Connect with us

REET

REET Exam 2022: आगामी जुलाई माह में होगी रीट परीक्षा, पूछे जाएंगे मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे सवाल, परीक्षा से पूर्व जरूर पढ़ें!

Published

on

Psychology Most Repeated Questions for REET: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 23 और 24 मई को ऑफलाइन माध्यम से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 2 सीटों में आयोजित की जाएगी, जिसमें लाखों युवा अपने शिक्षक बनने के सपने को पूरा करने के उद्देश्य से शामिल होंगे इस परीक्षा को क्वालीफाई करने के बाद अभ्यर्थियों को आने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने का मौका मिलेगा जिसके माध्यम से प्रदेश के प्राइमरी और अपर प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी यदि आप भी इस शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां हम ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े ऐसे सवाल लाए हैं जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं इन सवालों को परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर पढ़ें.

एग्जाम पैटर्न पर आधारित मनोविज्ञान के बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न, अभी देखें—Psychology Most Repeated Questions for REET Exam 2022 level 1 & 2

प्रश्न 1 रामु का लड़का बहूत ही उद्दंडी था तो किसी ने बताया कि रामु भी जब छोटा था तो बिल्कुल उद्दंडी ही था, तो उसकी माँ ने कहाँ,जैसा बाप वैसा बेटा, उपर्युक्त कथन किस सिद्धांत की तरफ – इशारा कर रहा है

(1) प्रतिगमन का सिद्धांत

(2) विभिन्नता का सिद्धान्त ।

(3) समानता का सिद्धांत

(4) बिजकोश की निरंतरता का सिद्धांत

Ans.3

प्रश्न 2 वुडवर्थ के अनुसार व्यक्ति की उत्तेजित अवस्था ही

(1) प्रेम है 

(2) क्रोध है 

(3) भय 

(4) संवेग

Ans.4

प्रश्न 3 गिल्फोर्ड के अनुसार संवेगों की संख्या है

(1) 4 

(2) 3

(3) 5 

(4) 1

Ans.2

प्रश्न 4 विलियम मेकडुगल के अनुसार संवेगों की संख्या 14 है जिनमे से निम्न संवेग नही है

(1) क्रोध

(2) श्रेष्टता की भावना 

(3) कामुकता 

(4) सामूहिकता

Ans.4

प्रश्न 5 मनोसामाजिक विकास का सिद्धांत जो कि एरिक्सन द्वारा प्रतिपादित है के पहचान बनाम पहचान भ्रांति की आयु है?

(1) 3-6वर्ष 

(2) 6-12 वर्ष

(3) 12-18 वर्ष 

(4) 20-30 वर्ष

Ans.3

प्रश्न 6 RTE 2009 1 अप्रैल 2010 को किस राज्य को छोड़कर सम्पूर्ण भारत मे लागू हो गया था?

(1) छत्तीसगढ़ 

(2) कर्नाटक

(3) उत्तराखंड 

(4) जम्मूकश्मीर

Ans.4

प्रश्न 7 ऐसा व्यवहार जिसमे व्यक्ति किसी क्रिया के प्रति क्रिया करने के लिए मुक्त होता है, कहलाता है-

(1) प्रतिक्रियात्मक व्यवहार 

(2) क्रियाप्रसुत व्यवहार

(3) आक्रतिकरण व्यवहार 

(4) स्वत व्यवहार

Ans.2

प्रश्न 8 अभिवृद्धि और विकास एक दूसरे के

(1) विरोधी

(2) पूरक

(3) दोनो 

(4) कोई नही

Ans.2

प्रश्न 9 जीवन का सबसे दुख का काल है ?

(1) मध्य संधि काल 

(2) वयः संधि काल 

(3) उत्तर संधि काल 

(4) मिश्रित संधि काल

Ans.2

प्रश्न 10 शेर का बच्चा घास नही खाता है, कथन किस सिद्धांत को बताता है?

(1) समरूपता का सिद्धान्त 

(2) अनियमितता का सिद्धांत 

(3) एकीकृत विकास का सिद्धांत 

(4) समान प्रतिमान का सिद्धांत।

Ans.4

प्रश्न – 11 वांछित व्यक्तित्व होता है ?

(1) अंतर्मुखी 

(2) बहिर्मुखी

(3) मनस्तापी 

( 4 ) संवेगीय स्थिर

Ans.4

प्रश्न – 12 सीखने की प्रक्रिया में अभिप्रेरणा ?

(1) बच्चों में सीखने के प्रति रुचि का विकास करती है

(2) बच्चों की स्मरण शक्ति को मजबूत करती है

(3) बच्चों को एक दिशा में सोचने की योग्यता को विकसित करती

(4) पीछे सीखे हुवे को नए अधिगम से अलग करती है

Ans.1

प्रश्न – 13 बाह्य अभिप्रेरणा में समावेशित किया जाएगा ?

(1) प्रशंसा व दोषारोपण

( 2 ) प्रतिद्वंदता

(3) पुरस्कार व दंड

(4) परिणाम का ज्ञान

(A) 1 व 3 

(b) 1, 2 व 3

(C) केवल 2 

(d) सभी

Ans.d

प्रश्न – 14 निम्न में से कौनसा अधिगम को प्रदर्शित करता है

(1) हाथ जोड़कर अध्यापक का अभिवादन करना

(2) स्वादिष्ट भोजन देखकर मुह में लार आना

(3) चढ़ना, भागना, व फेकना तीन से पांच वर्ष की अवस्था मे

(4) सभी

Ans.1

प्रश्न – 15 निम्न में से अभिप्रेरणा का मूल तत्व नही है ?

(1) आवश्यकता 

(2) प्रणोद

( 3 ) उपलब्धि 

(4) प्रोत्साहन / लक्ष्य

Ans.3

Read more:

REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पहले ‘मनोविज्ञान’ (Psychology) के इन सवालों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

REET Exam 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के इन प्रश्नों का दे सही जवाब और जाने अपनी तैयारी!

इस आर्टिकल में हमने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए मनोविज्ञान के (Psychology Most Repeated Questions for REET) संभावित प्रश्नों का अध्ययन किया। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

REET

REET Mains 2023: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आगामी रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!

Published

on

By

REET Mains 2023 Psychology Test

REET Mains 2023 Psychology Test: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने की चाह लिए लाखो अभ्यर्थी हर वर्ष राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी रीट मुख्य परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। अगर आप भी फरवरी माह में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के यह प्रश्न—Psychology Important Questions For REET Mains 2023

1. किसने बालक के प्राकृतिक विकास पर बल दिया?

(a) फ्रायड

(b) पियाजे

(c) स्टेनली हॉल

(d) मोंटेसरी।

Ans- d 

2. कौन-सा ऊर्जावान मित्रवत बालक का लक्षण नहीं है?

(a) खुशमिजाज

(b) सामाजिक

(c) संवेग अस्थिर

(d) सकारात्मक |

Ans- c 

3. विकास कौन-सा परिवर्तन होगा?

(a) गणनात्मक

(b) रचनात्मक

(c) गुणात्मक

(d) दृष्ट्यात्मक

Ans- c 

4. अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक है-

(a) रूचि

(b) अभिप्रेरणा

(c) परिपक्वता

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

5. किसे अधिगम के लिए सबसे श्रेष्ठ विचार माना जा सकता है?

(a) अधिगम के लिए रूचि महत्त्वपूर्ण है

(b) अधिगम के लिए अभिप्रेरणा महत्त्वपूर्ण है 

(c) अधिगम के लिए समय अनुकूल होना चाहिए

(d) अधिगम के लिए बुद्धि महत्त्वपूर्ण है।

Ans- b 

6. क्रो एंड क्रो के अनुसार अधिगम नया ज्ञान, आदत एवम् …………. का अर्जित करना है।

(a) नैतिकता

(b) अभिरुचि

(c) मनोवृति 

(d) सामाजिकता

Ans- c 

7. अधिगम सर्वोत्तम होगा जब-

(a) बुद्धि होगी

(b) अनुशासन होगा 

(c) अभिप्रेरणा होगी

(d) अभिवृत्ति होगी

Ans- c 

8. निम्नलिखित में किस एक परिवर्तन को सीखने की श्रेणी में रखा जाएगा?

(a) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन

(b) व्यवहार में परिवर्तन

(c) परिपक्वता के कारण परिवर्तन

(d) अभ्यास तथा अनुभूति दोनों से होने वाले अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन

Ans- d 

9. सीखना समृद्ध हो जाता है यदि …………….

(a) कक्षा में आवधिक परीक्षाओं पर अपेक्षित ध्यान दिया जाए

(b) वास्तविक संसार के उदाहरण का उपयोग करके दिखाया जाए

(c) अधिकतम शिक्षण सामग्री का उपयोग किया जाए

(d) श्रेष्ठ विचार वाले शिक्षक की नियुक्ति की जाए।

Ans- b 

10. बिना पढ़े प्रत्यक्ष अनुभव करके सीखना होता है-

(a) सामाजिक अधिगम

(b) अनुभाविक अधिगम 

(c) मनोवैज्ञानिक प्रभाव 

(d) सादृश्यता अधिगम

Ans- b 

11. “चंद्रिका सदैव अपनी क्लास में प्रथम आती है। परंतु इस बार खेलों पर ध्यान होने से पिछड़ गई। “यहाँ कौन-सा नियम लागू होता है?

(a) तत्परता का नियम

(b) प्रभाव का नियम

(c) अभ्यास का नियम 

(d) संतोष का नियम

Ans- c 

12. कौन-सा नियम आत्मीकरण का नियम भी कहलाता है?

(a) मानसिक वृत्ति का

(b) सादृश्यता का

(c) आंशिक अनुक्रिया का 

(d) आत्मा की चेतना का

Ans- b 

13. “क्रिया प्रसूत व्यवहार” बी एफ स्किनर ने बताया, किस विद्वान ने “उद्दीपन प्रसूत व्यवहार” का विचार दिया?

(a) आई पी पावलव

(b) थॉर्नडाइक

(c) मैक्स वर्दीमर

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- a 

14. सक्रिय-अनुक्रिया अनुबंधन सिद्धान्त के अंतर्गत अधिगम संबंध है-

(a) उद्दीपक उद्दीपक

(b) अनुक्रिया उद्दीपक

(c) उद्दीपक-अनुक्रिया

(d) अनुक्रिया-अनुक्रिया

Ans- b

15. आप अपने जूते एक रैक रखते हैं। उस रैक को उस स्थान से हटा दिया है फिर भी आप जूते रखने उसी स्थान पर जाते हैं जहाँ पर पहले रैक रखी थी। ऐसा होने का कारण है?

(a) पुनर्बलन

(b) अन्तर्दृष्टि

(c) अनुबंधन

(d) भूल

Ans- c 

Read More:-

REET Mains 2023: शिक्षण विधियों से पूछे जाने वाले रोचक सवाल, जो रीट मुख्य परीक्षा में आपके अंको को बढ़ाएंगे

REET Main Rajasthan GK: फरवरी में होने वाली REET मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Continue Reading

REET

REET Mains 2023: राजस्थान में शिक्षकों का टोटा, नये सत्र में भी शिक्षकों की कमी दूर होना मुश्किल

Published

on

By

REET Mains 2023 (Teacher Staff Shortage in Rajasthan): राजस्थान के 64 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में इस साल भी में शिक्षकों की नियुक्ति होना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल प्रदेश में विद्या संभल भर्ती  पहले से ही स्थगित है इसके बाद हाल ही में सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया,  यह परीक्षा 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित की गई थी।  राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 24 दिसंबर को आयोजित की गई सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के सामान्य ज्ञान का पेपर आउट होने के बाद इसे भी स्थगित कर दिया गया. यही कारण है कि इस साल  राजस्थान के  सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा खत्म होने वाला नहीं है.

REET Mains के ज़रिए होगी 46 हज़ार शिक्षकों की भर्ती, नियुक्ति में निकल आयेगा ये सत्र 

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए 23 और 24 जुलाई 2022 को रीट ( राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है।  अब फरवरी 2023 में रीट मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके जरिए लेवल 1 तथा लेवल 2 के 46 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी परंतु मौजूदा  परिपेक्ष के मद्देनजर, नियत समय पर परीक्षा आयोजित होना तथा शिक्षकों की नियुक्ति होने में  लंबा समय लग सकता है। ऐसे में  सरकारी स्कूलों में इस सत्र में भी शिक्षक मिलना मुश्किल है।

प्रदेश में रिक्त हैं एक लाख से अधिक शिक्षकों के पद

शाला दर्पण के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रधानाचार्य,  उप प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक समेत विभिन्न पदों पर हजारों पद खाली पड़े हैं। शाला दर्पण के अनुसार प्रदेश में रिक्त पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

प्रदेश में रिक्त पद (आकड़े शाला दर्पण के अनुसार )

पदस्वीकृत पदकार्यरिक्त
प्रधानाचार्य16360100746286
उप प्रधानाचार्य12421222010201
व्याख्याता541604096413201
शा शि -1264135129
पुस्तकालय अध्यक्ष42141
वरिष्ठ अध्यापक777475727220475
पुस्त  अध्यक्ष द्वितीय1098306792
शा शिक्षक- 23508220971411
अति. प्रशा. अधिकारी 14192921127
पुस्तकालय अध्यक्ष-329902008 982
पुस्तकालय तृतीय श्रेणी909067397616903
शा शि तृतीय श्रेणी 1087310165708
सहा प्रशा अ 367819141764
वरी कंप्यूटर अनुदेशक 5910591
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक986209862
वरी  प्रयोगशाला सहायक442159283
प्रयोगशाला सहायक- 339693310659 
वरिष्ठ सहायक563340501583
कनिष्ठ सहायक11270100941175 
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी26043691919124
जमादार519153366 

REET Exam 2023 FAQ’s

रीट मुख्य परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं, Level-1 पेपर, कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षकों के लिए जबकि level-2 पेपर, कक्षा 6 से 8 वी के शिक्षक के लिए आयोजित किया जाता है। रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रीट पात्रता परीक्षा में सफल होना जरूरी है।

क्या रीट मुख्य परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी?

हां, रीट मुख्य परीक्षा 2023 में आयोजित होने वाले पेपर वन तथा पेपर 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन किसके द्वारा किया जाता है?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मुख्य परीक्षा 2023 फरवरी माह में आयोजित की जाएगी, 14 दिसंबर 2022 को बोर्ड द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक लेवल 1 प्राथमिक स्तर के लिए 21000 तथा level-2 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 27000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

रीट मुख्य परीक्षा के जरिए कितने शिक्षकों की भर्ती होगी?

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा के जरिए 46500 शिक्षकों के पदों पर भर्ती  के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इन पदों  की संख्या को बढ़ाते हुए अब 48000 कर दिया गया है, हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात ही प्राप्त होगी।

आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

Continue Reading

REET

REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!

Published

on

By

Rajasthan Mewar Dynasty For REET Mains

Rajasthan Mewar Dynasty For REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं, का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अभ्यर्थियों को अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। बता दें की रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को किया गया था। जिसके परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी कर दिए गए। अब परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब राजस्थान में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में लगभग 46500 पदो पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

 यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चार रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान के मेवाड़ वंश से संबंधित कुछ ऐसे ऐतिहासिक सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए I

रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान मेवाड़ वंश से संबंधित प्रश्नREET Mains Mewar Dynasty Important MCQ

Q1. राणा कुम्भा की हत्या हुई –

{a} कुम्भलगढ़ में

{b} नागदा में

{c} चित्तौड़गढ़ में

{d} अचलगढ़ में

Ans- a 

Q2. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित “संगीत राज” कितने भागों में विभक्त है?

{a} पाँच

{b} तीन

{c} सात

{d} नौ

Ans- a 

Q3. खानवा युद्ध में सांगा के घायल होने पर नेतृत्व किसने संभाला था?

{a} झाला अज्जा

{b} झाला राव

{c} झाला सज्जा

{d} शक्ति सिंह

Ans- a 

Q4. पन्ना धाय ने जिसके जीवन को बचाया था, वह था

{a} राणा सांगा

{b} रावल रतनसिंह

{c} राणा प्रताप

{d} राणा उदयसिंह

Ans- d

Q5. अकबर के चितौड़गढ पर आक्रमण (1567 68 ई.) के समय वहां का शासक कौन था?

{a} महाराणा प्रताप

{b} महाराणा उदयसिंह

{c} जयमल

{d} महाराणा अमरसिंह

Ans- b 

Q6. चित्तौड़ के द्वितीय साका में किस रानी ने जौहर किया था?

{a} पदमिनी

{b} करनावती

{c} जसमती

{d} जीजा बाई

Ans- b 

Q7. महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था?

{a} रामचरण

{b} चंद्रमौलि मिश्र

{c} चंद्रधर

{d} चक्रपाणि मिश्र

Ans- d

Q8. महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष में हुआ था?

{a} 9 मई 1542 को

{b} 9 मई 1540 को 

{c} 9 मई 1541 को

{d} 1 मई 1540 को

Ans- b

Q9. अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिये प्रथम संदेशवाहक के रूप में भेजा ?

{a} मानसिंह

{b} भारमल

{c} कमाल खां

{d} जलाल खां

 Ans- d

Q10. मेवाड़ के महाराणा प्रताप के विरूद्ध अंतिम मुगल आक्रमण का नेतृत्व किसने किया?

{a} भगवन्त दास

{b} अब्दुल रहीम खानखाना

{c} शाहबाज खां

{d} जगन्नाथ

Ans- d 

Q11. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?

{a} चावण्ड

{b} गोगुन्दा

{c} दिबेर

{d} चितौड़

Ans- a 

Q12. महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी बनाया, जो मेवाड़ की राजधानी रहा.

{a} 1597 तक

{b} 1605 तक

{c} 1609 तक

{d} 1615 तक

Ans- d 

Q13. निम्नलिखित में से कौन हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से युद्ध में शामिल हुआ?

{a} हकीम खां सूर 

{b} मेदिनीराय

{c} महमूद लोदी

{d} हसन खां मेवाती

Ans- a 

Q14. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की रक्षा किसने की?

{a} मानसिंह

{b} झाला बीदा

{c} भामाशाह

{d} शक्तिसिंह

Ans- b 

Q15. हल्दीघाटी युद्ध को बदायूंनी ने किस युद्ध की संज्ञा दी?

{a} गोगुन्दा युद्ध

{b} दिवेर युद्ध

{c} खमनौर युद्ध

{d} थर्मोपल्ली युद्ध

Ans- a 

Q16. जेम्स टाड ने निम्न में से किस युद्ध को ‘मेवाड़ के इतिहास का मेरेथॉन’ कहा है?

{a} हल्दीघाटी का युद्ध

{b} कुम्भलगढ़ का युद्ध

{c} दिवेर का युद्ध

{d} गोगुन्दा का युद्ध

Ans- c 

Q17. किसके शासनकाल में मुगल और मेवाड़ के महाराणा के मध्य ‘चित्तौड़ की सन्धि’ हुई?

{a} अकबर

{b} जहांगीर

{c} शाहजहां

{d} औरंगजेब

Ans- b

Q18. मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के द्वारा किस राजकुमारी के साथ विवाह करने के कारण औरंगजेब उनसे नाराज था?

{a} रूपमती

{b} चारूमती

{c} भानुमति

{d} गुणवती

Ans- b 

Q19. निम्नलिखित में से किस राजपूत शासक ने विजय कटकातु’ की उपाधि धारण की थी?

{a} महाराण सांगा

{b} महाराणा राजसिंह

{c} महाराणा कुम्भा

{d} महाराजा जसवन्तसिंह

Ans- b 

Q20. 17वीं शताब्दी के ‘सिसौदिया- राठौड़ गठबंधन में, मेवाड़ का शासक कौन था ? 

{a} महाराणा जगतसिंह – ।

{b} महाराणा राज सिंह – ।

{c} महाराणा अमर सिंह – ॥

{d} महाराणा संग्राम सिंह – ॥

Ans- b

Read More:-

REET Mains 2023: ‘किसान आंदोलन’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी जो रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से है बेहद अहम अभी पढ़े!

REET Mains Exam: राजस्थान की ‘कला एवं संस्कृति’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो परीक्षा में अवश्य पूछे जाएंगे अभी पढ़ें

Continue Reading

Trending