REET Level 2 SST MCQ: जुलाई माह में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामाजिक विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न

REET SST Level 2: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए रीट परीक्षा 2022 का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जाएगा । इस परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को राजस्थान में निकलने वाली शिक्षक भर्ती में आवेदन करने का मौका मिलेगा। यदि आप भी सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , तो आपके लिए यहां पर हमने सामाजिक विज्ञान (REET Level 2 SST MCQ) के कुछ बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए हैं जो इस प्रकार हैं।

सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Social Science Practice Set For REET Level 2

Q. “धर्म मनुष्य के भीतर निहित देवत्व का विकास है, धर्म न तो पुस्तकों में है और न धार्मिक सिद्धान्तों में” यह किसने कहा था ?

(A) दादूदयाल

(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती

(C) स्वामी विवेकानन्द

(D) राजा राममोहन राय

Ans :- ©

Q. निम्न मे से भारत के वंचित वर्ग का पहला कवि किसे कहा जाता है?

(A) रामदास

(B) जयानक

(C) दादू

(D) चोखामेला

Ans :- (D)

Q. पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रस्तावित उद्देश्य प्रस्ताव’ को संविधान सभा द्वारा कब स्वीकार

किया गया?

(A) 9 दिसम्बर, 1946

(B) 13 दिसम्बर, 1946

(C) 22 जनवरी, 1947

(D) 26 जनवरी, 1947

Ans :- ©

Q. ‘लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण का अधिनियम’ भारत में कब बनाया गया?

(A) 2010

(B) 2012

(C) 2014

(D) 2016

Ans :- (B)

Q सूर्य एवं पृथ्वी के मध्य अधिकतम दूरी क्या कहलाती है?

(A) उपसौर

(B)अपभू

(C) अपसौर

(D) उपभू 

Ans :- ©

Q खाद्य श्रृंखला में ‘चूहा’किस श्रेणी में आता है?

(A) प्राथमिक उपभोक्ता

(B) द्वितीयक उपभोक्ता

(C) तृतीयक उपभोक्ता

(D) उत्पादक

Ans :- (B)

Q. भारत में मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर ‘मतदाता रजिस्टर’ का प्रभारी कौन होता है?

(A) पीठासीन अधिकारी

(B) द्वितीय मतदान अधिकारी

(C) तृतीय मतदान अधिकारी

(D) प्रथम मतदान अधिकारी 

Ans :- (B)

19. कौन सी शासन प्रणाली में कार्यपालिका विधायिका के प्रति उत्तरदायी होती है?

(A) संसदीय सरकार

(B) सैनिक शासन

(C) सर्वाधिकारवादी सरकार

(D) अध्यक्षीय सरकार

Ans :- (A)

Q. भारतीय संविधान की किस सूची में ‘कृषि एवं सिंचाई’ को शामिल किया गया है?

(A) अवशिष्ट विषय

(B) राज्य सूची

(C) समवर्ती सूची

(D) संघ सूची

Ans :- (B)

Q. इनमें से किस दशक में भारत में नकारात्मक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई?

(A) 1901 – 1911

(B) 1911 – 1921

(C) 1921-1931

(D) 1971-1981

Ans :- (B)

Q. नीचे दी गई भू-आकृतियों का उत्तर से दक्षिण दिशा में अवस्थिति का सही क्रम है?

(A) तराई – भाबर – खादर डेल्टा

(B) तराई – भाबर – डेल्टा खादर

(C) भाबर – खादर – डेल्टा तराई

(D) भाबर – तराई- खादर डेल्टा

Ans :- (D)

Q. इनमे से भारत में जिप्सम का सर्वाधिक उत्पादक राज्य कौन-सा है?

(A) राजस्थान

(B) झारखण्ड 

(C) गुजरात

(D) मध्य प्रदेश

Ans :- (A)

Q.  किस प्रदेश में ज़ंस्कर नदी का उपयोग सिंचाई एवं विद्युत उत्पादन हेतु किया जाता है?

(A) सिक्किम

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) लद्दाख

(D) गढ़वाल-कुमाऊँ

Ans :- ©

Read More:-

REET 2022 learning: रीट परीक्षा के लिए ‘अधिगम’ की महत्वपूर्ण परिभाषाएं एवं संभावित सवाल यहां पढ़े

REET 2022 Child Development MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘बाल विकास’ के इन सवालों का अभ्यास, जरूर करें

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

1 thought on “REET Level 2 SST MCQ: जुलाई माह में आयोजित राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘सामाजिक विज्ञान’ के ऐसे प्रश्न”

Leave a Comment