलाग्रा

3. रिकेट्स

4. बेरीबेरी

Ans-4

Q.9 ‘ल्यूकोपेनिया’……… हैं।

1. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी

2. लाल रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि

3. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य कमी 

4. श्वेत रक्त कोशिकाओं में असामान्य वृद्धि

Ans-3

Q.10 अनानास एक…पौधा है।

1. समोद्भिद (mesophyte) 

2. आर्द्रतोद्भिद (hygrophyte) 

3. जलोद्भिद (hydrophyte) 

4. मरुद्भिद(Xerophyte)

Ans-4

Q.11 स्वपोषी (ऑटोट्रॉफ़िक) जीवों की कार्बन और ऊर्जा संबंधी की प्रक्रिया द्वारा पूरी होती हैं।

1. जैव संश्लेषण

2. प्रकाशस्वपोषी

3. प्रकाश संश्लेषण

4. शीत निष्क्रिता

Ans-3

Q.12 निम्नलिखित में से वह कौन-सा विटामिन है जो जल में घुलनशील है?

1. विटामिन K

2. विटामिन C

3. विटामिन A

4. विटामिन D

Ans-2

Q.13 ……….. वह नली है जो मूत्र को किडनी से मूत्राशय तक ले जाती है।

1. मूत्रमार्ग (Urethra)

2. मूत्र वाहिनी

3. महाधमनी

4. रंध्र- संकोचन पेशी

Ans-2

Q.14 कशाम (Flagella) बाल जैसी संरचनाएं (Hair-like Structures) हैं, जो निम्नलिखित में से किस जीव में चालन उपांगों के रूप में कार्य करते हैं?

1. विषाणु

2. जीवाणु 

3. अमीबा

4. पैरामिसियम

Ans-2

Q.15 विटामिन B कॉम्प्लेक्स में कितने विटामिन्स होते हैं?

1. 5

2. 8

3. 6

4. 7

Ans-2

Read More:-

UPSSSC PET 2023: अक्टूबर माह में होने वाली UPSSSC PET परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘GS’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

UPSSSC PET Exam 2023

UPSSSC PET Exam 2023: ‘GK’ के कुछ इस लेवल के सवाल ही पूछे जाएंगे 28 और 29 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा में अभी पढ़े!

Published

on

UPSSSC PET GK Practice Set: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोगके द्वारा आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन अक्टूबर माह की 28 और 29 तारीख को किया जाएगा । परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षासे पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, ताकि बेहतर अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है सामान्य ज्ञान से जुड़े यह सवाल-UPSSSC PET GK Multiple Choice Questions

1. बाजार विनियम प्रणाली आरंभ की थी?

A. इल्तुतमिश

B. बलबन

C. अलाउद्दीन खिलजी द्वारा 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

2. किसे भारत का तोता कहां जाता हैं?

A. कबीर

B. तुलसीदास

C. अमीर खुसरो 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

3. भारत में चमडे की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की?

A. मुहम्मद बिन तुगलक 

B. अलाउदीन खिलजी

C. इल्तुतमिश

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

4. ब्राह्माणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था?

A. अलाउदीन खिलजी 

B. फिरोजशाह तुगलक

C. इल्तुतमिश

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

5. किस के शासन काल में एक रूपय का सिक्का टकसालित किया गया था?

A. जहांगीर

B. शेरशाह सूरी

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

6. दिल्ली में हुमायूं का मकबरा किसने बनवाया था?

A. नूर बेगम

B. आफताब बेगम

C. हाजी बेगम

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

7. कलानौर में राज्यराभिषेक के समय अकबर की आयु कितनी थी?

A. पंद्रह वर्ष 

B. सोलह वर्ष

C. तेरह वर्ष

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

8. महाभारत का फारसी अनुवाद किसने किया था?

A. अबुल फजल

B. बदायूंनी

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B 

9. किसने अकबर के जीवन पर कथा लिखी थी?

A. बदायूंनी

B. अबुल फजल 

C. हाजी असलम

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

10. तुलसीदास ने रामचरितमानस किसके शासनकाल में लिखी?

A. अशोक

B. गयासुदीन बलबन

C. अकबर

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

11.फतेहपुर सीकरी का निर्माण किसने किया?

A. जहांगीर

B. अशोक

C. अकबर 

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

12. अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था?

A. सेन खाना

B. इबादत खाना

C. धार्मिक खाना

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- B

13. किस मुगल शंहशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की?

A. शाहजहां

B. औरंजेब

C. मोहमद बिन तुगलक

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

14. विश्व प्रसिद्ध तख्त-ए-ताऊस’ किस मुगल भवन में रखा गया था?

A. दिल्ली के लाल किले के दीवाने आम में 

B. आगरा के लाल किले के दीवाने आम में

C. मुंबई के लाल किले के दीवाने आम में

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- A

15. अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था?

A. बीरबल

B. काले खान

C. टोडरमल

D. इनमे से कोई नहीं

Ans- C

Continue Reading

UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET Model Test: हिंदी व्याकरण के इन सवालों से चेक करें अपनी परीक्षा की तैयारी

Published

on

Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET: यूपीएसएसएससी यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा इस वर्ष अक्टूबर माह में होने जा रही है. बता दें कि पहले यह परीक्षा सितंबर माह में की जानी थी, लेकिन आयोग के द्वारा परीक्षा की तिथि को बदलकर 15 और 16 अक्टूबर कर दिया गया . देखा जाए तो इस परीक्षा में अब कुछ ही दिन का समय शेष बचा हुआ है जिसका लाभ लेते हुए अभ्यर्थियों को अपनी तैयारियां जोरो से शुरू कर देनी चाहिए, क्योंकि परीक्षा का सिलेबस काफी विस्तृत है जिसमें 15 विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी विषयों में अच्छा स्कोर करने के लिए एक रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक है.

इसी संदर्भ में आज के इस आर्टिकल में हम ‘हिंदी व्याकरण’ से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें आपको एक नजर जरूर पढ़ना चाहिए.

Hindi Grammar Top MCQ for UPSSSC PET Exam 2022

Q.2 मछली का अर्थ नही है ? 

(A) मत्स्य

(B) मीन

(C) शफरी

(D) जलज

Ans- D 

Q.1 मोदी दी गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की है। वाक्य में कौन सा कारक है ? 

(A) करण कारक

(B) सम्प्रदान कारक

(C) कर्म कारक

(D) अधिकरण कारक

Ans- D 

 Q.4 कायर क्रूर कपूत कुचली यूँ ही मर जाते हैं। मैं कौन सा अलंकार है ?

(A) उपमा अलंकार

(B) अनुप्रास अलंकार

(C) यमक अलंकार

(D) अतिशयोक्ति अलंकार

Ans- B 

Q.3 निम्न में स्त्रीलिंग है ?

(A) अकाल

(B) तीर

(C) होश 

(D) चमक

Ans- D

Q.5 महावीर प्रसाद द्विवेदी ने आदिकाल को क्या संज्ञा दी है ?

(A) चारणकाल

(B) आदिकाल

(C) वीरकाल

(D) बीजवपन काल

Ans- D

Q.7 निम्न में कौन सा वचन सही नही है ?

(A) संस्कृत में तीन वचन होते है। 

(B) हिंदी में दो वचन होते है।

(C) हिंदी में दो लिंग होते है।

(D) संस्कृत में हिंदी की तरह दो वचन होते है

Ans- D

 Q.9 ‘गुनाहों का देवता किसकी काव्य कृति है ?

(A) निराला 

(B) जयशंकर

(C) हजारी प्रसाद

(D) धर्मवीर भारती

Ans- D

Q.6 स्पर्श व्यंजन वाला वर्ग कौन सा है ?

(A) य, र, त, ल

(B) य, र, ल, व

(C) श, ष, स, ह

(D) क, च, तप

Ans- D

Q.8 महाप्राण व्यंजन होता है, प्रत्येक वर्ग का ……।

(A) पहला- तीसरा

(B) दूसरा – चौथा 

(C) तीसरो-पाँचवा

(D) पहला-पाँचवा

Ans- B 

Q.10 निम्नलिखित विकल्पों में से किस विकल्प में सभी विकल्प व्यक्तिवाचक संज्ञा है ? 

(A) ममता, वकील, पुस्तक 

(B) कृष्ण, कामायनी, मिठास 

(C) लखनऊ, आम, बुढ़ापा 

(D) राम, रामचरितमानस, अनुज

Ans- D

Q.15 पूजा गृह एक ……… जलने मात्र से चम चमा उठता था ? 

(A) कनीनिका

(B) कंदर्प

(C) चन्दोबा

(D) कंदील

Ans- D

Q.11 निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नही है ?

(A) खटमल

(B) पिता

(C) राजा 

(D) तबियत

Ans- D

 Q.13 मेरी घड़ी खो गयी। इस वाक्य में किस प्रकार का कारक है ?

(A) सम्प्रदान

(B) करण

(C) अपादान

(D) सम्बन्ध

Ans- D

Q.14 ‘यहाँ कौन है ? जो मुझे नही जानता। वाक्य में किस प्रकार का सर्वनाम है।

(A) सम्बन्धवाचक

(B) प्रश्नवाचक

(C) पुरूषवाचक

(D) निजवाचक

Ans- B

Q.12 कौन सा वर्ण ‘मूर्धन्य’ है ?

(A) घ 

(B) झ

(C) ढ

(D) फ

Ans- C

Read more:

UPSSSC PET GK Questions: परीक्षा हॉल में जाने से पहले पढ़े ‘सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन 15 सवालों को!

उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाने वाली UPSSSC PET परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए (Hindi Grammar MCQ for UPSSSC PET) ‘सामान्य हिंदी’ से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन करेंगे. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारी टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें

Continue Reading

Trending