Connect with us

MPTET

MP Samvida Varg 3 Practice Set 1: बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र से संबंधित 15 महत्वपूर्ण सवाल

Published

on

MP Samvida Varg 3 Bal vikas MCQ: 5 मार्च से प्रारंभ होने वाली मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कुछ ही दिन शेष रह गए हैं ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा के अंतिम दिनों में अधिक से अधिक रिवीजन तथा प्रैक्टिस सेट का अभ्यास करें जिससे की परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके यदि आप इस परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। यहा पर बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए है जिसका अध्ययन आपको अवश्य करना चाहिए ।

Bal Vikas Important MCQ For MP Samvida Varg 3- बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के15 महत्वपूर्ण प्रश्न

Q1. “बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा जाता है । “यह परिभाषा दी है?

(a) मुर्रे

(b) एडलर

(c) क्रो व क्रो

(d) जे . बी . वाटसन

Ans – (c)

Q2. विकास की किस काल को अत्यधिक दबाव और तनाव का काल कहा गया है ?

(a) प्रोढ़ावस्था

(b) किशोरावस्था

(c) मध्य अवस्था

(d) वृद्ध अवस्था

Ans – (b)

Q3.स्किनर बॉक्स प्रयोग किया जाता है?

(a) चालक अधिगम के लिए

(b) शाब्दिक अधिगम के लिए

(c) प्रसूत अनुबंधन के लिए

(d) आकस्मिक अधिगम के लिए

Ans – (c)

Q4. निम्न में से कौन सा थार्नडाइक के अधिगम के प्राथमिक नियमों में शामिल नहीं है ।

(a) साहचर्य आत्मक स्थानांतरण का नियम

(b) अभ्यास का नियम

(c) प्रभाव का नियम

(d) तत्परता का नियम

Ans – (a)

Q5. अनुकूलित अनुक्रिया सिद्धांत किसके अनुकूलन पर बल देता है?

(a) तर्क

(b) व्यवहार

(c) चिंतन

(d) अभिप्रेरणा

Ans – (b)

Q6. किसी वस्तु का अपेक्षाकृत स्थाई मूल्यांकन है?

(a) अधिगम

(b) अभिप्रेरणा

(c) संवेग

(d) अभिवृत्ति

Ans – (d)

Q7. यह खुले तौर पर अवलोकित किया जाता है कि मापन की तुलना में . . . . . .शामिल होता है ।

(a) वातावरण

(b) सरकार

(c) अधिगम

(d) मूल्यांकन

Ans – (d)

Q16. भाषा शिक्षण की प्रथम कक्षा किसे माना जाता है? 

(a) पूर्व प्राथमिक कक्षा को 

(b) प्ले-वे विद्यालय को

(c) घर को

 (d) उपरोक्त सभी

Ans:- (c)

Q9. समावेशी करण की सफलता के लिए आवश्यक है?

(a) क्षमता निर्माण का अभाव

(b)अभिभावकों की भागीदारी का ना होना

(c) अलगाव

(d) संवेदनशीलता

Ans – (d)

Q10. … . . . .सम्बद्ध प्रतिक्रिया सिद्धांत में पावलॉव ने प्रयोग किया ।

(a) बंदर पर

(b) कुत्ते पर

(c) चूहे पर

(d) बिल्ली पर

Ans – (b)

Q11. निम्नलिखित में से कौन स्कूल में पहले दिन की शुरुआत के लिए सबसे कम उपयुक्त क्रियाकलाप है ?

(a) प्रश्नोत्तरी

(b) समवेत करना

(c) गृह कार्य देना

(d) शारीरिक शिक्षा

Ans – (c)

Q12. बच्चों में सीखने और सुनने के लिए अधिगम योग्य वातावरण के लिए निम्नलिखित में से कौन उपयुक्त है –

(a) शिक्षार्थियों को यह छूट देना कि क्या सीखना है और कैसे सीखना है

(b) एक लंबे समय के लिए निष्क्रिय रूप से सुनना

(c) निरंतर गृह कार्य देते रहना

(d) सीखने वाले द्वारा व्यक्तिगत कार्य करना

Ans – (a)

Q13. एक शिक्षक को स्कूल में प्रथम बार आए विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के साथ करना चाहिए –

(a) बच्चे की विशेष आवश्यकता के स्तर की जांच के लिए प्रवेश परीक्षा

(b) उसकी विशेष आवश्यकता के अनुरूप विशेष स्कूल में जाने की सलाह

(c) बच्चे की अभिभावक से सहयोगी योजना की चर्चा

(d) अन्य बच्चों से अलग करना

Ans – (c)

Q14. विकास का शिर पदाभिमुख दिशा सिद्धांत व्याख्या करता है कि विकास इस प्रकार आगे बढ़ता है –

(a) ग्रामीण से शहरी क्षेत्र की ओर

(b) भिन्न से एकीकृत कार्यों की ओर

(c) सिर से पैर की ओर

(d) सामान्य से विशिष्ट कार्य की ओर

Ans – (C)

Q15. निम्नलिखित में से कौन से सामाजिकरण के गौण वाहक हो सकते है ?

(a) परिवार और पास – पड़ोस

(b) विद्यालय और निकटतम परिवार के सदस्य

(c) विद्यालय और पास – पडोस

(d) परिवार और रिश्तेदार

Ans – (a)

Read More:-

MP Samvida Varg 3 Exam: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘पर्यावरण’ की इन प्रश्नों को एक बार जरूर पढ़ ले

MP Samvida Varg 3 Hindi Pedagogy: 5 मार्च से होने वाली संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘हिंदी पेडगॉजी’ के ऐसे प्रश्न,डालें एक नजर

यहा हमने MPTET 2022 परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ (MP Samvida Varg 3 Bal vikas MCQ) शेअर किए है जो परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here
1 Comment

1 Comment

  1. Vishnu kumar bairagi

    March 2, 2022 at 2:11 PM

    प्रशन-व्यवहारिक गणित का भाग है
    1.संख्याऔ का हिसाब लगाना
    2.जोड व बाकी करना
    3समीकरणो को हल करना
    4बैंको की कार्यप्रणाली की जांच करना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MPTET

MP Teacher Vacancy: दिवाली बाद शुरू होगी 18,527 मध्यप्रदेश के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, जाने! कितना हो सकता है कटऑफ

Published

on

By

MP TET Grade 3 Expected Cutoff 2022: मध्यप्रदेश की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) मे शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के निर्देश जारी किए गए है जिसके अंतर्गत यह प्रक्रिया दिवाली के बाद जारी कर दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग की जायेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98, इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जायेगी। बात दे कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षक भर्ती नियम 2018 मे संशोधन किए गये है, जिसके अनुसार कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को MPTET परीक्षा मे 60% अंक के वजाय 50% अंक मे ही उत्तीर्ण कर दिया जाएगा। इसके परीक्षा मे विभिन्न केटेगरी के अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसके अंतर्गत सभी वर्ग के भिन्न भिन्न कटऑफ रहेंगे, आज के इस लेख मे हम आपको मध्यप्रदेश के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मे अनुमानित कटऑफ के वारे मे बताएंगे। जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

क्या होगा ? भर्ती प्रक्रिया के लिए अनुमानित कटऑफ, यहां देखें

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह मे कराई जाएगी। भर्ती प्रक्रिया मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मार्क्स के अनुसार की जाएगी, जिसमे विभिन्न केटेगरी के अलग अलग कटऑफ रहेंगे। बता दे कि कटऑफ मार्क्स मे पास होने अभ्यर्थी को अगले चरण यानि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करना होगा।


OBC केटेगरी की बात करे तो मेल कैंडिडेट के लिए 106 और फीमैल के लिए 102 अंक का कटऑफ हो सकता है।
जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण मे पहुचने के लिए मेल 111 व फीमैल के लिए 105 अंक के कटऑफ का प्रबधान रखा गया है।


EWS वर्ग के कैंडिडेट मे कटऑफ का प्रावधान इस प्रकार है इसमे मेल के लिए 104 अंक व फीमैल 100 अंक है।
SC वर्ग मे मेल कैंडिडेट को 94 व फीमैल कैंडिडेट को 91 अंक की आवश्यकता चयन प्रक्रिया मे रहेगी।


ST वर्ग की बात करे तो, इस वर्ग के उम्मीदवारों मे मेल को 89 अंक व फीमैल उम्मीदवार को 87 अंक के कटऑफ रहेंगे।
जो भी अभ्यर्थी विकलांक के अंतर्गत आते है तो उन्हे कॉउन्सलिंग मे पास होने के लिए 85 मेल के लिए तथा 81अंक फीमैल के लिए आवश्यक है।

बता दे कि: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 को किया गया था जिसके परिणाम जारी होने के बाद, भर्ती प्रक्रिया वेरिफिकेशन और काउंसलिंग के द्वारा होगी।

Read more:

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2022: प्रदेश में 18,527 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द, शिक्षक भर्ती नियम-2018 में हुए बदलाव

Continue Reading

MPTET

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2022: प्रदेश में 18,527 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द, शिक्षक भर्ती नियम-2018 में हुए बदलाव

Published

on

By

MP PRT bharti 2022 (मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती): मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति कराई जानी है। बता दें, इस वर्ष विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती नियम-2018 में परिवर्तन किया गया है। किए गए परिवर्तन के अनुसार अनारक्षित प्रवर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण अंक को 60% से घटकर 50% कर दिया गया है। इन संशोधन के अनुसार परिणाम तैयार करने के बाद अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में नियुक्ति के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया आयोजित कराई जाएगी।

18,527 पदों पर कराई जानी है नियुक्ति

इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के कुल 18,527 प्राथमिक शिक्षक पदों (MP PRT Post) पर नियुक्ति कराई जानी है। इनमें से 7,429 पद मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षक विभाग के हैं। शेष 110,98 पद जनजातीय कार्य विभाग में रिक्त हैं। बता दें, इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग द्वारा काउन्सलिंग प्रक्रिया संयुक्त रूप से चलाई जाएगी। यह काउन्सलिंग प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ होगी।

विभाग नें ट्वीट के जरिये दी जानकारी

आपको बता दें, इन नियुक्तियों के संबंध में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया था। विभाग नें इस ट्वीट में बताया, कि प्रदेश में 18527 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति कराई जाएगी। इसके साथ ही विभाग नें ट्वीट पर इन नियुक्ति से संबन्धित एक पोस्टर भी शेयर किया है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार नें भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन नियुक्ति से संबन्धित कुछ ट्वीट किए हैं। अभ्यर्थी विभाग द्वारा किया गया ट्वीट नीचे दिख रही ब्लू लिंक के माध्यम से देख सकते हैं-

ये भी पढ़ें-

MP Samvida Varg 3 Result Declear: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें कट ऑफ मार्क तथा परीक्षा परिणाम

Continue Reading

MPTET

MP Samvida Varg 3 Result Declear: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें कट ऑफ मार्क तथा परीक्षा परिणाम

Published

on

MP Samvida Varg 3 Result Out (MPTET Exam 2022 Result): मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा MPTET यानी संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा का परिणाम सोमवार शाम 6:00 बजे जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppeb.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं। आपको बता दें कि एमपी पीईबी द्वारा यह परीक्षा 5 मार्च से 29 मार्च तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी लगभग 4 माह के इंतजार के बाद पीईबी द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.

MPTET Grad 3 Cut-Off 2022

PEB द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) ग्रेड 3 के लिए कैटिगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया गया है. जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना जरूरी है, आपको बता दें कि यह न्यूनतम अंक है जिसे हासिल करने वाले अभ्यर्थी को एमपी टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा तथा अभ्यर्थी एमपी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने का हकदार होगा. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षकों का चयन एमपी टीईटी परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर होगा.

कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम

  • एमपी टीईटी परीक्षा परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई रहे दे रहे प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा अपना रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर/ डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें
  • आपका परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा इसे डाउनलोड कर ले वह प्रिंट आउट ले लेंवें

Direct Download Link MPTET Exam (MP PEB Samvida varg 3 Result 2022)

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 EVS PEDAGOGY Set 2: दिसंबर में होने वाली CTET परीक्षा में पूछे जाएंगे, EVS पेडागोजी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Continue Reading

Trending