Super TET

SUPER TET 2022 EVS Model Test: उत्तर प्रदेश सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाएंगे EVS के ऐसे सवाल क्या आप जानते इनके जबाब

SUPER TET 2022 EVS Model Test: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश सुपर टेट की परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन बहुत जल्द जारी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।17 हजार से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए लाखों अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपको अपनी तैयारी अपनी से प्रारंभ कर देनी चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर हम पर्यावरण अध्ययन से संबंधित बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने से पहले प्रश्न का अध्ययन अवश्य करें I

SUPER TET 2022 EVS Important Questions— सुपर टेट परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है EVS के ये प्रश्न

Q1. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) श्रीहरिकोटा -आंध्र प्रदेश

(b) थुम्बा -केरल

(c) भाभा एटामिक रिसर्च सेन्टर – कर्नाटक

(d) पोखरन- राजस्थान

Ans:- (c)

Q2. राष्ट्रीय पक्षी मोर कब घोषित किया गया?

(a) 26 जनवरी 1960

(b) 26 जनवरी 1966

(c) 26 जनवरी 1962

(d) 26 जनवरी 1963

Ans:- (d)

Q3. J.V.P. समिति ने अपना रिपोर्ट कब दिया था?

(a) 27 नवम्बर 1947 

(b) 1 अप्रैल 1949

(c) 16 दिसम्बर 1952 

(d) 1 अक्टूबर 1963

Ans:-  (b)

Q4. निम्न में से कौन सा सुमेल नहीं है?

(a) जयपुर- गुलाबी नगर

(b) उज्जैन-महाकाल का नगर

(c) कोलकाता -आनन्द का नगर

(d) जैसलमेर – झीलों का नगर

Ans:- ©

Q5. निम्न में से कौन सा नाम सामान्यत: साड़ी के लिए प्रयुक्त नहीं होता ?

(a) चन्देरी

(b) मुरादाबादी

(c) बनारसी

(d) काजींवरम

Ans:- (b)

Q6. सूर्य से दूरी क्रम में कौन से दो ग्रह मंगल और यूरेनस के बीच है?

(a) पृथ्वी और बृहस्पति

(b) बृहस्पति और शनि

(c) शनि और पृथ्वी

(d) शनि और नूप्च्यून

Ans:-  (b)

Q7. भारत में पहली वन नीति कब अपनायी गयी?

(a) 1894

(b) 1950

(c) 1954

(d) कोई नही

Ans:-  (a)

Q8. जोहान्सबर्ग  सम्मेलन कब हुआ था?

(a) 1992

(b) 1997

(c) 2002

(d) 2012

Ans:- (c)

Q9. खाने का नमक किससे बनता है?

कमजोर अम्ल और कमजोर क्षार से

मजबूत अम्ल और मजबूत क्षार से

कमजोर अम्ल और मजबूत क्षार से

(d) मजबूत अम्ल और कमजोर क्षार से

Ans:- (b)

Q10. भाखड़ा नांगल बांध किस नदी पर बनाया गया है ?

(a) रावी

(b) सिन्धु

(c) चिनाब

(d) सतलज

Ans:- (d)

Q11.मलाजखंड किस खनिज उत्पादन से संबंधित है ?

(a) लिग्नाइट

(b) तांबा 

(c) हीरा

(d) लौह अयस्क

Ans:- (b)

Q12.भारत का प्रवेश द्वारा किसे कहा जाता है?

(a) मुम्बई

(b) बैंगलोर

(c) जयपुर

(d) वाराणसी

Ans. (a)

Q13. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

(a) 2.12 प्रतिशत 

(b) 2.22 प्रतिशत

(c) 2.32 प्रतिशत 

(d) 2.42 प्रतिशत

Ans.(d)

Q14. एकता स्थल किसका समाधि स्थल है?

(a) महात्मा गांधी

(b) जवाहर लाल नेहरू 

(c) ज्ञानी जैल सिंह

(d) अटल बिहारी बाजपेयी

Ans. (c)

Q15.क्योटोप्रोटोकॉल कब लागू किया गया?

(a) 1997

(b) 2000 

(c) 2005

(d) 2012

Ans. (c)

Q16. COP-26 का आयोजन कब किया गया?

(a) क्योटो

(b) टोक्यो

(c) ग्लास्गो

(d) नई दिल्ली

Ans. (c)

Q17.भारत की पहली वन नीति कब तैयार की गई थी?

(a) 1894

(b) 1952

(c) 1986

(d) 2006

Ans. (a)

Q18. पर्वतीय क्षेत्रों में वनों का आकार होना चाहिए?

(a) 33 प्रतिशत

(b) 20-25 प्रतिशत

(c) 60-65 प्रतिशत

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c)

Q19.एनिमिया नामक बिमारी किस तत्व के जल में मिलने से होता है?

(a) पारा

(b) सीसा

(c) कैडमियम

(d) आर्सेनिक

Ans. (b)

Q20.ध्वनि की चाल सर्वाधिक पाई जाती है?

(a) ठोस

(b) द्रव

(c) गैस

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a)

Read More:-

SUPER TET 2022 Science MCQ: सुपर टेट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े

SUPER TET 2022 Sanskrit Practice Set 1: संस्कृत के इन प्रश्नों को हल करके जाने अपनी तैयारी का स्तर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button