REET
REET 2022 Child Development MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘बाल विकास’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें
Child Development MCQ for REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राज्य के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति हेतु रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में करने जा रहा है जिसमें शिक्षण के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की चाह रखने वाले अनेकों उम्मीदवार सम्मिलित होंगे इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से जारी है यदि आप भी शिक्षक पात्रता परीक्षा का हिस्सा बनने जा रहे हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है इस आर्टिकल में हम परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण ‘बाल विकास और शिक्षाशास्त्र’ के कुछ चुनिंदा सवालों का संकलन लेकर आए हैं जिन्हें आप को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार जरुर पढ़ लेना चाहिए.
परीक्षा में उत्तम परिणाम पाने के लिए बाल विकास के महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें—REET Exam 2022 Child Development Pedagogy Important MCQ
Q.1 सीखने का ‘क्लासिकल कंडीशनिंग सिद्धान्त” प्रतिपादित किया था/The “Classical conditioning theory” of learning was propounded by
(A) स्किनर ने
(B) पावलॉव ने
(C) थार्नडाइक ने
(D) कोहलबर्ग ने
Ans- B
Q.2 बाल-अपराध का कारण है/Cause of Juvenile delinquency is
(A) माता-पिता में अनबन रहना /parental conflict
(B) परिवार के सदस्यों का सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार/ sympathetic behaviour of family members
(C) परिवार में आपस की सहमति से कार्य होना/working in family with mutual consent
(D) समृद्ध परिवार/wealthy family
Ans- A
Q.3 बालकों के मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 में निम्न ध्यान नहीं दिया गया है ?Which of the following has been ignored in children’s Free and Compulsory Education Rights Act, 2009?
(A) अध्यापकों को प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करना/ Facilitate training of teachers
(B) घुमन्तु बालकों के प्रवेश को सुनिश्चित करना /Ensuring entry of roaming boys
(c) एकेडमिक कलेन्डर को निर्धारित करना/Defining Academic calender
(D) 14 वर्ष के पश्चात शिक्षा व्यवस्था/Arrangement of education after 14 years
Ans- D
Q.4 निम्न में से कौन सा चरण शोध को क्रियात्मक अनुसंधान बनाता है? Which of the following steps makes research, action research?
(A) उपकल्पनाओं का निर्माण/ Construction of sub-concepts
(B) प्रोग्राम का क्रियान्वयन एवं मल्यांकन/Programme implementation and evaluation
(C) सामान्यीकरण/Generalization
(D) साहित्य का पुनरीक्षण/Review of Literature
Ans- B
Q.5 अल्बर्ट बाण्डरा के अनुसार निरीक्षणात्मक अधिगम हेतु चार परिस्थितियां आवश्यक है। इन परिस्थितियों का सही क्रम है/According to Albert Bandura, four conditions are necessary in observational learning. The right sequence of these conditions is
(A) अनुप्रेरणा-अवधान-धारणा-पुनरुत्पादन/Motivation – Attention – Retention – Reproduction
(B) अवधान अनुप्रेरणा-धारणा पुनरुत्पादन/Attention-Motivation-Retention-Reproduction
(C) अवधान-धारणा–पुनरुत्पादन अनुप्रेरणा/Attention – Retention – Reproduction – Motivation
(D) अवधान-धारणा अनुप्रेरणा पुनरुत्पादन/Attention-Retention – Motivation – Reproduction
Ans- C
Q.6 सिग्मण्ड फ्रायड के अनुसार अचेतन मन की विशेषताओं को ज्ञात करने की सर्वाधिक उपयुक्त विधि कौन-सी है?/According to Sigmund Freud, which method is most appropriate for identifying the characteristics of unconscious mind?
(A) वैयक्तिक अध्ययन/Case study
(B) स्वप्न विश्लेषण/Dream analysis
(C) समाजमिति तकनीक/Sociometry technique
(D) साक्षात्कार/Interview
Ans- B
Q.7 ए.डी.एच.डी. का अर्थ है/ A.D.H.D. means
(A) बाचिक कठिनाई वाले बालक/children with speaking difficulty
(B) श्रवण दुर्बलता वाले बालक/children with hearing deficiency
(C) ध्यान विकार वाले बालक/children with disorder of attention
(D) दृष्टिहीनता वाले बालक/children with visual impairment
Ans- C
Q.8 एक परीक्षण जो व्यक्ति की किसी एक या अधिक क्षेत्रों में उसकी विशेषताओं और कमियों को व्यक्त करने के लिए बनाया गया है, कहलाता है/A test designed to reveal a person’s strength or weakness in one or more areas is called
(A) उपचारात्मक परीक्षण/Remedial test
(B) निदानात्मक परीक्षण/ Diagnostic test
(C) उपलब्धि परीक्षण/Achievement test
(D) रचनात्मक परीक्षण/Formative test
Ans- B
Q.9 भारतीय संविधान में कौन-से संशोधन द्वारा “शिक्षा का अधिकार” सम्मिलित किया गया? By which constitutional amendment the “Right to Education” was added in the Constitution of India ?
(A) 86वाँ संशोधन/ 86th Amendment
(B) 74वाँ संशोधन/74th Amendment
(C) 89वाँ संशोधन/89th Amendment
(D) 91वाँ संशोधन/91st Amendment
Ans- A
Q.10 बाल केन्द्रित शिक्षण विधि का अर्थ है? /Child centred pedagogy means teacher
(A) बच्चों को शिक्षक का अनुसरण और अनुकरण करने के लिये कहना/asking the children to follow and Imitate teacher
(B) बच्चों को पूर्ण रूप से स्वतन्त्रता देना /letting the children be totally free
(C) बच्चों को नैतिक शिक्षा देना/ giving moral education to the children
(D) बच्चों की अभिव्यक्ति और उनकी सक्रिय भागीदारी को महत्व देना/ giving importance to children’s voices and their active participation
Ans- D
Read more:
इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के लिए ”बाल विकास” पर आधारित महत्वपूर्ण सवाल (Child Development MCQ for REET 2022) को जाना। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET
REET Mains 2023: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आगामी रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!
REET Mains 2023 Psychology Test: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने की चाह लिए लाखो अभ्यर्थी हर वर्ष राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी रीट मुख्य परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। अगर आप भी फरवरी माह में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के यह प्रश्न—Psychology Important Questions For REET Mains 2023
1. किसने बालक के प्राकृतिक विकास पर बल दिया?
(a) फ्रायड
(b) पियाजे
(c) स्टेनली हॉल
(d) मोंटेसरी।
Ans- d
2. कौन-सा ऊर्जावान मित्रवत बालक का लक्षण नहीं है?
(a) खुशमिजाज
(b) सामाजिक
(c) संवेग अस्थिर
(d) सकारात्मक |
Ans- c
3. विकास कौन-सा परिवर्तन होगा?
(a) गणनात्मक
(b) रचनात्मक
(c) गुणात्मक
(d) दृष्ट्यात्मक
Ans- c
4. अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक है-
(a) रूचि
(b) अभिप्रेरणा
(c) परिपक्वता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
5. किसे अधिगम के लिए सबसे श्रेष्ठ विचार माना जा सकता है?
(a) अधिगम के लिए रूचि महत्त्वपूर्ण है
(b) अधिगम के लिए अभिप्रेरणा महत्त्वपूर्ण है
(c) अधिगम के लिए समय अनुकूल होना चाहिए
(d) अधिगम के लिए बुद्धि महत्त्वपूर्ण है।
Ans- b
6. क्रो एंड क्रो के अनुसार अधिगम नया ज्ञान, आदत एवम् …………. का अर्जित करना है।
(a) नैतिकता
(b) अभिरुचि
(c) मनोवृति
(d) सामाजिकता
Ans- c
7. अधिगम सर्वोत्तम होगा जब-
(a) बुद्धि होगी
(b) अनुशासन होगा
(c) अभिप्रेरणा होगी
(d) अभिवृत्ति होगी
Ans- c
8. निम्नलिखित में किस एक परिवर्तन को सीखने की श्रेणी में रखा जाएगा?
(a) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
(b) व्यवहार में परिवर्तन
(c) परिपक्वता के कारण परिवर्तन
(d) अभ्यास तथा अनुभूति दोनों से होने वाले अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
Ans- d
9. सीखना समृद्ध हो जाता है यदि …………….
(a) कक्षा में आवधिक परीक्षाओं पर अपेक्षित ध्यान दिया जाए
(b) वास्तविक संसार के उदाहरण का उपयोग करके दिखाया जाए
(c) अधिकतम शिक्षण सामग्री का उपयोग किया जाए
(d) श्रेष्ठ विचार वाले शिक्षक की नियुक्ति की जाए।
Ans- b
10. बिना पढ़े प्रत्यक्ष अनुभव करके सीखना होता है-
(a) सामाजिक अधिगम
(b) अनुभाविक अधिगम
(c) मनोवैज्ञानिक प्रभाव
(d) सादृश्यता अधिगम
Ans- b
11. “चंद्रिका सदैव अपनी क्लास में प्रथम आती है। परंतु इस बार खेलों पर ध्यान होने से पिछड़ गई। “यहाँ कौन-सा नियम लागू होता है?
(a) तत्परता का नियम
(b) प्रभाव का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) संतोष का नियम
Ans- c
12. कौन-सा नियम आत्मीकरण का नियम भी कहलाता है?
(a) मानसिक वृत्ति का
(b) सादृश्यता का
(c) आंशिक अनुक्रिया का
(d) आत्मा की चेतना का
Ans- b
13. “क्रिया प्रसूत व्यवहार” बी एफ स्किनर ने बताया, किस विद्वान ने “उद्दीपन प्रसूत व्यवहार” का विचार दिया?
(a) आई पी पावलव
(b) थॉर्नडाइक
(c) मैक्स वर्दीमर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
14. सक्रिय-अनुक्रिया अनुबंधन सिद्धान्त के अंतर्गत अधिगम संबंध है-
(a) उद्दीपक उद्दीपक
(b) अनुक्रिया उद्दीपक
(c) उद्दीपक-अनुक्रिया
(d) अनुक्रिया-अनुक्रिया
Ans- b
15. आप अपने जूते एक रैक रखते हैं। उस रैक को उस स्थान से हटा दिया है फिर भी आप जूते रखने उसी स्थान पर जाते हैं जहाँ पर पहले रैक रखी थी। ऐसा होने का कारण है?
(a) पुनर्बलन
(b) अन्तर्दृष्टि
(c) अनुबंधन
(d) भूल
Ans- c
Read More:-
REET
REET Mains 2023: राजस्थान में शिक्षकों का टोटा, नये सत्र में भी शिक्षकों की कमी दूर होना मुश्किल
REET Mains 2023 (Teacher Staff Shortage in Rajasthan): राजस्थान के 64 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में इस साल भी में शिक्षकों की नियुक्ति होना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल प्रदेश में विद्या संभल भर्ती पहले से ही स्थगित है इसके बाद हाल ही में सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया, यह परीक्षा 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 24 दिसंबर को आयोजित की गई सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के सामान्य ज्ञान का पेपर आउट होने के बाद इसे भी स्थगित कर दिया गया. यही कारण है कि इस साल राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा खत्म होने वाला नहीं है.
REET Mains के ज़रिए होगी 46 हज़ार शिक्षकों की भर्ती, नियुक्ति में निकल आयेगा ये सत्र
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए 23 और 24 जुलाई 2022 को रीट ( राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है। अब फरवरी 2023 में रीट मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके जरिए लेवल 1 तथा लेवल 2 के 46 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी परंतु मौजूदा परिपेक्ष के मद्देनजर, नियत समय पर परीक्षा आयोजित होना तथा शिक्षकों की नियुक्ति होने में लंबा समय लग सकता है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में इस सत्र में भी शिक्षक मिलना मुश्किल है।
प्रदेश में रिक्त हैं एक लाख से अधिक शिक्षकों के पद
शाला दर्पण के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक समेत विभिन्न पदों पर हजारों पद खाली पड़े हैं। शाला दर्पण के अनुसार प्रदेश में रिक्त पदों की जानकारी नीचे दी गई है।
प्रदेश में रिक्त पद (आकड़े शाला दर्पण के अनुसार )
पद | स्वीकृत पद | कार्य | रिक्त |
प्रधानाचार्य | 16360 | 10074 | 6286 |
उप प्रधानाचार्य | 12421 | 2220 | 10201 |
व्याख्याता | 54160 | 40964 | 13201 |
शा शि -1 | 264 | 135 | 129 |
पुस्तकालय अध्यक्ष | 42 | 1 | 41 |
वरिष्ठ अध्यापक | 77747 | 57272 | 20475 |
पुस्त अध्यक्ष द्वितीय | 1098 | 306 | 792 |
शा शिक्षक- 2 | 3508 | 22097 | 1411 |
अति. प्रशा. अधिकारी | 1419 | 292 | 1127 |
पुस्तकालय अध्यक्ष-3 | 2990 | 2008 | 982 |
पुस्तकालय तृतीय श्रेणी | 90906 | 73976 | 16903 |
शा शि तृतीय श्रेणी | 10873 | 10165 | 708 |
सहा प्रशा अ | 3678 | 1914 | 1764 |
वरी कंप्यूटर अनुदेशक | 591 | 0 | 591 |
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक | 9862 | 0 | 9862 |
वरी प्रयोगशाला सहायक | 442 | 159 | 283 |
प्रयोगशाला सहायक- 3 | 3969 | 3310 | 659 |
वरिष्ठ सहायक | 5633 | 4050 | 1583 |
कनिष्ठ सहायक | 11270 | 10094 | 1175 |
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी | 26043 | 6919 | 19124 |
जमादार | 519 | 153 | 366 |
REET Exam 2023 FAQ’s
इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं, Level-1 पेपर, कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षकों के लिए जबकि level-2 पेपर, कक्षा 6 से 8 वी के शिक्षक के लिए आयोजित किया जाता है। रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रीट पात्रता परीक्षा में सफल होना जरूरी है।
हां, रीट मुख्य परीक्षा 2023 में आयोजित होने वाले पेपर वन तथा पेपर 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मुख्य परीक्षा 2023 फरवरी माह में आयोजित की जाएगी, 14 दिसंबर 2022 को बोर्ड द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक लेवल 1 प्राथमिक स्तर के लिए 21000 तथा level-2 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 27000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा के जरिए 46500 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इन पदों की संख्या को बढ़ाते हुए अब 48000 कर दिया गया है, हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात ही प्राप्त होगी।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
REET
REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!
Rajasthan Mewar Dynasty For REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं, का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अभ्यर्थियों को अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। बता दें की रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को किया गया था। जिसके परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी कर दिए गए। अब परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब राजस्थान में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में लगभग 46500 पदो पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चार रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान के मेवाड़ वंश से संबंधित कुछ ऐसे ऐतिहासिक सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए I
रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान मेवाड़ वंश से संबंधित प्रश्न—REET Mains Mewar Dynasty Important MCQ
Q1. राणा कुम्भा की हत्या हुई –
{a} कुम्भलगढ़ में
{b} नागदा में
{c} चित्तौड़गढ़ में
{d} अचलगढ़ में
Ans- a
Q2. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित “संगीत राज” कितने भागों में विभक्त है?
{a} पाँच
{b} तीन
{c} सात
{d} नौ
Ans- a
Q3. खानवा युद्ध में सांगा के घायल होने पर नेतृत्व किसने संभाला था?
{a} झाला अज्जा
{b} झाला राव
{c} झाला सज्जा
{d} शक्ति सिंह
Ans- a
Q4. पन्ना धाय ने जिसके जीवन को बचाया था, वह था
{a} राणा सांगा
{b} रावल रतनसिंह
{c} राणा प्रताप
{d} राणा उदयसिंह
Ans- d
Q5. अकबर के चितौड़गढ पर आक्रमण (1567 68 ई.) के समय वहां का शासक कौन था?
{a} महाराणा प्रताप
{b} महाराणा उदयसिंह
{c} जयमल
{d} महाराणा अमरसिंह
Ans- b
Q6. चित्तौड़ के द्वितीय साका में किस रानी ने जौहर किया था?
{a} पदमिनी
{b} करनावती
{c} जसमती
{d} जीजा बाई
Ans- b
Q7. महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था?
{a} रामचरण
{b} चंद्रमौलि मिश्र
{c} चंद्रधर
{d} चक्रपाणि मिश्र
Ans- d
Q8. महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
{a} 9 मई 1542 को
{b} 9 मई 1540 को
{c} 9 मई 1541 को
{d} 1 मई 1540 को
Ans- b
Q9. अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिये प्रथम संदेशवाहक के रूप में भेजा ?
{a} मानसिंह
{b} भारमल
{c} कमाल खां
{d} जलाल खां
Ans- d
Q10. मेवाड़ के महाराणा प्रताप के विरूद्ध अंतिम मुगल आक्रमण का नेतृत्व किसने किया?
{a} भगवन्त दास
{b} अब्दुल रहीम खानखाना
{c} शाहबाज खां
{d} जगन्नाथ
Ans- d
Q11. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?
{a} चावण्ड
{b} गोगुन्दा
{c} दिबेर
{d} चितौड़
Ans- a
Q12. महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी बनाया, जो मेवाड़ की राजधानी रहा.
{a} 1597 तक
{b} 1605 तक
{c} 1609 तक
{d} 1615 तक
Ans- d
Q13. निम्नलिखित में से कौन हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से युद्ध में शामिल हुआ?
{a} हकीम खां सूर
{b} मेदिनीराय
{c} महमूद लोदी
{d} हसन खां मेवाती
Ans- a
Q14. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की रक्षा किसने की?
{a} मानसिंह
{b} झाला बीदा
{c} भामाशाह
{d} शक्तिसिंह
Ans- b
Q15. हल्दीघाटी युद्ध को बदायूंनी ने किस युद्ध की संज्ञा दी?
{a} गोगुन्दा युद्ध
{b} दिवेर युद्ध
{c} खमनौर युद्ध
{d} थर्मोपल्ली युद्ध
Ans- a
Q16. जेम्स टाड ने निम्न में से किस युद्ध को ‘मेवाड़ के इतिहास का मेरेथॉन’ कहा है?
{a} हल्दीघाटी का युद्ध
{b} कुम्भलगढ़ का युद्ध
{c} दिवेर का युद्ध
{d} गोगुन्दा का युद्ध
Ans- c
Q17. किसके शासनकाल में मुगल और मेवाड़ के महाराणा के मध्य ‘चित्तौड़ की सन्धि’ हुई?
{a} अकबर
{b} जहांगीर
{c} शाहजहां
{d} औरंगजेब
Ans- b
Q18. मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के द्वारा किस राजकुमारी के साथ विवाह करने के कारण औरंगजेब उनसे नाराज था?
{a} रूपमती
{b} चारूमती
{c} भानुमति
{d} गुणवती
Ans- b
Q19. निम्नलिखित में से किस राजपूत शासक ने विजय कटकातु’ की उपाधि धारण की थी?
{a} महाराण सांगा
{b} महाराणा राजसिंह
{c} महाराणा कुम्भा
{d} महाराजा जसवन्तसिंह
Ans- b
Q20. 17वीं शताब्दी के ‘सिसौदिया- राठौड़ गठबंधन में, मेवाड़ का शासक कौन था ?
{a} महाराणा जगतसिंह – ।
{b} महाराणा राज सिंह – ।
{c} महाराणा अमर सिंह – ॥
{d} महाराणा संग्राम सिंह – ॥
Ans- b
Read More:-
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में