Connect with us

RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2 Physics Set 1: मई माह से शुरू होने वाली NTPC सीबीटी 2 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘भौतिक विज्ञान’ के इस लेवल के सवाल, अभी पढ़ें

Published

on

RRB NTPC Physics Questions: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 1 की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी अब सीबीटी 2 परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं आरआरबी द्वारा मई माह से सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ऐसे में अभ्यर्थियों को एग्जाम अच्छे अंकों के साथ क्वालीफाई करने के लिए  सिलेबस के अनुसार एक रणनीति बनाकर पढ़ाई पर फोकस शुरू कर देना चाहिए यदि आप भी cbt-2 परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो यहां दिए गए ‘भौतिक विज्ञान’ के यह सवाल (RRB NTPC Physics Questions) आपको परीक्षा में हेल्पफुल हो सकते हैं इसलिए इन्हें एक बार जरूर पढ़े.

रेलवे NTPC CBT-2 परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए ‘भौतिक विज्ञान’ के इन सवालों को जरूर पढ़ें—RRB NTPC Exam 2022 Physics Questions

Q. Two stones of different masses are dropped simultaneously from the top of a building / अलग-अलग द्रव्यमान वाले दो पत्थरों को एकसाथ भवन के शीर्ष से गिराया जाता है.

(a) Smaller stone reaches the ground earlier/ छोटा पत्थर भूमि पर जल्दी पहुँचता है।

(b) Larger stone reaches the ground earlier/ बड़ा पत्थर भूमि पर जल्दी पहुँचता है।

(c) Both the stones reach the ground at the same time/ दोनों ही पत्थर भूमि पर एक ही समय में पहुँचते हैं।

(d) Depends on the composition of the stone / पत्थर की बनावट पर निर्भर करता है।

Ans -(c)

Q. The ozone hole that has been detected lies in the atmosphere above/ ओजोन छिद्र जिसका पता लगाया गया है…… अवस्थित है। के ऊपर वायुमंडल में

(a) Arctic Ocean / आर्कटिक महासागर 

(b) Antarctica/ अंटार्टिका

(c) India / भारत

(d) Alaska / अलास्का

Ans- (b)

Q. Fog is an example of/ कोहरा किसका उदाहरण है ?

(a) Gas dispersed in gas / गेस में बिखरी गेस

(b) Liquid dispersed in gas/गेस में परिक्षेपित तरल

(c) Solid dispersed in gas/ गेस में परिक्षेपित ठोस

(d) Solid dispersed in liquid / तरल में परिक्षेपित ठोस

Ans – (b)

Q. A concave lens always forms an image which is/ अवतल दर्पण हमेशा ऐसे प्रतिबिम्ब का निर्माण करता है जो होती है

(a) real and erectv वास्तविक एवं सीधी 

(b) Magnified, inverted and real / बढ़ा, उल्टा तथा वास्तविक

(c) real and inverted/ वास्तविक तथा उलटी

(d) virtual and inverted / अवास्तविक तथा उलटी

Ans- (b)

Q. The modulus of rigidity is the ratio of/ दृढ़ता मापांक किसका अनुपात है?

(a) longitudinal stress to longitudinal strain/ अनुदेर्ध्य प्रतिबल तथा अनुदेर्ध्य विकृति

(b) Volume stress to volume strain / आयतन प्रतिबल तथा आयतन विकृति

(c) shearing stress to shearing strain/ अपरूपक प्रतिबल तथा अपरूपण विकृति

(d) tensile stress to tensile strain/ तनन प्रतिबल तथा तनन विकृति

Ans- (c)

Q. The propagation of sound waves in a gas involves/ किसी गैस में ध्वनि तरंगों के प्रसार में शामिल है –

(a) adiabatic compression and rarefaction / स्थिरोष्ण संघनन ओर विरलीकरण

(b) isothermal compression and rarefaction / समतापी संघनन ओर विरलीकरण

(c) isochoric compression and rarefaction/ सम आयतनिक सघनन और विरलीकरण

(d) isobaric compression and rarefaction / समदाबी संघनन ओर विरलीकरण

Ans- (a)

Q. Which of the following is not a property of heavy water? /निम्र में से कोन खारा पानी का एक गुण नहीं है ?

(a) Boiling point of heavy water is lower than that of ordinary water/ खारे पानी का कथनांक सामान्य पानी के कथनांक से कम होता है।

(b) Density of heavy water is higher than that of ordinary water/ खारे पानी का घनत्व सामान्य पानी के घनत्व से उच्च होता है।

(c) Freezing point of heavy water is higher than that of ordinary water/ खारे पानी का गलनांक सामान्य पानी के गलनांक से उच्च होता है।

(d) it produces corrosion/ यह सवारण का निर्माण करता है।

Ans- (a)

Q. In which of the following processes is energy released ?/ निम्न में से किन प्रक्रियाओं में ऊर्जा मुक्त होती है ?

(a) Respiration/ श्वसन

(b) Photosynthesis / प्रकाश संश्लेषण

(c) Ingestion/ अंतर्ग्रहण

(d) Absorption / अवशोषण

Ans- (a)

Q. Heat transfer horizontally within the atmosphere is called/ वायुमंडल के भीतर क्षैतिज रूप से ऊष्मा हस्तांतरण कहलाता है.

(a) Conduction/ संवाहन

(b) Convection / संवहन

(c) Absorption / अवशोषण

(d) Advection/ अभिवहन

Ans – (d)

Q. The bats can fly in the dark because/ चमगादड़ अंधेरे में उड़ सकते हैं, क्योंकि

(a) they can see the objects in darkness/ अंधेरे में चीजों को देख सकते हैं।

(b) they have weak legs and are likely to be attacked by predators/ उनकी टांगे कमजोर होती हे तथा शिकारियों द्वारा आक्रमण की संभावना होती है।

(c) they generate flashes of light / वे प्रकाश की चमक का निर्माण करते हैं।

(d) they generate ultrasonic sound waves/ वे अल्ट्रासोनिक ध्वनि तरंगों का निर्माण करते हैं।

Ans- (d)

Read more:-

RRB NTPC CBT 2 Science Previous year MCQ: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे की पिछले वर्ष आयोजित परीक्षा में पूछे जा चुके हैं, अभी पढ़े

RRB NTPC CBT 2 Previous Year MCQ: रेलवे की विगत परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं ‘सामान्य ज्ञान’ के ये सवाल, अभी पढ़ें

यहां हमने एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए भौतिक विज्ञान के कुछ (RRB NTPC Physics Questions) महत्वपूर्ण सवाल शेयर किए हैं जो परीक्षा में पूछे जा सकते हैं रेल्वे ग्रूप डी/NTPC परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RRB Group D

RRB भर्ती 2023: रेलवे में आने वाली है नौकरियों की भरमार, देखें जोन वाइज ग्रुप डी तथा सी पदों की वैकेंसी

Published

on

By

RRB Group D /RRB Group C Recruitment 2023: दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार इंडियन रेलवे में रेलवे में नौकरी हासिल करने की चाह रखने वाले बेरोज़गार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड ने फरवरी 2019 के बाद से भर्ती के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया है तथा अब जल्द ही रेल मंत्रालय की ओर से ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे में अभी 298973 सीट खाली है यह पद ग्रुप डी, ग्रुप सी, लोको पायलट, सहित अन्य विभागीय कर्मचारियों के हैं. आपको बता दें कि रेलवे द्वारा साल 2019 में ग्रुप डी के एक लाख 3 हजार पदों पर भर्ती निकाली गई थी, इसके साथ ही यदि पैरामेडिकल और स्नातक एनटीपीसी को भी मिला लिया जाए तो यह संख्या 139000 हो जाती है. फिलहाल इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया अभी चल रही है.

साल के मध्य तक निकलेगी बंपर भर्तियां (RRB Recruitment 2023)

लाइव हिंदुस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेल मंत्रालय द्वारा देश के सभी 21 आरआरबी से  उनके जोन में रिक्त भर्तियों की जानकारी मांगी गई है. रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक साल 2023 के मध्य तक लगभग डेढ़ लाख नई भर्तियां निकाली जा सकती हैं. जिसमें ग्रुप डी तथा ग्रुप सी पदों की संख्या सबसे अधिक होगी, इसके साथ ही रेलवे “ग्रुप ए और बी” के खाली पदों पर भी भर्ती करने का विचार कर रहा है. इन पदों पर भर्ती यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से की जाएगी। आपको बता दें कि ग्रुप ए और बी में साल 2020 के बाद कोई बड़ी भर्ती नहीं निकाली गई है.

जानें किस जोन में कितने पद पर होगी भर्ती

RegionExpected Vacancy
मध्य28606
पूर्व तट8278
पूर्व मध्य14439
पूर्व30327
मेट्रो1069
उत्तर मध्य18383
पूर्वोत्तर14118
पूर्वोत्तर सीमा15705
उत्तर38967
उत्तर पश्चिमी15207
दक्षिण मध्य16947
दक्षिण पूर्व मध्य8025
दक्षिण पूर्व17661
दक्षिण22357
दक्षिण पश्चिम6581
पश्चिम मध्य11636
पश्चिम30667
कुल298973

Indian Railway 2023 Recruitment: Frequently Asked Questions

साल 2023 में रेलवे ग्रुप डी पदों पर भर्ती कब निकलेगी?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) द्वारा अभी आधिकारिक तौर पर ग्रुप डी भर्ती का ऐलान नहीं किया गया है, परंतु  मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक नई भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in विजिट करें.

रेलवे भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होती है या ऑफलाइन?

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा निकालने वाली सभी भर्तियों के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाती है.

रेलवे में मुख्य रूप से किन विभागों में भर्तियां की जाती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा रेलवे के विभिन्न 21 जोन में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग, सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन, स्टोर्स, मेडिकल और ट्रैफिक सहित 7 विभागों के लिए भर्ती की जाती हैं।

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया क्या होती है?

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्ति- लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के माध्यम से की जाती है.

Continue Reading

RRB NTPC

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Out: रेल्वे एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करे चेक!

Published

on

By

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release

RRB NTPC Skill Test Result 2022 Release: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की भर्ती के लिए टाइपिंग टेस्ट 27 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था, जिसके माध्यम से रेलवे एनटीपीसी के 35208 पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। बोर्ड द्वारा इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिन भी अभ्यर्थियों ने रेलवे एनटीपीसी स्किल टेस्ट में अपना हिस्सा लिया था, अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट

Step-1 सबसे पहले आयोग के अधिकारिक वेबसाइट www.rrbcdg.gov.in पर जाए

Step-2 होम पेज पर आपको ‘Click here to view the result for computer based typing skill test’ दिखेगा जिसपर आप क्लिक करे।

Step-3 इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अथवा जन्मतिथि दर्ज करके लॉगिन करे।

Step-4 आरआरबी एनटीपीसी स्किल टेस्ट का रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने दिखाई देगा।

Step-5 इसे आप डाउनलोड करके भविष्य मे जरूरत के अनुसार रिजल्ट का प्रिंट आउट निकलवा ले और अपने पास रखे।

इन पदों पर की जाएगी भर्ती

भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा रेलवे में नॉनटेक्निकल पॉपुलर केटेगरी (NTPC) अपने अभियान के माध्यम से कुल 35208 रिक्त विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनमें क्लर्क, टाइम कीपर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, टाइपिस्ट, कमर्शियल अप्रेंटिस और स्टेशन मास्टर जैसे पद शामिल हैं। वही लेवल 5 के लिए जूनियर अककौनट्स असिस्टेंट टाइपिस्ट, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और सीनियर टाइम कीपर की नियुक्ति की जाएगी, तथा लेवल 2 मे अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और जूनियर टाइम कीपर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Continue Reading

RRB Group D

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर किया प्रदर्शन तो अभ्यर्थी हो सकते है सरकारी नौकरी के लिए अपात्र- RRB

Published

on

By

RRB Recruitment 2022 Important Notice: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेल्वे भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थीयो के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में रेलवे ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि रिजल्ट से जुड़ी फर्जी अफवाहों से छात्रों को बचना चाहिए। उम्मीदवारों को फर्जी खबरों पर विश्वास न करने व रिजल्ट की प्रतीक्षा करने के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर महत्वपूर्ण जानकारी शेअर की है।  

इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने छात्रों को अलर्ट किया है। अगर कोई भी छात्र रेलवे भर्ती  के अंतर्गत जल्दी रिजल्ट जारी करने को लेकर किसी भी प्रकार का आंदोलन प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ दंडवत कार्यवाही की जाएगी।

Read More: RRB Group D 26 Sept Analysis: ग्रुप डी परीक्षा में 26 सितंबर को पूछे गए ‘गणित’ के कुछ इस लेबल सवाल अभी देखे!

बता दे कि लगभग दो सालों के समयंत्राल के पश्चात रेल्वे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी व रेल्वे NTPC की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया है इन परीक्षाओं का रिज़ल्ट जारी करने के लिए बोर्ड के द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है तथा जल्द ही परीक्षा परिणाम जारी करने को ले कर नोटिस जारी किया जा सकता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आंदोलन तथा अफ़वाहों से बचने की दी सलाह-

बोर्ड ने रेलवे के उम्मीदवारों से फर्जी अफवाहों से बचने के लिए अपने ट्विटर एकाउंट में  ट्वीट करते हुए कहा ‘’झूठ- रेल रोको आंदोलन को रेलवे संपत्ति नुकसान पहुंचाने से रेलवे के परिणाम जल्दी जारी कर दिए जाएंगे, सच्चाई- अगर कोई भी  बहकावे में आकर रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा भविष्य में किसी भी सरकारी भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने से वंचित कर दिया जाएगा 

Read More:

RRB GROUP D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में आपका स्कोर बढ़ा सकते हैं GK /GS के यह प्रश्न अवश्य पढ़ें!

RRB Group D Mountain Peak: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘पर्वत शिखर’ से जुड़े कुछ रोचक सवाल यहां पढ़े!

Continue Reading

Trending