RRB Group D

RRB Group D Static GK: जल्द आगाज होगा रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का पूछे जा सकते हैं ‘स्टैटिक जीके’ के ऐसे सवाल

RRB Group D 2022 Static GK: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। बता दें कि देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जा रही इस परीक्षा में करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना संभव है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम स्टैटिक जीके से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जोकि परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य करें I

स्टैटिक जीके के रेलवे परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें- RRB Group D Static GK Top 15 Multiple Choice Questions

1. The heart of fishes has chambers ?

मछलियों के ह्रदय में……….. कक्ष होते हैं?

 (a) 3 / तीन 

(b) 1/एक

(c) 2 / दो

(d) 4 / चार

Ans- c

2. Calculate the work done by the force of gravity when the EG satellite revolves around the earth in a gyro of radius 40000 km?

जब एक उपग्रह पृथ्वी के चारो ओर 40000 किलोमीटर त्रिज्या के ग्रहपथ में घूमता है तो गुरूत्वाकर्षण बल द्वारा किए गए कार्य की गणना कीजिए? |

(a) 0J 

(b) 4000 J

(c) 8000 J 

(d) 400000 J

Ans- a

3. Which company will build the Parliament House?

संसद भवन का निर्माण कौन सी कम्पनी करेगी?

(a) Reliance Infrastructure / रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर

(b) GMR / जी एम आर

(c) Tata Group / टाटा समहू 

(d) Larsen and Toubro / लार्सन एंड टुब्रो

Ans- c

4. The force exerted by the neutrons on the protons inside the atom is called?

परमाणु के भीतर न्यूट्रान द्वारा प्रोटान पर आरोपित बल कहालाता है?

(a) tidal force /ज्वारीय बल 

(b) electrostatic force / विद्युत स्थैतिक बल 

(c) gravitational force / गुरुत्वाककर्षण बल 

(d) nuclear force/ नाभिकीय बल

Ans- d

5. What is the study of grasses called?

घासों के बारे में अध्ययन करना क्या कहलाता है?

(a)In phenology / फिनोलाजी में 

(b) In anthology / एंथोलाजी में 

(c) In polynology / पोलिनोलाजी में 

(d) In agrostology / एग्रेस्ट्रोलाजी में

Ans- d

6. Which country does Roger Federer belong to?

रोजर फेडरर किस देश के हैं?

(a) Sweden / स्वीडन 

(b) Switzerland / स्विट्जरलैण्ड

(c) France / फ़्रांस 

(d) Serbia /  सर्बिया

Ans- b

7. If a force of 3 N is acting on an object, the mass of the object is 50 kg, then what will be

the velocity of the object after 4 seconds?

यदि एक वस्तु पर 3 N का बल कार्यरत है वस्तु का द्रव्यमान 50 किग्रा हो तो 4 सेकेण्ड के बाद वस्तु का वेग क्या होगा?

(a) 0.24 m/s

(b) 0.36 m/s

(c) 2 m/s

(d) 0.15 m/s

Ans- a

8. Which port is located on the east coast of India?

भारत के पूर्वी तट पर कौन से बंदरगाह स्थित है?

(a) Kandla and Haldia/ कांडला और हल्दिया

(b) Haldia and Cochin/ हल्दिया और कोचीन 

(c) Paradip and Kandla / पारादीप और कांडला

(d) Paradip and Haldia/ पारादीप और हल्दिया

Ans- d

9. Panguni Uthiram, Hindu festival is a celebrated in which state?

“पंगुनी उथिरम” एक हिन्दू त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?

(a) Tamilnadu / तमिलनाडु 

(b) Mizoram / मिजोरम 

(c) Nagaland/नागालैण्ड

(d) Tripura / त्रिपुरा

Ans- a

10. By which constitutional amendment the voting age was raised from 21 to 18?

किस संविधान संशोधन के द्वारा वोट डालने की उम्र को 21 से 18 कर दिया गया था?

(a) 42

(b) 44

(c) 61

(d) 122

Ans- c

11. A man does 1000 joules of work in 2 seconds. The power expended by him will be ……..?

एक व्यक्ति 2 सेकेण्ड में 1000 जूल काम करता है। उसके द्वारा खर्च की गई शक्ति………. होगी?

(a) 50W

(b) 25W

(c) 1000W

(d) 500W

Ans- d

12. Which was the port (port) of the Indus civilization?

सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन सा था?

(a) Kalibangan / कालीबंगन

(b) Lothal / लोथल 

(c) Ropar / रोपड़ 

(d) Mohenjodaro / मोहनजोदड़ो

Ans- b

13. What is the instrument for measuring blood pressure?

रक्तचाप को मापने के लिए साधान क्या है?

(a) Electrocardiogram / इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम

(b) Anemometer / एनीमोमीटर 

(c) Stethoscope /परिश्रावक 

(d) Sphygmomanometer / स्फिग्मोमैनोमीटर

Ans- d

14. An object of mass 1 kg is moving towards east with a uniform velocity of 2 meters per second. A force of 1.5 N is applied on it towards north. Find the value of displacement of the object after 2 seconds?

1 किलोग्राम के द्रव्य वाली एक वस्तु पूर्व की ओर 2 मीटर प्रति सेकेण्ड के एक समान वेग के साथ गतिमान है। इस पर उत्तर की ओर 1.5 N का बल लगाया जाता है। 2 सेकेण्ड के बाद वस्तु के विस्थापन का मान ज्ञात कीजिए?

(a) 7m

(b) 4m

(c) 5m

(d) 3m

Ans- c

15. Which Act of British India was one of the main sources of the Constitution of India?

ब्रिटिश भारत का कौन सा अधिनियम भारत के संविधान के मुख्य स्रोतों में से एक था?

(a) Government of India Act, 1919/ भारत सरकार अधिनियम, 1919

(b) Indian Councils Act 1909/ भारतीय परिषद अधिनियम 1909

(c) Government of India Act 1935/ भारत सरकार अधिनियम 1935

(d) Indian Independence Act 1947 /भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947

Ans- c

Read More:-

RRB Group D Science Quiz: जल्द आयोजित होगी ग्रुप डी की परीक्षा पूछे जा सकते हैं ‘विज्ञान’ के कुछ ऐसे प्रश्न

RRB Group D Exam 2022: रेलवे परीक्षा में सामान्य जागरूकता (GA) से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न, यहां पढ़िए

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button