REET
REET Exam 2022: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाली ‘हिंदी शिक्षण विधियों’ के महत्वपूर्ण सवाल यहां पढ़ें
Hindi Teaching Method For REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रीट परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को करने जा रहा है। इस परीक्षा का इंतजार लंबे समय से अभ्यर्थियों के द्वारा किया जा रहा था। बता दें कि रीट परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थि राजस्थान में होने वाली सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने के पात्र होंगे। यदि आप भी रीट 2022 में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
रीट परीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण है हिंदी शिक्षण विधि के यह प्रश्न—REET Exam 2022 Hindi Teaching Method MCQ
1. प्राथमिक स्तर पढ़ना सीखने में सबसे कम महत्त्वपूर्ण है?
(a) अनुमान लगाना
(b) संदर्भानुसार अर्थ
(c) अक्षरों की पहचान
(d) पढ़ने का उद्देश्य
Ans. b
2. ‘भाषा अर्जन क्षमता’ किसके साथ संबंधित है?
(a) पियाजे
(b) चॉमस्की
(c) स्किनर
(d) ब्रूनर
Ans. b
3. विद्यालय में भाषा शिक्षण के लिए कोई कार्यक्रम शुरू करते समय सबसे महत्त्वपूर्ण है ?
(a) बच्चे की लिखित क्षमता को पहचानना ।
(b) बच्चे की सहज भाषीय क्षमता को पहचानना ।
(c) बच्चे की सहज मौखिक अभिव्यक्ति को पहचानना ।
(d) बच्चे की पठन क्षमता को पहचानना ।
Ans. b
4. स्किनर ने भाषा सीखने की प्रक्रिया में पर सर्वाधिक बल दिया।
(a) अन्तः क्रिया
(b) अनुकरण
(c) भाषा अर्जन क्षमता
(d) सृजनात्मक
Ans. b
5. उच्चतम न्यायालय की भाषा अंग्रेजी होगी यह संविधान के किस अनुच्छेद में है ?
(a) 343
(b) 348
(c) 351
(d) 344
Ans. b
6. भाषा के विकास के प्रमख चरण है ?
(a) वाचिक, लिखित, यांत्रिक, आंगिक
(b) आंगिक, वाचिक, लिखित, यांत्रिक
(c) लिखित, वाचिक, आंगिक, यांत्रिक
(d) वाचिक, आंगिक, लिखित, यांत्रिक
Ans. b
7. आत्मा या विचार की अध्वन्यात्मक बातचीत पर यही जब ध्वन्यात्मक होकर होठों पर आती है भाषा कहलाती है किसने कहा है ?
(a) अरस्तु
(b) पंतजलि
(c) प्लेटो
(d) रूसो
Ans. c
8. भाषीय बिम्बों का क्रम है ?
(a) दृश्य – श्रव्य – भाव-विचार
(b) दृश्य – श्रव्य – विचार – भाव
(c) श्रव्य दृश्य – भाव- विचार
(d) श्रव्य दृश्य – विचार – भाव
Ans. b
9. निम्न में से भाषा का सिद्धांत नहीं है?
(a) रूचि का सिद्धांत
(b) नियोजन का सिद्धांत
(c) सन्तुष्टि का सिद्धांत
(d) तत्परता का सिद्धांत
Ans. c
10. प्रस्तावना निकलवाने का सबसे प्रमुख शिक्षण सूत्र है ?
(a) सरल से कठिन
(b) ज्ञात से अज्ञात
(c) सुगम से कठिन
(d) पूर्व से नवीन ज्ञान
Ans. b
11. गेस्टाल्डवाद की देन कौनसा शिक्षण सूत्र?
(a) अंश से पूर्ण
(b) पूर्ण से अंश
(c) निकट से दूर
(d) प्रमाण से प्रत्यक्ष
Ans. b
12. शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग किस शिक्षण सूत्र में किया जाता है?
(a) पूर्ण से अंश
(b) अमूर्त – मूर्त
(c) मूर्त – अमूर्त
(d) सभी में
Ans. c
13. ज्ञानेन्द्रिया के परिष्कृत करने पर बुद्धि का का विकास होता है यह प्रमुख उद्देश्य माना
(a) फावेल
(b) मॉन्टेसरी
(c) जॉन डयूबी
(d) पार्कहर्स्ट
Ans. b
14. अध्यापक की उपस्थिति में श्रृंखलाबद्ध प्रश्न किये जाते हैं। यह पद्धति है
(a) डेक्राली
(b) मान्टेसरी
(c) सुकराती
(d) सभी
Ans. c
15. भाषा का मेरूदण्ड है?
(a) शब्द
(b) अक्षर
(c) व्याकरण
(d) वाक्य
Ans. c
Read More:-
REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े इन सवालो का निकालें हल और जाने अपनी परीक्षा की तैयारी का लेबल
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.
REET
REET Mains 2023: ‘मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आगामी रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं!
REET Mains 2023 Psychology Test: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने की चाह लिए लाखो अभ्यर्थी हर वर्ष राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होते हैं। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी रीट मुख्य परीक्षा का हिस्सा बनते हैं। अगर आप भी फरवरी माह में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो यहां पर हम आपके लिए मनोविज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए, जिससे कि बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।
रीट मुख्य परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है मनोविज्ञान के यह प्रश्न—Psychology Important Questions For REET Mains 2023
1. किसने बालक के प्राकृतिक विकास पर बल दिया?
(a) फ्रायड
(b) पियाजे
(c) स्टेनली हॉल
(d) मोंटेसरी।
Ans- d
2. कौन-सा ऊर्जावान मित्रवत बालक का लक्षण नहीं है?
(a) खुशमिजाज
(b) सामाजिक
(c) संवेग अस्थिर
(d) सकारात्मक |
Ans- c
3. विकास कौन-सा परिवर्तन होगा?
(a) गणनात्मक
(b) रचनात्मक
(c) गुणात्मक
(d) दृष्ट्यात्मक
Ans- c
4. अधिगम को प्रभावित करने वाले घटक है-
(a) रूचि
(b) अभिप्रेरणा
(c) परिपक्वता
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- d
5. किसे अधिगम के लिए सबसे श्रेष्ठ विचार माना जा सकता है?
(a) अधिगम के लिए रूचि महत्त्वपूर्ण है
(b) अधिगम के लिए अभिप्रेरणा महत्त्वपूर्ण है
(c) अधिगम के लिए समय अनुकूल होना चाहिए
(d) अधिगम के लिए बुद्धि महत्त्वपूर्ण है।
Ans- b
6. क्रो एंड क्रो के अनुसार अधिगम नया ज्ञान, आदत एवम् …………. का अर्जित करना है।
(a) नैतिकता
(b) अभिरुचि
(c) मनोवृति
(d) सामाजिकता
Ans- c
7. अधिगम सर्वोत्तम होगा जब-
(a) बुद्धि होगी
(b) अनुशासन होगा
(c) अभिप्रेरणा होगी
(d) अभिवृत्ति होगी
Ans- c
8. निम्नलिखित में किस एक परिवर्तन को सीखने की श्रेणी में रखा जाएगा?
(a) व्यवहार में अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
(b) व्यवहार में परिवर्तन
(c) परिपक्वता के कारण परिवर्तन
(d) अभ्यास तथा अनुभूति दोनों से होने वाले अपेक्षाकृत स्थायी परिवर्तन
Ans- d
9. सीखना समृद्ध हो जाता है यदि …………….
(a) कक्षा में आवधिक परीक्षाओं पर अपेक्षित ध्यान दिया जाए
(b) वास्तविक संसार के उदाहरण का उपयोग करके दिखाया जाए
(c) अधिकतम शिक्षण सामग्री का उपयोग किया जाए
(d) श्रेष्ठ विचार वाले शिक्षक की नियुक्ति की जाए।
Ans- b
10. बिना पढ़े प्रत्यक्ष अनुभव करके सीखना होता है-
(a) सामाजिक अधिगम
(b) अनुभाविक अधिगम
(c) मनोवैज्ञानिक प्रभाव
(d) सादृश्यता अधिगम
Ans- b
11. “चंद्रिका सदैव अपनी क्लास में प्रथम आती है। परंतु इस बार खेलों पर ध्यान होने से पिछड़ गई। “यहाँ कौन-सा नियम लागू होता है?
(a) तत्परता का नियम
(b) प्रभाव का नियम
(c) अभ्यास का नियम
(d) संतोष का नियम
Ans- c
12. कौन-सा नियम आत्मीकरण का नियम भी कहलाता है?
(a) मानसिक वृत्ति का
(b) सादृश्यता का
(c) आंशिक अनुक्रिया का
(d) आत्मा की चेतना का
Ans- b
13. “क्रिया प्रसूत व्यवहार” बी एफ स्किनर ने बताया, किस विद्वान ने “उद्दीपन प्रसूत व्यवहार” का विचार दिया?
(a) आई पी पावलव
(b) थॉर्नडाइक
(c) मैक्स वर्दीमर
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans- a
14. सक्रिय-अनुक्रिया अनुबंधन सिद्धान्त के अंतर्गत अधिगम संबंध है-
(a) उद्दीपक उद्दीपक
(b) अनुक्रिया उद्दीपक
(c) उद्दीपक-अनुक्रिया
(d) अनुक्रिया-अनुक्रिया
Ans- b
15. आप अपने जूते एक रैक रखते हैं। उस रैक को उस स्थान से हटा दिया है फिर भी आप जूते रखने उसी स्थान पर जाते हैं जहाँ पर पहले रैक रखी थी। ऐसा होने का कारण है?
(a) पुनर्बलन
(b) अन्तर्दृष्टि
(c) अनुबंधन
(d) भूल
Ans- c
Read More:-
REET
REET Mains 2023: राजस्थान में शिक्षकों का टोटा, नये सत्र में भी शिक्षकों की कमी दूर होना मुश्किल
REET Mains 2023 (Teacher Staff Shortage in Rajasthan): राजस्थान के 64 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों में इस साल भी में शिक्षकों की नियुक्ति होना मुश्किल नजर आ रहा है। दरअसल प्रदेश में विद्या संभल भर्ती पहले से ही स्थगित है इसके बाद हाल ही में सेकंड ग्रेड भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक हो गया, यह परीक्षा 21 से 27 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 24 दिसंबर को आयोजित की गई सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती के सामान्य ज्ञान का पेपर आउट होने के बाद इसे भी स्थगित कर दिया गया. यही कारण है कि इस साल राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का टोटा खत्म होने वाला नहीं है.
REET Mains के ज़रिए होगी 46 हज़ार शिक्षकों की भर्ती, नियुक्ति में निकल आयेगा ये सत्र
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा प्राइमरी तथा अपर प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए 23 और 24 जुलाई 2022 को रीट ( राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) आयोजित की गई थी। जिसका परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी किया जा चुका है। अब फरवरी 2023 में रीट मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसके जरिए लेवल 1 तथा लेवल 2 के 46 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की जाएगी परंतु मौजूदा परिपेक्ष के मद्देनजर, नियत समय पर परीक्षा आयोजित होना तथा शिक्षकों की नियुक्ति होने में लंबा समय लग सकता है। ऐसे में सरकारी स्कूलों में इस सत्र में भी शिक्षक मिलना मुश्किल है।
प्रदेश में रिक्त हैं एक लाख से अधिक शिक्षकों के पद
शाला दर्पण के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, वरिष्ठ अध्यापक समेत विभिन्न पदों पर हजारों पद खाली पड़े हैं। शाला दर्पण के अनुसार प्रदेश में रिक्त पदों की जानकारी नीचे दी गई है।
प्रदेश में रिक्त पद (आकड़े शाला दर्पण के अनुसार )
पद | स्वीकृत पद | कार्य | रिक्त |
प्रधानाचार्य | 16360 | 10074 | 6286 |
उप प्रधानाचार्य | 12421 | 2220 | 10201 |
व्याख्याता | 54160 | 40964 | 13201 |
शा शि -1 | 264 | 135 | 129 |
पुस्तकालय अध्यक्ष | 42 | 1 | 41 |
वरिष्ठ अध्यापक | 77747 | 57272 | 20475 |
पुस्त अध्यक्ष द्वितीय | 1098 | 306 | 792 |
शा शिक्षक- 2 | 3508 | 22097 | 1411 |
अति. प्रशा. अधिकारी | 1419 | 292 | 1127 |
पुस्तकालय अध्यक्ष-3 | 2990 | 2008 | 982 |
पुस्तकालय तृतीय श्रेणी | 90906 | 73976 | 16903 |
शा शि तृतीय श्रेणी | 10873 | 10165 | 708 |
सहा प्रशा अ | 3678 | 1914 | 1764 |
वरी कंप्यूटर अनुदेशक | 591 | 0 | 591 |
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक | 9862 | 0 | 9862 |
वरी प्रयोगशाला सहायक | 442 | 159 | 283 |
प्रयोगशाला सहायक- 3 | 3969 | 3310 | 659 |
वरिष्ठ सहायक | 5633 | 4050 | 1583 |
कनिष्ठ सहायक | 11270 | 10094 | 1175 |
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी | 26043 | 6919 | 19124 |
जमादार | 519 | 153 | 366 |
REET Exam 2023 FAQ’s
इस परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाते हैं, Level-1 पेपर, कक्षा 1 से 5वीं के शिक्षकों के लिए जबकि level-2 पेपर, कक्षा 6 से 8 वी के शिक्षक के लिए आयोजित किया जाता है। रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को रीट पात्रता परीक्षा में सफल होना जरूरी है।
हां, रीट मुख्य परीक्षा 2023 में आयोजित होने वाले पेपर वन तथा पेपर 2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा मुख्य परीक्षा 2023 फरवरी माह में आयोजित की जाएगी, 14 दिसंबर 2022 को बोर्ड द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक लेवल 1 प्राथमिक स्तर के लिए 21000 तथा level-2 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 27000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रीट मुख्य परीक्षा के जरिए 46500 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इन पदों की संख्या को बढ़ाते हुए अब 48000 कर दिया गया है, हालांकि इस संबंध में अधिक जानकारी परीक्षा के नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात ही प्राप्त होगी।
आपके लिये अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-
REET
REET Mains Exam 2023: ‘राजस्थान मेवाड़ वंश’ से जुड़े ऐसे ऐतिहासिक सवाल जो राजस्थान रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे अभी पढ़े!
Rajasthan Mewar Dynasty For REET Mains: राजस्थान में आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट के नाम से जानते हैं, का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है। अभ्यर्थियों को अब रीट मुख्य परीक्षा का बेसब्री से इंतजार है। बता दें की रीट परीक्षा 2022 का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को किया गया था। जिसके परीक्षा परिणाम 29 सितंबर को जारी कर दिए गए। अब परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब राजस्थान में होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में लगभग 46500 पदो पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
यदि आप भी प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चार रखते हैं और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए राजस्थान के मेवाड़ वंश से संबंधित कुछ ऐसे ऐतिहासिक सवाल लेकर आए हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं । अभ्यर्थियों को अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए इन प्रश्नों का अध्ययन ध्यान पूर्वक करना चाहिए I
रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान मेवाड़ वंश से संबंधित प्रश्न—REET Mains Mewar Dynasty Important MCQ
Q1. राणा कुम्भा की हत्या हुई –
{a} कुम्भलगढ़ में
{b} नागदा में
{c} चित्तौड़गढ़ में
{d} अचलगढ़ में
Ans- a
Q2. महाराणा कुम्भा द्वारा रचित “संगीत राज” कितने भागों में विभक्त है?
{a} पाँच
{b} तीन
{c} सात
{d} नौ
Ans- a
Q3. खानवा युद्ध में सांगा के घायल होने पर नेतृत्व किसने संभाला था?
{a} झाला अज्जा
{b} झाला राव
{c} झाला सज्जा
{d} शक्ति सिंह
Ans- a
Q4. पन्ना धाय ने जिसके जीवन को बचाया था, वह था
{a} राणा सांगा
{b} रावल रतनसिंह
{c} राणा प्रताप
{d} राणा उदयसिंह
Ans- d
Q5. अकबर के चितौड़गढ पर आक्रमण (1567 68 ई.) के समय वहां का शासक कौन था?
{a} महाराणा प्रताप
{b} महाराणा उदयसिंह
{c} जयमल
{d} महाराणा अमरसिंह
Ans- b
Q6. चित्तौड़ के द्वितीय साका में किस रानी ने जौहर किया था?
{a} पदमिनी
{b} करनावती
{c} जसमती
{d} जीजा बाई
Ans- b
Q7. महाराणा प्रताप का दरबारी पंडित कौन था?
{a} रामचरण
{b} चंद्रमौलि मिश्र
{c} चंद्रधर
{d} चक्रपाणि मिश्र
Ans- d
Q8. महाराणा प्रताप का जन्म किस वर्ष में हुआ था?
{a} 9 मई 1542 को
{b} 9 मई 1540 को
{c} 9 मई 1541 को
{d} 1 मई 1540 को
Ans- b
Q9. अकबर ने महाराणा प्रताप को समझाने के लिये प्रथम संदेशवाहक के रूप में भेजा ?
{a} मानसिंह
{b} भारमल
{c} कमाल खां
{d} जलाल खां
Ans- d
Q10. मेवाड़ के महाराणा प्रताप के विरूद्ध अंतिम मुगल आक्रमण का नेतृत्व किसने किया?
{a} भगवन्त दास
{b} अब्दुल रहीम खानखाना
{c} शाहबाज खां
{d} जगन्नाथ
Ans- d
Q11. प्रताप ने 1585 में अपनी नई राजधानी कहाँ स्थापित की?
{a} चावण्ड
{b} गोगुन्दा
{c} दिबेर
{d} चितौड़
Ans- a
Q12. महाराणा प्रताप ने चावण्ड को अपनी राजधानी बनाया, जो मेवाड़ की राजधानी रहा.
{a} 1597 तक
{b} 1605 तक
{c} 1609 तक
{d} 1615 तक
Ans- d
Q13. निम्नलिखित में से कौन हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप की तरफ से युद्ध में शामिल हुआ?
{a} हकीम खां सूर
{b} मेदिनीराय
{c} महमूद लोदी
{d} हसन खां मेवाती
Ans- a
Q14. हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की रक्षा किसने की?
{a} मानसिंह
{b} झाला बीदा
{c} भामाशाह
{d} शक्तिसिंह
Ans- b
Q15. हल्दीघाटी युद्ध को बदायूंनी ने किस युद्ध की संज्ञा दी?
{a} गोगुन्दा युद्ध
{b} दिवेर युद्ध
{c} खमनौर युद्ध
{d} थर्मोपल्ली युद्ध
Ans- a
Q16. जेम्स टाड ने निम्न में से किस युद्ध को ‘मेवाड़ के इतिहास का मेरेथॉन’ कहा है?
{a} हल्दीघाटी का युद्ध
{b} कुम्भलगढ़ का युद्ध
{c} दिवेर का युद्ध
{d} गोगुन्दा का युद्ध
Ans- c
Q17. किसके शासनकाल में मुगल और मेवाड़ के महाराणा के मध्य ‘चित्तौड़ की सन्धि’ हुई?
{a} अकबर
{b} जहांगीर
{c} शाहजहां
{d} औरंगजेब
Ans- b
Q18. मेवाड़ के महाराणा राजसिंह के द्वारा किस राजकुमारी के साथ विवाह करने के कारण औरंगजेब उनसे नाराज था?
{a} रूपमती
{b} चारूमती
{c} भानुमति
{d} गुणवती
Ans- b
Q19. निम्नलिखित में से किस राजपूत शासक ने विजय कटकातु’ की उपाधि धारण की थी?
{a} महाराण सांगा
{b} महाराणा राजसिंह
{c} महाराणा कुम्भा
{d} महाराजा जसवन्तसिंह
Ans- b
Q20. 17वीं शताब्दी के ‘सिसौदिया- राठौड़ गठबंधन में, मेवाड़ का शासक कौन था ?
{a} महाराणा जगतसिंह – ।
{b} महाराणा राज सिंह – ।
{c} महाराणा अमर सिंह – ॥
{d} महाराणा संग्राम सिंह – ॥
Ans- b
Read More:-
-
Sanskrit4 years ago
Fruits Name in Sanskrit Language|| फलों के नाम संस्कृत में
-
Uncategorized2 years ago
संस्कृत में मम परिचय | Mam Parichay Sanskrit Mein Class 10th
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET January 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए गणित शिक्षण शास्त्र से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
-
Current Affairs3 years ago
India Ranking in Different Indexes 2021 pdf in Hindi
-
CTET & Teaching1 year ago
CTET 2024 Practice Set: लेव वाइगोत्सकी के सिद्धांत से हर बार पूछे जाते है ये सवाल
-
CTET & Teaching1 year ago
TET Exams 2023-24: शिक्षक बनाना चाहते है तो अभी पढ़ें पर्यावरण पेडगॉजी ये सवाल
-
Sanskrit3 years ago
Importance of Trees Essay in Sanskrit
-
Sanskrit4 years ago
Colours Name in Sanskrit Language || रंगों के नाम संस्कृत में