Connect with us

MPTET

MP Samvida Varg 3 Bal Vikas Practice Set: परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के 15 महत्वपूर्ण प्रश्न, जरूर पढ़े

Published

on

Bal Vikas Practice set For MP Samvida Shala Shikshak varg 3: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से प्रारंभ होने वाली है। जिसके लिए 11 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम ने बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए है , जो कि आगामी मध्य प्रदेश संविदा शाला शिक्षक वर्ग 3 परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है । परीक्षा में शामिल होने से पूर्व प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें I

एमपी संविदा वर्ग 3 परीक्षा में पूछे जाएंगे बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न— MP Samvida Shala Shikshak varg 3 Bal Vikas Practice set

Q1. Physical development In the child slows down by the age range of: / बच्चे में शारीरिक विकास निम्न आयु सीमा में धीमा हो जाता है:

(a) 6-9 years/6-9वर्ष

(b) 3-4 years / 3-4 वर्ष

(c) 5-6 years/5-6 वर्ष

(d) 4-5 years / 4-5 वर्ष

Ans:- (c)

Q2. Which of these could be a cause for GDD? / इनमें से कौन-सा जीडीडी के लिए एक कारण हो सकता है?

(a) Childhood infection / बचपन का संक्रमण

(b) Childhood obesity / बचपन का मोटापा

(c) Strict parenting / सख्त परवरिश

(d) Excessive intake of sugar and additives/चीनी और एडिटिव्स का अत्यधिक सेवन

Ans:- (a)

Q3. According Jean Piaget, children develop abstract logic and reasoning skill during_______./जीन पियाजे के अनुसार,________के दौरान बच्चों में अमूर्त तर्क और तर्क कौशल विकसित होते हैं।

(a) Concrete operational stage / मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(b) Formal operational stage / औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

(c) Preoperational stage / पूर्व-संक्रियात्मक अवस्था

(d) Sensorimotor stage / संवेदी प्रेरक ) सेंसरीमोटर ( अवस्था

Ans:- (b)

Q4. In which stage of psychosocial development does the child feel shame and doubt? / aquifers विकास के किस चरण में बच्चे को शर्म और संदेह महसूस होता है?

(a) Preschool / प्रीस्कूल

(b) Adolescent /किशोरावस्था

(c) School-age/31

(d) Early childhood / शुरूआती बाल्यकाल

Ans:- (a)

Q5. Maladjusted children are generally seen in / सामान्यतः कुसमायोजित बच्चे यहाँ देखे जाते हैं:

(a) Broken family / बिखरे परिवार में

(b) Rural areas / ग्रामीण क्षेत्रों में

(c) None of these / इनमें से कोई नहीं

(d) Poor family / गरीब परिवार में

Ans:- (a)

Q6. By three years, the child is able to speak_____./ तीन वर्ष तक, बच्चा,______बोलने में सक्षम होता है।

(a) Syllables / अक्षर

(b) Grammatically complete words / व्याकरणिक रूप से पूर्ण शब्द

(c) Words / शब्द

(d) Functionally complete words / कार्यात्मक रूप से पूर्ण शब्द

Ans:- (d)

Q7. What type of memory processing involves focusing on the superficial characteristics of an object? / किस प्रकार की स्मृति प्रसंस्करण में किसी वस्तु की सतही विशेषता पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है?

(a) Deep level processing / गहरा स्तर संसाधन

(b) Partial processing / आंशिक संसाधन

(c) Elaborative processing / विस्तृत संसाधन

(d) Shallow level processing / उथला स्तर संसाधन

Ans:- (d)

Q8. Through classical conditioning, a neutral stimulus becomes a/an

\चिरप्रतिष्ठित प्रानुकूलन (क्लासिकल कंडीशनिंग) के माध्यम से, एक उदासीन उद्दीपक एक_________ बन जाता है

(a) Unconditioned Response / अननुकूलित अनुक्रिया

(b) Unconditioned stimulus / अननुकूलित उद्दीपक

(c) Conditioned stimulus / प्रानुकूली उद्दीपक

(d) Conditioned Response / प्रानुकूली अनुक्रिया

Ans:- (c)

Q9. A continuous loud noise is avoided by closing the door. This is an example of________ / दरवाजे को बंद करके लगातार आने वाली तेज आवाज से बचा जाता है। यह_________ का एक उदाहरण है।

(a) Negative reinforcement / नकारात्मक पुनर्बलन

(b) Negative punishment / नकारात्मक दण्ड

(c) Positive punishment / सकारात्मक दण्ड

(d) Positive reinforcement / सकारात्मक पुनर्बलन

Ans:- (a)

Q10. Which theory integrates principles explored by chaos, network, and complexity and self-organisation theories? / कौन-सा सिद्धांत अराजकता, नेटवर्क और जटिलता एवं आत्म-संगठन सिद्धांतों द्वारा खोजे गए सिद्धांतों को एकीकृत करता है?

(a) Cognitivism / संज्ञानात्मक

(b) Connectivism / संयोजनवाद

(c) Behaviourism / व्यवहारवाद

(d) Humanism / मानवतावाद

Ans:- (b)

Q11. Law of Readiness highlights the need of_________ before learning. / तत्परता का ‘नियम, अधिगम से पूर्व______ की आवश्यकता पर प्रकाश डालता है।

(a) Experience / अनुभव

(b) Reinforcement / पुनर्बलन

(c) Practice / अभ्यास

(d) Maturation / परिपक्वता

Ans:- (d)

Q12. As a teacher, what is the best way to help students in a problematic situation? / में, समस्याग्रस्त स्थिति में छात्रों की मदद करने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

(a) By reward / इनाम देकर

(b) By punishment /दंड देकर

(c) By providing solution / समाधान प्रदान करके

(d) By giving similar type of problem to solve / हल करने के लिए इसी प्रकार की समस्या देकर

Ans:- (d)

Q13.  While Piaget gave importance to biological factors governing development, Vygotsky ascribed importance to_______ ./ पियाजे ने विकास को नियंत्रित करने वाले जैविक कारकों को महत्व दिया, जबकि वाइगोत्स्की ने इसके महत्व का कारण बताया

(a) Thinking process/चिंतन प्रक्रिया

(b) Social interaction / सामाजिक संपर्क

(c) Physical factors /भौतिक कारक

(d) Environmental factors / पर्यावरणीय कारक

Ans:- (b)

Q14.What concept of conservation focuses on the amount of a substance that exists? / सिद्धांत किसी मौजूदा पदार्थ की मात्रा पर केंद्रित है?

(a) Weight / वजन

(c) Area / क्षेत्रफल

(b) Mass/द्रव्यमान

(d) Length/लंबाई

Ans:-(c)

Q15.  Students who disturb others in a classroom are likely to have . type of learning style/ जो छात्र कक्षा में दूसरों को परेशान करते हैं उनके पास. प्रकार की सीखने की शैली होने की संभावना होती है।

(a) Kinesthetic/ गतिसंवेदी (काइनेस्थेटिक)

(b) Tactile/ स्पर्शनीय (टेक्टाइल)

(c) Auditory / श्रवण

(d) Visual / दृश्य

Ans:- (a)

ये भी पढ़े:-

MP Samvida Varg 3 Maths Pedagogy MCQ: परीक्षा हॉल में जाने से पूर्व ‘मैथ्स पेडगॉजी’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

MP Samvida Varg 3: परीक्षा से पहले ‘बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र’ के ये संभावित सवाल जरूर पढ़ें

यहा हमने MPTET 2022 परीक्षा के लिए बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (Bal Vikas Practice set For MP Samvida Shala Shikshak varg 3) के प्रश्न शेअर किए है,अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और MPTET सहित अन्य TET एग्जाम के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने, लिंक नीचे दी गई है।

Join us on Telegram Click Here (MPTET Special)
Follow us on Twitter Click Here
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MPTET

MP Teacher Vacancy: दिवाली बाद शुरू होगी 18,527 मध्यप्रदेश के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, जाने! कितना हो सकता है कटऑफ

Published

on

By

MP TET Grade 3 Expected Cutoff 2022: मध्यप्रदेश की प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) मे शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार मध्यप्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के निर्देश जारी किए गए है जिसके अंतर्गत यह प्रक्रिया दिवाली के बाद जारी कर दी जाएगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग की जायेगी।
स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98, इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जायेगी। बात दे कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षक भर्ती नियम 2018 मे संशोधन किए गये है, जिसके अनुसार कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को MPTET परीक्षा मे 60% अंक के वजाय 50% अंक मे ही उत्तीर्ण कर दिया जाएगा। इसके परीक्षा मे विभिन्न केटेगरी के अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसके अंतर्गत सभी वर्ग के भिन्न भिन्न कटऑफ रहेंगे, आज के इस लेख मे हम आपको मध्यप्रदेश के शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मे अनुमानित कटऑफ के वारे मे बताएंगे। जानने के लिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहे।

क्या होगा ? भर्ती प्रक्रिया के लिए अनुमानित कटऑफ, यहां देखें

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह मे कराई जाएगी। भर्ती प्रक्रिया मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा मे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मार्क्स के अनुसार की जाएगी, जिसमे विभिन्न केटेगरी के अलग अलग कटऑफ रहेंगे। बता दे कि कटऑफ मार्क्स मे पास होने अभ्यर्थी को अगले चरण यानि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन करना होगा।


OBC केटेगरी की बात करे तो मेल कैंडिडेट के लिए 106 और फीमैल के लिए 102 अंक का कटऑफ हो सकता है।
जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण मे पहुचने के लिए मेल 111 व फीमैल के लिए 105 अंक के कटऑफ का प्रबधान रखा गया है।


EWS वर्ग के कैंडिडेट मे कटऑफ का प्रावधान इस प्रकार है इसमे मेल के लिए 104 अंक व फीमैल 100 अंक है।
SC वर्ग मे मेल कैंडिडेट को 94 व फीमैल कैंडिडेट को 91 अंक की आवश्यकता चयन प्रक्रिया मे रहेगी।


ST वर्ग की बात करे तो, इस वर्ग के उम्मीदवारों मे मेल को 89 अंक व फीमैल उम्मीदवार को 87 अंक के कटऑफ रहेंगे।
जो भी अभ्यर्थी विकलांक के अंतर्गत आते है तो उन्हे कॉउन्सलिंग मे पास होने के लिए 85 मेल के लिए तथा 81अंक फीमैल के लिए आवश्यक है।

बता दे कि: मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा संविदा वर्ग 3 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च 2022 को किया गया था जिसके परिणाम जारी होने के बाद, भर्ती प्रक्रिया वेरिफिकेशन और काउंसलिंग के द्वारा होगी।

Read more:

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2022: प्रदेश में 18,527 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द, शिक्षक भर्ती नियम-2018 में हुए बदलाव

Continue Reading

MPTET

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2022: प्रदेश में 18,527 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती जल्द, शिक्षक भर्ती नियम-2018 में हुए बदलाव

Published

on

By

MP PRT bharti 2022 (मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती): मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के विद्यालयों में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति कराई जानी है। बता दें, इस वर्ष विभाग द्वारा शिक्षक भर्ती नियम-2018 में परिवर्तन किया गया है। किए गए परिवर्तन के अनुसार अनारक्षित प्रवर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के उत्तीर्ण अंक को 60% से घटकर 50% कर दिया गया है। इन संशोधन के अनुसार परिणाम तैयार करने के बाद अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह में नियुक्ति के लिए काउन्सलिंग प्रक्रिया आयोजित कराई जाएगी।

18,527 पदों पर कराई जानी है नियुक्ति

इस प्रक्रिया के माध्यम से राज्य के कुल 18,527 प्राथमिक शिक्षक पदों (MP PRT Post) पर नियुक्ति कराई जानी है। इनमें से 7,429 पद मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षक विभाग के हैं। शेष 110,98 पद जनजातीय कार्य विभाग में रिक्त हैं। बता दें, इन सभी पदों पर नियुक्ति के लिए मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग तथा मध्यप्रदेश जनजातीय कार्य विभाग द्वारा काउन्सलिंग प्रक्रिया संयुक्त रूप से चलाई जाएगी। यह काउन्सलिंग प्रक्रिया अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ होगी।

विभाग नें ट्वीट के जरिये दी जानकारी

आपको बता दें, इन नियुक्तियों के संबंध में मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया गया था। विभाग नें इस ट्वीट में बताया, कि प्रदेश में 18527 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति कराई जाएगी। इसके साथ ही विभाग नें ट्वीट पर इन नियुक्ति से संबन्धित एक पोस्टर भी शेयर किया है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार नें भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन नियुक्ति से संबन्धित कुछ ट्वीट किए हैं। अभ्यर्थी विभाग द्वारा किया गया ट्वीट नीचे दिख रही ब्लू लिंक के माध्यम से देख सकते हैं-

ये भी पढ़ें-

MP Samvida Varg 3 Result Declear: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें कट ऑफ मार्क तथा परीक्षा परिणाम

Continue Reading

MPTET

MP Samvida Varg 3 Result Declear: मध्य प्रदेश संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, चेक करें कट ऑफ मार्क तथा परीक्षा परिणाम

Published

on

MP Samvida Varg 3 Result Out (MPTET Exam 2022 Result): मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा MPTET यानी संविदा शिक्षक वर्ग 3 भर्ती परीक्षा का परिणाम सोमवार शाम 6:00 बजे जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppeb.gov.in पर जाकर अपने परीक्षा परिणाम की जांच कर सकते हैं। आपको बता दें कि एमपी पीईबी द्वारा यह परीक्षा 5 मार्च से 29 मार्च तक ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित की गई थी लगभग 4 माह के इंतजार के बाद पीईबी द्वारा परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है.

MPTET Grad 3 Cut-Off 2022

PEB द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MPTET) ग्रेड 3 के लिए कैटिगरी वाइज कट ऑफ निर्धारित किया गया है. जिसमें सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 60% तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 55% अंक लाना जरूरी है, आपको बता दें कि यह न्यूनतम अंक है जिसे हासिल करने वाले अभ्यर्थी को एमपी टीईटी परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा तथा अभ्यर्थी एमपी टेट सर्टिफिकेट प्राप्त करने का हकदार होगा. मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षकों का चयन एमपी टीईटी परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंकों के आधार पर होगा.

कैसे चेक करें परीक्षा परिणाम

  • एमपी टीईटी परीक्षा परिणाम जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई रहे दे रहे प्राइमरी स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2020 रिजल्ट पर क्लिक करें
  • इस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा अपना रोल नंबर/ एप्लीकेशन नंबर/ डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें
  • आपका परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा इसे डाउनलोड कर ले वह प्रिंट आउट ले लेंवें

Direct Download Link MPTET Exam (MP PEB Samvida varg 3 Result 2022)

ये भी पढ़ें-

CTET 2022 EVS PEDAGOGY Set 2: दिसंबर में होने वाली CTET परीक्षा में पूछे जाएंगे, EVS पेडागोजी से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी पढ़े

Continue Reading

Trending