Connect with us

REET 2022

REET 2022 Personality MCQ: 23 एवं 24 जुलाई को आयोजित होने वाली REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘व्यक्तित्व’ से संबंधित ऐसे प्रश्न

Published

on

MCQ Based On Personality For REET 2022

MCQ Based On Personality For REET 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के द्वारा आयोजित होने वाली रीट 2022 का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई 2022 को किया जाना है । जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार रीट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन 18 मई से पहले जमा कर सकते हैं।

 हमारे द्वारा प्रतिदिन रीट 2022 के लिए नवीनतम परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में आज हम ‘व्यक्तित्व’ से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQ Based On Personality For REET) शेयर कर रहे हैं, जो कि आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में पूछे जा सकते हैं।

रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है व्यक्तित्व से संबंधित ये प्रश्न– Personality Important MCQ For REET 2022

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सी सकारात्मक व्यक्तित्व की विशेषता नहीं है? / Which of the following is a characteristic of positive not personality?

(a) आत्मचेतना/ self-consciousness

(b) गत्यात्मकता/ dymamics

(c) संवेगीय अस्थिरता / emotional instability

(d) लक्ष्य निर्देशित व्यवहार / goal directed behavior

Ans:- (c)

Q2. निम्नांकित में से कौन-सा अक्षर चिह्न कैटेल के 16 व्यक्तित्व-कारक प्रश्नावली में कोई कारक (Factor) T?/Which of the following alphabet is not a factor in Cattell’s 16 Personality Factor Questionnaire?

(a) N

(b) M

(c) T

(d) G

Ans:- (c)

Q3. ‘वास्तविकता के सिद्धांत’ का संबंध किससे होता है?/ What is the ‘theory of reality’ related to ?

(a) इदम् (ID)

(b) पराहं (Super Ego)

(c) अहम् (Ego)

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ none of the above

Ans:- (c)

Q4. किस मूल प्रवृत्ति द्वारा व्यक्ति के सभी तरह के रचनात्मक कार्यों जिनमें मानव वर्ग या जाति का प्रजनन भी शामिल है, नियंत्रित होता है-/ By which basic instinct all kinds of creative activities of the individual, including the reproduction of human class or race, are controlled

(a) थैनाटोस प्रवृत्ति / Thanatos tendency

(b) इरोस प्रवृत्ति/Eros tendency

(c) युयुत्सा प्रवृत्ति/euphoric tendencies

(d) काम प्रवृत्ति / Tendency to sex

Ans:- (b)

Q5. व्यक्तित्व मापन की अप्रक्षेपी विधियों के सन्दर्भ में असंगत है-/ In relation to non-objective methods of personality measurement, it is inconsistent with

(a) आत्मकथा लेखन विधि / Autobiography writing method

(b) जीवन-इतिहास विधि / Life-history method

(c) बाल अन्तर्बोध परीक्षण / Child Intuition Test 

(d) समाजमिति विधि /Sociometric method

Ans:- (c)

Q6. कौन सा लक्षण बहिर्मुखी का नहीं है ?/ which is not the quality of extrovert?

(a) मिलनसार/sociable

(b)नेत्रत्व शक्ति /leadership quality

(c) आक्रामक स्वभाव / rude behavior

(d ) दिवास्वप्न देखने वाला /day dreaming

Ans:- (d)

Q7.आंतर्मुखी बहिर्मुखी व्यक्तित्व का वर्गिकरण किसने दिया था ?/who gave the classification of introvert and extrovert ?

(a) फ्राएड/Freud

(b) युंग/Young

(c) मन/ mind

(d) आलपोर्ट/Allport

Ans:- (b)

Q8. What aspect of personality makes a child more likely to be outgoing? / व्यक्तित्व के किस पहलू से बच्चे के आउटगोइंग (निर्गामी) होने की संभावना बढ़ जाती है?

(a) Extraversion / बहिर्मुखता

(b) Introversion / अंतर्मुखता

(c) Socialisation / समाजीकरण

(d) Neuroticism / स्नायुविकृती

Ans:- (a)

Q9.Ferreft विशेषताओं के पैटर्न के रूप में क्या वर्णित है जो एक व्यक्ति को परिभाषित करता है और स्थिरता एवं व्यक्तित्व का उत्पादन करता है?/What is described as the pattern of enduring characteristics that defines a person and produces consistency and individuality?

(a) Personality / व्यक्तित्व

(b) Learning / अधिगम

(c) Intelligence / बुद्धि

(d) Motivation / प्रेरणा

Ans:- (a)

Q10. किसके अनुसार- “व्यक्तित्व व्यक्ति के गुणों का समन्वित रूप है।”/According to whom- “Personality is the composite form of the qualities of the individual.”

(a) वाटसन/Watson

(b) रास/rasa

(c) फ्रायड/Freud

(d) गिलफोर्ड/guilford

Ans:- (d)

Q11. रेवन का प्रोग्रेसिव मैट्रिसिज परीक्षण परीक्षण का उदाहरण है।/Raven’s progressive matrices test is an example of ….. test.

(a) अ-समूह बुद्धि-लब्धांक/ None-group IQ

(b) व्यक्तित्व/Personality

(c) मौखिक बुद्धि- लब्धांक/Verbal IQ

(d) संस्कृत-मुक्त बुद्धि लब्धाक/Culture-free IQ

Ans:- (d)

Q12. व्यक्तित्व के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सबसे उपयुक्त है? /Which of the following statements is most appropriate about personality ?

(a) व्यक्तित्व तर्क का उपयोग करने की क्षमता है/ Personality is the ability to use logic

(b) व्यक्तित्व बौद्धिक क्षमता है/ Personality is intellectual ability

(c) व्यक्तित्व किसी व्यक्ति की सभी विशेषताओं का एकीकरण है/Personality is an integration of all characteristics of an individual

(d) व्यक्तित्व बाहरी शारीरिक बनावट है/Personality is external physical appearance

Ans:- (c)

Q13. फ्रायड के व्यक्तित्व के वर्गीकरण में शामिल हैं?/Freud’s classification of personality includes ?

(a) अंतर्मुखता और विस्तार/Introversion and Extraversion

(b) इदम, अहंकार और महा अहंकार/Id, Ego and Superego

(c) एंडोमोर्फिक और मेसोमॉर्फिक/Endomorphic and Mesomorphic

(d) एक्टोमोर्फिक और एंडोमोर्फिक/Ectomorphic and Endomorphic 

Ans:- (b)

Q14. स्फ्रेंजर द्वारा निम्नलिखित में से किस प्रकार के व्यक्तित्व का सुझाव नहीं दिया गया था?/Which of the following type of personality was not by Spranger?

(a) सैद्धांतिक/Theoretical

(b) मनोवैज्ञानिक/Psychological

(c) कलात्मक/Artistic

(d) सामाजिक/Social

Ans:- (b)

Q15. प्रथम प्रकार का व्यक्तित्व का वर्गीकरण किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था?/ First type classification of personality was proposed by?

(a) शेल्डन/Sheldon

(b) क्रेश्मर/Kretchmer

(c) कैटेल/ Cattell

(d) हिप्पोक्रेट्स/Hippocrates

Ans:- (d)

Read More:-

REET 2022 Education Psychology MCQ: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ के ऐसे प्रश्न जो आगामी REET परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें

REET 2022 MCQ on Intelligence: ‘बुद्धि के सिद्धांत’ पर आधारित ऐसे प्रश्न, जो REET परीक्षा में पूछे जाते हैं डाले एक नजर

इस आर्टिकल में हमने रीट परीक्षा हेतु ‘व्यक्तित्व’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (MCQ Based On Personality For REET 2022) उत्तरों का अध्ययन किया है। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CTET

CTET July 2023 Hindi Pedagogy: ‘हिंदी पेडगॉजी’ की ऐसे प्रश्न जो TET परीक्षा में ज़रूर पूछे जाते है

Published

on

By

CTET Hindi Pedagogy Practice MCQ

Hindi Pedagogy For CTET July Exam 2023: .

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सीटेट यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.  शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी अधिकारी वेबसाइट cet.nic.in पर जाकर  27 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  यदि आप भी सीटेट परीक्षा देने जा रहे हैं तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है

 सीटेट परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए अभ्यर्थी को एक सही रणनीति के तहत पढ़ाई करना बेहद आवश्यक होता है.  जैसा कि आप जानते हैं सीटेट परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं इन दोनों ही पेपर में पेडगॉजी से जुड़े कई सवाल पूछे जाते हैं. यहां हम हिंदी पेडागोजी की कुछ बेहद महत्वपूर्ण सवाल शेयर कर रहे हैं जोकि सीटेट परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को एग्जाम में पूछे जाने वाले सवाल लो की पैटर्न को समझने में मदद कर सकते हैं.

हमारे द्वारा प्रतिदिन CTET July 2023 के लिए प्रैक्टिस सेट, प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां शेयर की जा रही है। इसी संदर्भ में आज हम ‘हिंदी भाषा शिक्षण शास्त्र’ (Hindi Pedagogy For CTET Exam 2023) के कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में अक्सर पूछे जाते रहे हैं और आगे भी उनके पूछे जाने की संभावना है। परीक्षा से पूर्व अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में उत्तम परिणाम दिला सकता है।

हिंदी पेडगॉजी—CTET July Exam 2023 Hindi Pedagogy Important Questions

Q. भाषा उस ध्वन्यात्मक रूप को दिया जाने वाला नाम है जो कि

(a) आत्मा की आवाज है।

(b) अभिव्यक्ति का व्यवहार है।

(c) ह्रदय तंत्र की झंकार है।

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (d)

Q. निम्न में से किस सोपान के द्वारा बालक में भाषा का जन्म होता है ?

(a) जिज्ञासा

(b) अभ्यास

(c) अनुकरण

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (a)

Q. मातृ भाषा से अभिप्राय है?

 (a)क्षेत्र विशेष की भाषा 

 (b) माँ के द्वारा बोले जाने वाले शब्द

(c) परिजनों की भाषा

(d) वातावरण की भाषा 

Ans :- (b)

Q. 14 सितंबर को प्रतिवर्ष हिन्दी दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी तिथि को 1949 में हिन्दी भारत कीराजभाषा बनी जिसका उल्लेख है

(a) अनुच्छेद 21A में

(b) अनुच्छेद 443 में

(c) अनुच्छेद 334 में

(d) अनुच्छेद 343 में

Ans :- (d)

Q. हम लोग भाषा व्यवहार को निरन्तर बनाए रख पाते है इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है?

(a) भाषा का गतिशील होना

(b) भाषा का व्यवहारिक होना

(c) भाषा बिम्ब का बनना

(d) भाषा का उपयोगी होना

Ans :- ©

Q. कौनसी विधि सबसे प्राथमिक भाषा उपागम

कहलाती है?

(a) अनुकरण विधि

(b)व्यतिरेकी विधि

(c) व्याकरण अनुवाद विधि

(d)  ध्वन्यात्मक विधि

Ans :- (a)

Q. एक शिक्षक अपने बालकों को पायो जी मैंने उपयोग में लाएगा ।

(a) भाषा-संसर्ग उपागम

(b) व्यतिरेकी उपागम

(c) ध्वन्यात्मक उपागम

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans :- ©

Q. शिक्षण विधि शिक्षण कार्य में सहयोग करती है ?

(a) लक्ष्य प्राप्ति में

(b) उद्देश्य प्राप्ति में

(c) कभी लक्ष्य कभी उद्देश्य प्राप्ति में

(d) लक्ष्य प्राप्ति तथा उद्देश्य पूर्ति में

Ans :- (b)

Q. भाषा बिम्ब की उपयोगिता है ?

(a) भाषा व्यवहार में

(b) भाषा स्थायित्व में

(c) भाषा विकास में

(d) उपर्युक्त सभी

Ans :- (d)

Q. अंतर्निहित भाषा दक्षता का संबंध …… के साथ है।

(a) जीन पियाजे

(b) नोम चोम्स्की

(c) वायगोस्टकी

(d) बर्नाड शॉ

Ans :- (b)

Q. कौन-सा एक अन्य से भिन्न है?

(a) श्रवण कौशल

(b) वाचन कौशल

(c) पठन कौशल

(d) उच्चारण कौशल

Ans :- (d)

Q. कौन-सी विधि को स्वसंशोधन विधि भी कहते हैं?

(a) पेस्टोलॉजी विधि

(b) जेकोटॉट विधि

(c) डाल्टन विधि

(d) मांटेसरी विधि।

Ans :- (b)

Q. प्राथमिक स्तर पर बच्चों का भाषा विकास सर्वाधिक रूप से निर्भर करता है?

(a) भाषा की पाठ्य पुस्तक पर

(b) भाषा के व्याकरण पर 

 (c) बालक की परिपक्वता पर

(d) समृद्ध भाषिक परिवेश पर।

Ans :- (d)

Q. प्रत्यक्ष विधि के प्रवर्तक फ्रिज एवं पामेर को माना जाता है भारत देश में इसकी शुरुआत किस के प्रयासों से की गई?

(a) प्रो. येटस, मद्रास

(b) प्रो. ट्विंकल, जबलपुर

(c) प्रो. बोकिल, कोलकाता

(d) प्रो. युकिल, मुम्बई।

Ans :- (a)

Read More:-

CTET 2023: ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ से जुड़े सवालों का दे सही जवाब और चेक करें अपनी तैयारी!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

REET 2022

REET Mains Exam: फरवरी माह में आयोजित होगी रीट मुख्य परीक्षा पूछे जाएंगे ‘कला एवं संस्कृति’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

Published

on

By

REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions

REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में हम रेट मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है।

बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा 46,500 पदों पर सरकारी शिक्षकों की भारती की जानी है। जिसके लिए रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 और 5 तारीख को किया जाएगा। इस परीक्षा में वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जो रीट परीक्षा क्वालीफाई होंगे।

कला एवं संस्कृति से संबंधित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावितRajasthan Art and Culture MCQ For REET Exam

Q. बिंदोरी नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) भीलवाड़ा

(b) जयपुर

(c) अलवर

(d) झालावाड़

Ans:- (d)

Q. फलकू बाई किस नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना है?

(a) चरी नृत्य

(b) कालबेलिया नृत्य

(c) भवाई नृत्य

(d) तेरहताली नृत्य

Ans:- (a)

Q. बम नृत्य किस जिले का प्रसिद्ध है?

(a) कोटा

(b) जयपुर

(c) भरतपुर

(d) झालावाड़

Ans:- ©

Q. जयनारायण व्यास को किस नृत्य को प्रकाश में लाने का श्रेय दिया जाता है?

(a) डांग नृत्य 

(b) ढोल नृत्य

(c) नाहर नृत्य

(d) घुड़ला नृत्य

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से असुमेलित युग्म है-

(a) झेला नृत्य – सहरिया

(b) रतवई नृत्य मेव

(c) चरवा नृत्य – माली

(d) मछली नृत्य – कंजर

Ans:- (d)

Q. कुचामनी ख्याल का प्रचलन किस क्षेत्र में है?

(a) सीकर, खण्डेला

(b) दौसा, लालसोट

(c) करौली, भरतपुर

(d) कुचामन, नागौर

Ans:- (d)

Q. तुकनगीर व शाहअली का संबंध किस लोकनाट्य से है?

(a)फड़

(b)ख्याल

(c) दंगल

(d) रम्मत

Ans:- (b)

Q. चारबेंत कहाँ का लोकनाट्य है?

(a) जयपुर

(b) जालोर

(c) भरतपुर

(d) टोंक

Ans:- (d)

Q. किस लोकनाट्य शैली पर आधारित शांता गाँधी द्वारा लिखित नाटक ‘जस्मा ओडन’ ने भारत और भारत के बाहर भी प्रसिद्धि पाई है?

(a) रम्मत

(b) भवाई

(c) चारपैंत

(d) लीलाएँ

Ans:- (b)

Q. किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय गाए जाने वाले गीत है

(a) पंछिड़ा गीत

(b) झोरावा गीत

(c) तेजा गीत

(d) लावणी गीत

Ans:- ©

Read More:-

REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!

REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!

इस आर्टिकल में राजस्थान की कला एवं संस्कृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों (REET Mains Rajasthan Art and Culture Questions) का अध्ययन किया जो कि आगामी REET Mains की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Continue Reading

REET 2022

REET Mains Rajasthan GK: मुख्य परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़े ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान’ से जुड़े इन सवालों को!

Published

on

By

REET Mains Exam

Rajasthan GK Quiz For REET Mains Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड BSER अजमेर द्वारा रीट मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी माह की 4 एवं 5 तारीख को किया जाना प्रस्तावित है। हालांकि अभी राजस्थान शिक्षा विभाग की ओर से कोई आधिकारिक नोटिस जारी नहीं किया गया है। आपको बता दें की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया गया था। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 

इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं। जिसके माध्यम से अभ्यर्थी अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकेंगे और परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त कर पाएंगे।

REET Mains Rajasthan GK MCQ Test—राजस्थान सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q. नकली आभूषण बनाने की कला राजस्थान में किस जिले की प्रसिद्ध है ?

(a) सवाई माधोपुर

(b) धौलपुर

(c) बूंदी

(d) जोधपुर

Ans:- (b)

Q.1857 की क्रांति में इलाहाबाद में किसने नेतृत्व किया था ?

(a) नाना साहब

(b) रानी लक्ष्मी बाई

(c) बहादुर शाह जफर

(d) लियाकत अली

Ans:- (d)

Q. निम्न में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है?

(a) मेवाती बोली- अलवर

(b) गोड़वाड़ी बोली – पाली

(c) मेवाड़ी बोली – उदयपुर

(d) ढूँढ़ाड़ी बोली – बीकानेर

Ans:- (d)

Q. वीर तेजाजी की बहिन का नाम है ?

(a) तेजल बाई

(b) सहजो बाई

(c) राजल बाई

(d) ईशु बाई

Ans:- ©

Q. दादूपंथी सम्प्रदाय के प्रवर्तक दादूदयाल का जन्म किस नगर में हुआ था ?

(a) सांभर

(b) जयपुर

(c) बडौदा

(d) अहमदाबाद

Ans:- (d)

Q. खुमाण रासो के रचयिता हैं ?

(a) दलपत विजय

(b) नल्लसिंह भाट

(c) नरपति नाल्ह

(d) सांरंगधर / जोधराज

Ans:- (a)

Q. किस नदी को चर्मण्यवती और राजस्थान का कामधेनु के नाम से जाना जाता है ?

(a) बनास

(b) कोठारी

(c) चम्बल

(d) बाणगंगा

Ans:- ©

Q. ‘अर्जुन की गंगा’ किस नदी को कहा जाता है ?

(a) बाणगंगा

(b) कोठारी 

(c) मेज

(d) खारी

Ans:- (a)

Q. रणकपुर जैन मन्दिर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(a) गंभीरी

(b) बेड़च

(c) मथाई

(d) माही

Ans:- ©

Q. पिछौला झील का निर्माण एक बंजारे के द्वारा मेवाड़ के किस शासक के समय करवाया गया ?

(a) राणा सांगा

(b) मोकल

(c) राणा लाखा

(d) राणा कुम्भा

Ans:- (c)

Read More:-

REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाले मेलों से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जाएंगे परीक्षा में!

REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!

Continue Reading

Trending